मैलवेयर या अनचाहा सॉफ़्टवेयर

आपको ऐसा नहीं करना चाहिए:

  • Google की ओर से दिखाए जाने वाले विज्ञापनों को ऐसी स्क्रीन पर दिखाना जिनमें नुकसान पहुंचाने वाला सॉफ़्टवेयर या ऐसा "मैलवेयर" हो, जो कंप्यूटर, डिवाइस या नेटवर्क को नुकसान पहुंचा सकते हैं या उन्हें बिना अनुमति के ऐक्सेस कर सकते हैं.

    उदाहरण: कंप्यूटर वायरस, रैंसमवेयर, वर्म, ट्रोजन हॉर्स, रूटकिट, कीलॉगर, डायलर, स्पायवेयर, धोखाधड़ी के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला नकली सुरक्षा सॉफ़्टवेयर, और धोखा देने वाले दूसरे प्रोग्राम या ऐप्लिकेशन

  • अनचाहे सॉफ़्टवेयर से जुड़ी Google की नीति का उल्लंघन करने वाली स्क्रीन पर, Google की ओर से दिखाए जाने वाले विज्ञापनों को दिखाना.

    उदाहरण: सॉफ़्टवेयर के काम करने के तरीके या उसे इंस्टॉल करने से पड़ने वाले असर के बारे में साफ़ तौर पर पूरी जानकारी न देना; सेवा की शर्तें या असली उपयोगकर्ता लाइसेंस देने के लिए कानूनी समझौता शामिल न करना; उपयोगकर्ता की जानकारी के बिना सॉफ़्टवेयर या ऐप्लिकेशन शामिल करना; उपयोगकर्ता की सहमति के बिना सिस्टम में बदलाव करना; उपयोगकर्ताओं के लिए सॉफ़्टवेयर को बंद करना या अनइंस्टॉल की प्रोसेस को मुश्किल बनाना; Google सेवाओं या उत्पादों को इस्तेमाल करते समय, आम तौर पर मौजूद Google API को सही तरीके से इस्तेमाल न करना

इस नीति को समझने के लिए सलाह

Malicious or unwanted software | Google Publisher Policies

नीचे दी गई इमेज में दिखाया गया है कि किस तरह का कॉन्टेंट, मैलवेयर या अनचाहा सॉफ़्टवेयर हो सकता है.

ग्लॉसरी में नीति से जुड़े आम तौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले शब्दों और उनके मतलब के बारे में ज़्यादा जानें. 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13200632497738087958
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false