पाबंंदियों का पालन करना

Google को अमेरिका के ट्रेज़री डिपार्टमेंट के ऑफ़िस ऑफ़ फ़ॉरेन एसेट्स कंट्रोल (ओएफ़एसी), अमेरिका के कॉमर्स विभाग के ब्यूरो ऑफ़ इंडस्ट्री ऐंड सिक्योरिटी की पाबंदियों और एक्सपोर्ट कंट्रोल से जुड़े नियमों के साथ-साथ पाबंदी संंबंधी अन्य दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा. इस वजह से Google प्रकाशक के प्रॉडक्ट, इन देशों या इलाकों के प्रकाशकों के लिए उपलब्ध नहीं हैं:

  • क्रीमिया
  • क्यूबा
  • तथाकथित दोनेस्क पीपल्स रिपब्लिक (डीएनआर) और लुहांस्क पीपल्स रिपब्लिक (एलएनआर) 
  • ईरान
  • उत्तर कोरिया
  • सीरिया

Google प्रकाशक के प्रॉडक्ट का इस्तेमाल, ऊपर बताए गए पाबंदी वाले देशों या इलाकों में मौजूद किसी पक्ष या उससे जुड़ी किसी एजेंसी के लिए नहीं किया जा सकता. 

इसके अलावा, Google प्रकाशक के प्रॉडक्ट ऐसी इकाइयों या लोगों के लिए उपलब्ध नहीं हैं जिन पर कारोबार से जुड़ी पाबंदियों और एक्सपोर्ट से जुड़े कानूनों के पालन के तहत रोक लगी हो. Google प्रकाशक के प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करने की अनुमति पाबंदी वाली इकाइयों या ऐसे लोगों को नहीं है जो पाबंदी वाली इकाइयों के मालिक हैं. साथ ही, ऐसे लोगों को भी इसकी अनुमति नहीं है जो पाबंदी वाली इकाइयों के लिए काम करते हैं या किसी तरह से उनसे जुड़े हैं. 

प्रकाशकों को लागू पाबंदियों और एक्सपोर्ट कानूनों का पालन भी करना होगा, जिनमें ओएफ़एसी से जुड़ी पाबंदियां भी शामिल हैं. साथ ही, प्रकाशकों को इस बात की सहमति भी देनी होगी कि वे ऐसा कोई काम नहीं करेंगे जिससे Google के नियमों का उल्लंघन हो. प्रतिबंधित इकाइयों या लोगों या फिर उनसे जुड़ी एजेंसियों के लिए, Google पब्लिशर प्रॉडक्ट का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. ऐसी इकाइयों या लोगों या फिर उनसे जुड़ी एजेंसियों के लिए, Google पब्लिशर प्रॉडक्ट का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता जो पाबंदी वाले देशों या क्षेत्रों में मौजूद हैं.

इस नीति को समझने के लिए सलाह 

Sanctions compliance | Google Publisher Policies

हाल ही में जोड़े गए इलाके

अगर आपका ठिकाना ऐसे इलाके में है जहां हाल ही में ओएफ़एसी की पाबंदियां लगाई गई हैं, तो आपका खाता निलंबित कर दिया जाएगा.

इसके लिए अलग से कोई समय नहीं दिया जाएगा और इस नियम का कोई अपवाद नहीं है. अगर आपको लगता है कि आपका खाता निलंबित नहीं किया जाना चाहिए था, तो कृपया इस फ़ॉर्म का इस्तेमाल करके एक अपील का अनुरोध करें.

पाबंदी वाले इलाकों में खाता ऐक्सेस करना

अगर आपका खाता ऐसे देशों या इलाकों में नहीं है जहां पाबंदियां लगाई गई हैं, तो भी आप पर असर पड़ सकता है. अगर आप ऐसे इलाके या देश में मौजूद है जहां पाबंदियां लगाई गई हैं, तो आपके लिए प्रकाशक के खाते में साइन इन करना संभव नहीं होगा. हालांकि, आपके पास Google पब्लिशर प्रॉडक्ट के सहायता केंद्र और AdMob की उन सभी वेबसाइटों को ऐक्सेस करने की सुविधा होगी जिनके लिए साइन इन करने की ज़रूरत नहीं होती है.

मौजूदा खातों में बाकी बचे पैसे

जिन पब्लिशर पर असर पड़ा है उन्हें बाकी बचे पैसे में से सिर्फ़ उतना पेमेंट किया जाएगा जितने की कानूनी अनुमति है. उदाहरण के लिए, अमेरिका के कानून के तहत, क्रीमिया में, 1 फ़रवरी, 2015 के बाद कोई पेमेंट प्रोसेस नहीं किया जाएगा.

 

ग्लॉसरी में नीति से जुड़े आम तौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले शब्दों और उनके मतलब के बारे में ज़्यादा जानें. 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5032742433996341547
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false