सूचना

कृपया ध्यान रखें कि ग्राहक सहायता टीम, डिसप्ले के लिए सेट की गई आपकी मौजूदा भाषा में समस्या हल करने से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध नहीं कराती. सहायता टीम के स्टाफ़ से संपर्क करने के लिए, कृपया अंग्रेज़ी या कोई ऐसी भाषा (स्पैनिश, पॉर्चगीज़ या जैपनीज़) पर स्विच करें जिसमें समस्या हल करने से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं. 

एक साथ कई बदलाव करने की सुविधा की मदद से बदलाव करना

एक साथ कई बदलाव करने की सुविधा की मदद से, अलग-अलग खातों और विज्ञापन प्लैटफ़ॉर्म में एक साथ कई बदलाव किए जा सकते हैं. चुने गए समय और फ़्रीक्वेंसी पर, एक साथ कई बदलाव अपने-आप लागू होने के लिए, एक साथ कई बदलाव करने की सुविधा की मदद से अपने-आप लागू होने वाला नियम भी बनाया जा सकता है.

फ़िलहाल, Search Ads 360 के नए वर्शन में, नीचे दी गई इकाइयों में एक साथ कई बदलाव किए जा सकते हैं:

  • कैंपेन
  • विज्ञापन ग्रुप
  • विज्ञापन
  • प्रॉडक्ट के ग्रुप
  • कीवर्ड
  • नेगेटिव कीवर्ड
  • खोज के लिए इस्तेमाल हुए शब्द
  • Devices
  • कस्टम डाइमेंशन
अहम जानकारी: Search Ads 360 के नए वर्शन में, बड़े किए गए मौजूदा टेक्स्ट विज्ञापनों में एक साथ कई बदलाव किए जा सकते हैं. हालांकि, अब बड़े किए गए नए टेक्स्ट विज्ञापन नहीं बनाए जा सकेंगे. बड़े किए गए टेक्स्ट विज्ञापनों से जुड़े इस बदलाव के बारे में ज़्यादा जानें.

निर्देश

  1. अपने नए Search Ads 360 खाते में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद पेज मेन्यू में कैंपेन, विज्ञापन ग्रुप, विज्ञापन, प्रॉडक्ट के ग्रुप या कीवर्ड पर क्लिक करके, उससे जुड़े पेज पर जाएं.
  3. हर आइटम के बगल में मौजूद बॉक्स पर सही का निशान लगाकर कई आइटम चुनें. इसके बाद, बदलाव करें पर क्लिक करें. चुने गए अलग-अलग आइटम में बिड, बजट या मैच टाइप जैसे एट्रिब्यूट में बदलाव किया जा सकता है.
  4. (ज़रूरी नहीं) बदलाव लागू करने से पहले उनकी समीक्षा करने के लिए, झलक देखें पर क्लिक करें.

ध्यान रखें

कुछ मामलों में (खास तौर पर, जब आपने परफ़ॉर्मेंस मेट्रिक के मुताबिक अपने आइटम फ़िल्टर किए हों) ऐसा हो सकता है कि चुने गए आइटम की संख्या, उन आइटम की संख्या से एग्ज़ैक्ट मैच न करे जो आपको एक साथ कई बदलाव की पुष्टि के मैसेज में दिखती है. इसकी वजह यह है कि आपका चुना गया डेटा तुरंत बदल सकता है. ऐसा भी हो सकता है कि बदलाव करते समय डेटा बदल गया हो.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15070205063056903586
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5055977
false
false