Better Ads Standards

आप ये नहीं कर सकते:

  • Google की ओर से दिखाए जाने वाले विज्ञापनों को ऐसी स्क्रीन पर दिखाना जो Better Ads Standards के मुताबिक न हों. किस तरह के विज्ञापन अनुभवों को अनुमति नहीं है, इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए, कृपया Coalition for Better Ads वेबसाइट पर जाएं.

इस नीति को समझने के लिए सलाह

Better Ads Standards | Google Publisher Policies

Better Ads Standards, Coalition की ओर से उपयोगकर्ताओं पर की गई रिसर्च पर आधारित हैं. इसमें बताया गया है कि किस तरह के विज्ञापन फ़ॉर्मैट और विज्ञापन अनुभव से उपभोक्ताओं को सबसे ज़्यादा परेशानी महसूस होती है. Coalition ने अब तक 66,000 से ज़्यादा उपभोक्ताओं पर रिसर्च की है. दुनिया भर में ऑनलाइन विज्ञापन पर होने वाले खर्च में इन उपभोक्ताओं की हिस्सेदारी 70% है. 

स्टैंडर्ड लागू करने वाले प्रकाशकों और विज्ञापन देने वालों, दोनों के लिए कई फ़ायदे हैं:

  • अगर प्रकाशक पहले से ही बेहतर नेटवर्क के स्टैंडर्ड फ़ायदों का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो इसकी वजह से विज्ञापन पर खर्च करने का अनुभव अच्छा हो सकता है और/या विज्ञापन रोकने वालों के लिए उपयोगकर्ता की मांग कम हो सकती है.
  • अगर प्रकाशक स्टैंडर्ड का पालन करने के लिए खराब अनुभव हटाते हैं, तो उनकी साइटों पर उपयोगकर्ताओं को बेहतर अनुभव मिलेगा. इससे यूज़र ऐक्टिविटी और ब्रैंड इमेज को बढ़ावा मिल सकता है.
  • जो विज्ञापन देने वाले इन्वेंट्री खरीदते हैं और स्टैंडर्ड का पालन करने वाले क्रिएटिव बनाते हैं वे उपयोगकर्ताओं तक ज़्यादा सही और दिलचस्प तरीके से पहुंचेंगे. साथ ही, वे कुल मिलाकर एक बेहतर अनुभव देंगे. 
Coalition for Better Ads की वेबसाइट — www.betterads.org पर जाकर, रिसर्च के बारे में ज़्यादा जानें. साथ ही, स्टैंडर्ड को लागू करने का तरीका और इस समस्या से निपटने के लिए इंडस्ट्री में हो रहे बदलावों के बारे में जानें.

मोबाइल पर ऐसी दिखेगी

डेस्कटॉप पर ऐसी दिखेगी

 

 

ग्लॉसरी में नीति से जुड़े आम तौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले शब्दों और उनके मतलब के बारे में ज़्यादा जानें. 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14404845809070880609
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false