अमेरिका में टैक्स की जानकारी सबमिट करना
अहम जानकारी: Google, टैक्स से जुड़ी समस्याओं के बारे में सलाह नहीं दे सकता. टैक्स से जुड़े सवालों के जवाब पाने के लिए, अपने टैक्स सलाहकार से संपर्क करें.
आपकी जगह की जानकारी के आधार पर, Google आपसे टैक्स की जानकारी मांग सकता है. Google पेमेंट्स सेंटर से, टैक्स की जानकारी सबमिट की जा सकती है. सभी व्यक्ति टैक्स की जानकारी देने के दायरे में नहीं आते.
टैक्स की जानकारी देना
- Google पेमेंट्स सेंटर में साइन इन करें.
- "सेटिंग" में जाकर, "अमेरिका में टैक्स की जानकारी" वाले विकल्प के बगल में, बदलाव करें पर क्लिक करें.
- टैक्स की जानकारी को मैनेज करें टैक्स की जानकारी जोड़ें पर क्लिक करें.
टैक्स की पूरी जानकारी देखने के लिए भी, इन ही निर्देशों का पालन करें.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
टैक्स फ़ॉर्म सबमिट करना
मुझे यह फ़ॉर्म भरने के लिए क्यों कहा जा रहा है?
आपसे यह फ़ॉर्म भरने के लिए इसलिए कहा जा रहा है, ताकि Google, अमेरिका ("यूएस") के इंटरनल रेवेन्यू कोड के सेक्शन 1441 (चैप्टर 3) और 3406 के तहत अपनी जवाबदेही को पूरा कर सके.
अगर आने वाले समय में आपको किए जाने वाले पेमेंट से टैक्स के तौर पर पैसे काटे जाने हैं, तो इस फ़ॉर्म से उस टैक्स की सही दर मालूम करने में मदद मिलती है.
इंटरनल रेवेन्यू सर्विस ("आईआरएस") की शर्तों के मुताबिक यह ज़रूरी है कि Google, अमेरिका से बाहर के पार्टनर और वेंडर, दोनों के टैक्स फ़ॉर्म अपडेट करे. ऐसा इन स्थितियों में जो भी पहले हो, उसके हिसाब से किया जाना चाहिए:
- (1) हर तीन साल में या
- (2) परिस्थितियों में बदलाव होने पर, अगर उससे फ़ॉर्म की वैधता पर असर पड़ता है.
Google, आईआरएस के इन नियमों के हिसाब से, उन लोगों के नाम की सूची अपडेट कर रहा है जिन्हें वह पेमेंट करता है.
यह फ़ॉर्म नहीं भरने पर क्या होगा?
मुझे कैसे पता चलेगा कि किस टैक्स फ़ॉर्म को भरना है?
आपके जवाबों के आधार पर, आपके लिए सही टैक्स फ़ॉर्म अपने-आप जनरेट होता है. अगर आपका कोई सवाल है, तो अपने टैक्स सलाहकार से संपर्क करें.
- अमेरिकी नागरिकों, कंपनियों, पार्टनर वगैरह के लिए, फ़ॉर्म W-9 भरना ज़रूरी है.
- आम तौर पर, दूसरे देशों या इलाकों के ऐसे नागरिकों के लिए फ़ॉर्म W-8BEN और इकाइयों के लिए फ़ॉर्म W-8BEN-E भरना ज़रूरी है जिनकी कमाई का सोर्स अमेरिका में मौजूद है. इन फ़ॉर्म का इस्तेमाल, समझौते से होने वाले फ़ायदे पर दावा करने के लिए किया जा सकता है. दूसरे शब्दों में, इससे व्यक्तियों और इकाइयों के टैक्स के लिए कम पैसे रोके जाएंगे.
- W-8ECI फ़ॉर्म का इस्तेमाल, वे लोग करते हैं जो अमेरिका के किसी व्यापार या कारोबार से सीधे तौर पर कमाई कर रहे हों. पेमेंट पाने वाले ऐसे सभी लोगों के पास अमेरिका का टीआईएन होना ज़रूरी है जिन्हें W-8ECI फ़ॉर्म भरना है.
