क्या Search Network में दिखने वाले आपके कुछ विज्ञापन, सुबह के समय बेहतर परफ़ॉर्म करते हैं, जबकि बाकी दोपहर के बाद ज़्यादा कन्वर्ज़न देते हैं? क्या आपके विज्ञापन हर दिन ज़्यादा ट्रैफ़िक वाले समय से पहले मोबाइल डिवाइस पर बेहतर परफ़ॉर्म करते हैं या शाम को टीवी पर दिखाए जाने के बाद?
अगर डेटा, विज्ञापन प्लैटफ़ॉर्म से मिलता है, तो Search Ads 360 के नए वर्शन में हर घंटे जनरेट होने वाले चार्ट और रिपोर्ट का इस्तेमाल करें. इससे आपको समय के हिसाब से संवेदनशील रुझानों और व्यवहार के बारे में जानने में मदद मिलेगी.
इसके बाद, दिन के अलग-अलग समय पर बिड अडजस्ट करने के लिए, अपने-आप लागू होने वाले नियमों का इस्तेमाल करें.
हर घंटे और दिन के घंटे के विकल्प कहां मिलेंगे
- आपको हर घंटे जनरेट होने वाली रिपोर्ट, सब-मैनेजर और क्लाइंट खाता, दोनों के लेवल पर मिलेंगी. इसके लिए, रिपोर्ट आइकॉन > पहले से तैयार रिपोर्ट > समय > दिन के घंटे विकल्प पर जाएं. हालांकि, ये रिपोर्ट सिर्फ़ ऐसे विज्ञापन प्लैटफ़ॉर्म के लिए होती हैं जो हर घंटे का डेटा उपलब्ध कराते हैं.
- रिपोर्ट के दाएं पैनल पर, … ज़्यादा मेन्यू विकल्प पर जाएं. इसके बाद, 'काम नहीं करता है' दिखाएं को बंद पर सेट करके, सिर्फ़ ऐसी मेट्रिक देखें जिनका हर घंटे का डेटा आपकी रिपोर्ट में जोड़ने के लिए उपलब्ध होता है. चार्ट में जोड़ी जा सकने वाली मेट्रिक देखने के लिए, टेबल के ऊपर मौजूद कॉलम आइकॉन पर क्लिक करें.
- आपको काम के पेजों पर खाते, कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप की टेबल के ऊपर, हर घंटे ADJUST विकल्प वाले चार्ट दिखेंगे. इसके लिए ज़रूरी है कि विज्ञापन प्लैटफ़ॉर्म उन्हें दिखाता हो.
अलग-अलग विज्ञापन प्लैटफ़ॉर्म से मिलने वाले हर घंटे के डेटा की उपलब्धता
हर घंटे का डेटा, Yahoo! Gemini के अलावा खोज के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले सभी विज्ञापन प्लैटफ़ॉर्म में उपलब्ध होता है. यह मैनेजर, सब-मैनेजर, और क्लाइंट खाते के लेवल पर उपलब्ध होता है.
यहां दी गई टेबल में, खास विज्ञापन प्लैटफ़ॉर्म पर लागू होने वाली सभी पाबंदियों के बारे में बताया गया है:
विज्ञापन प्लैटफ़ॉर्म |
पाबंदियां |
Google Ads |
इसमें हर घंटे के डेटा पर कोई ऐसी पाबंदी नहीं है जिसके बारे में जानकारी है. हालांकि, खातों में जनवरी 2007 से पहले का, हर घंटे का डेटा उपलब्ध नहीं है. |
Microsoft Ads |
इसमें विज्ञापन ग्रुप, कैंपेन, और खाते की टेबल में हर घंटे का डेटा उपलब्ध होता है. यह 180 दिनों तक उपलब्ध रहता है. |
Baidu |
इसमें हर घंटे का डेटा, कैंपेन और खाते की टेबल में उपलब्ध होता है. हालांकि, यह विज्ञापन ग्रुप की टेबल में उपलब्ध नहीं होता है. यह 30 दिनों तक उपलब्ध रहता है. |
Yahoo! JAPAN Ads |
इसमें विज्ञापन ग्रुप, कैंपेन, और खाते की टेबल में हर घंटे का डेटा उपलब्ध होता है. यह एक साल तक उपलब्ध रहता है. |
अन्य सभी विज्ञापन प्लैटफ़ॉर्म |
इनमें हर घंटे का डेटा उपलब्ध नहीं होता है. |
हर घंटे का पुराना डेटा उपलब्ध होने की स्थितियां
हर घंटे जनरेट होने वाले चार्ट और रिपोर्ट इन स्थितियों में उपलब्ध होती हैं:
- इनके दायरे में कम से कम Google Ads, Baidu या Microsoft Account के एक कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप का डेटा शामिल हो.
- आपको किसी खाते, कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप की टेबल दिख रही हो
अगर टेबल किसी विज्ञापन ग्रुप की टेबल है और सिर्फ़ Baidu दायरे में है, तब भी हर घंटे जनरेट होने वाली रिपोर्ट और चार्ट उपलब्ध नहीं होंगे. - तारीख की सीमा में सिर्फ़ पिछले 80 दिनों को शामिल किया जाता है.
-
तारीख की सीमा में ज़्यादा से ज़्यादा 31 दिन तक शामिल किए जाते हैं. इससे चार्ट में, कई डेटा पॉइंट बनने से रुक जाते हैं.
अगर चार्ट के डेटा रेंज में आपकी सिर्फ़ एक तारीख है, तो सिर्फ़ हर घंटे का डेटा ही दिखाया जा सकता है. दायरे या मेट्रिक के लिए हर घंटे का विकल्प उपलब्ध न होने पर, दिन का विकल्प चुना जाता है. साथ ही, एक डेटा पॉइंट दिखाया जाता है. - हर घंटे जनरेट होने वाले चार्ट के लिए, अगर आपके डेटा में इस्तेमाल किए जा सकने वाले और इस्तेमाल नहीं किए जा सकने वाले आइटम शामिल हैं, तब भी चेतावनी के साथ चार्ट दिखता है. इस चेतावनी में बताया जाता है कि शायद कुछ डेटा मौजूद न हो.
हर घंटे जनरेट होने वाली रिपोर्ट और चार्ट में मौजूद कन्वर्ज़न जैसी मेट्रिक
हर घंटे का डेटा, सिर्फ़ इस ट्रैकिंग सिस्टम से रिकॉर्ड किए गए कन्वर्ज़न के लिए उपलब्ध होता है:
- ऑनलाइन और ऑफ़लाइन, दोनों तरह की Floodlight गतिविधियां.
हर घंटे जनरेट होने वाली रिपोर्ट, सिर्फ़ कुछ ही तरह के Google Ads कन्वर्ज़न के लिए उपलब्ध होती है.