- अमेरिका से बाहर के कुछ इंटरमीडियरी, पार्टनरशिप फ़र्म, और फ़्लो-थ्रू इकाइयों के लिए, W-8IMY फ़ॉर्म भरना ज़रूरी है. अगर आपने यह फ़ॉर्म भरा है, तो इसके साथ Google आपसे अन्य दस्तावेज़ भी मांग सकता है. उदाहरण के लिए, वित्तीय ब्यौरा.
- W-8EXP फ़ॉर्म का इस्तेमाल, ऐसी इकाइयां करती हैं जो यह चाहती हैं कि उन्हें फ़ायदा पाने वाला गैर-अमेरिकी मालिक माना जाए और उनसे टैक्स, कम दर पर लिया जाए. ऐसा सिर्फ़ अमेरिका से बाहर के केंद्रीय बैंक, अंतरराष्ट्रीय संगठन, टैक्स में छूट पाने वाले अमेरिका से बाहर के संगठन, अमेरिका से बाहर के विदेशी निजी संस्थान या अमेरिका के अधिकार क्षेत्र में आने वाली सरकार ही कर सकती है.
इस प्रोसेस को पूरा करते समय, मुझे किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
प्रोसेस पूरी करते समय, नीचे दी गई ज़रूरी बातों का ध्यान रखें:
- अपने स्थायी पते के तौर पर पीओ बॉक्स का पता या “केयर ऑफ़ पता” इस्तेमाल न करें: यह देखा गया है कि कुछ लोग और कारोबार, अपने स्थायी पते के तौर पर पोस्ट ऑफ़िस बॉक्स का पता या “केयर ऑफ़ पता” देते हैं. अगर पीओ बॉक्स, केयर ऑफ़ या कॉर्पोरेट के लिए सेवा देने वाली किसी कंपनी (जैसे कि कानूनी फ़र्म या ट्रस्ट कंपनी) का पता ही आपका स्थायी पता है, तो आपको इनकॉर्पोरेशन के लेख या दूसरे ज़रूरी दस्तावेज़ों की कॉपी अपलोड करनी पड़ सकती है. इससे साबित किया जा सकेगा कि यह आपका रजिस्टर किया गया लीगल पता है.
- पहचान की पुष्टि करना: आपको इन मामलों में, पहचान की पुष्टि करनी पड़ सकती है:
- टीआईएन नहीं डाला गया है या वह नौ अंकों का नहीं है
- आपने जो टीआईएन डाला है वह फ़िलहाल जारी ही नहीं किया गया है
- आपने जो टीआईएन और नाम डाला है वह आईआरएस रिकॉर्ड में दर्ज जानकारी से मेल नहीं खाता
- टीआईएन के मिलान का जो अनुरोध किया गया है वह गलत है
- अमेरिका का पता होने पर अन्य जानकारी देने की ज़रूरत होती है: अगर आपने यह दावा किया है कि आपके पास अमेरिका की नागरिकता नहीं है, लेकिन आपका स्थायी पता या डाक पता अमेरिका का है, तो आपको इस बात की पुष्टि करने के लिए अन्य जानकारी देनी होगी कि आप अमेरिकी नागरिक नहीं हैं.
- फ़ायदों पर लागू होने वाली शर्तें (सिर्फ़ इकाइयों के लिए): टैक्स समझौते के तहत मिलने वाले फ़ायदों पर दावा करने वाली इकाइयों को इस बात की पुष्टि करनी होगी कि वे उस टैक्स समझौते के तहत मिलने वाले फ़ायदे पाने की ज़रूरी शर्तें पूरी करती हैं. आपको टैक्स समझौते के फ़ायदे मिल सकते हैं या नहीं, यह जानने के लिए वह टैक्स समझौता देखें जो आप पर लागू होता है या किसी पेशेवर टैक्स सलाहकार से संपर्क करें.
क्या अपने टैबलेट या स्मार्टफ़ोन पर यह प्रोसेस पूरी की जा सकती है?
फ़ॉर्म भरते समय, किसी सवाल का जवाब पाने के लिए मुझे किससे संपर्क करना चाहिए?
अगर मेरे पास इस फ़ॉर्म को भरने का अधिकार नहीं है, तो मुझे क्या करना चाहिए?
व्यक्तिगत और गैर-व्यक्तिगत खाते में क्या फ़र्क़ है?
व्यक्तिगत खाते का मालिक और उसे चलाने वाला, कोई एक ही व्यक्ति होता है. किसी कानूनी संगठन के पास ऐसे खाते का मालिकाना हक नहीं होता. मालिक के नाम पर ही टैक्स फ़ाइल किया जाता है. वही इसे निजी टैक्स रिटर्न के तौर पर चुकाता है.
गैर-व्यक्तिगत या इकाई खाता एक कारोबारी खाता होता है, जो टैक्स से जुड़े मामलों की वजह से खाता मालिक के निजी खाते से अलग होता है.
टैक्स भरने के लिए कौनसी जानकारी देना ज़रूरी है?
कानूनी नाम
अपना नाम ठीक वैसा ही डालें जैसा कानूनी दस्तावेज़ों में है.
- अगर कमाई की जानकारी व्यक्तिगत तौर पर दी जा रही है, तो: नाम के लिए दिए गए फ़ील्ड में अपना कानूनी नाम डालें. आपको अनुवाद किया हुआ वह नाम देना पड़ सकता है जो आपके कानूनी दस्तावेज़ों में लिखा है. उदाहरण के तौर पर, पासपोर्ट पर लिखा आपका नाम.
- अगर आपको अपने किसी कारोबार का नाम फ़ॉर्म में जोड़ना है, तो उसे डीबीए फ़ील्ड में डालें. अगर आपकी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल, किसी कारोबार के नाम पर है, तो कृपया डीबीए फ़ील्ड में कारोबार का नाम डालें.
- अगर आपको कमाई की जानकारी इकाई के तौर पर देनी है: नाम वाले फ़ील्ड में अपनी इकाई का नाम डालें. अगर आपकी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल, किसी एक व्यक्ति के नाम पर है, तो कृपया डीबीए फ़ील्ड में उस व्यक्ति का नाम डालें.
कानूनी दस्तावेज़ों में मौजूद आपके नाम की पुष्टि करने के लिए, कुछ अन्य दस्तावेज़ मांगे जा सकते हैं. पेमेंट्स प्रोफ़ाइल अपडेट करने के लिए, इन निर्देशों का पालन करें.
डीबीए नाम
डीबीए नाम, कंपनी का ऐसा नाम होता है जो मालिक के नाम से अलग होता है. इसके लिए, किसी व्यक्ति का कानूनी नाम भी दिया जा सकता है, यह इस पर निर्भर करता है कि किस तरह का फ़ॉर्म सबमिट किया जा रहा है.
जुड़ी हुई इकाई
जुड़ी हुई इकाई, ऐसी कारोबारी इकाई है जिसका सिर्फ़ एक मालिक होता है. यह अमेरिका के टैक्स कानूनों के तहत कोई कॉर्पोरेशन नहीं होती. साथ ही, अमेरिका के फ़ेडरल इनकम टैक्स कानूनों के मुताबिक, इसे मालिक से अलग इकाई नहीं माना जाता. आईआरएस (अमेरिका की टैक्स अथॉरिटी) की वेबसाइट पर जाकर, जुड़ी हुई इकाइयों के बारे में ज़्यादा जानें.टैक्स आइडेंटिफ़िकेशन नंबर (टीआईएन) क्या है?
टैक्सपेयर आइडेंटिफ़िकेशन नंबर (टीआईएन) एक टैक्स प्रोसेसिंग नंबर है, जो अमेरिका की टैक्स अथॉरिटी, आईआरएस के मुताबिक, सभी अमेरिकी टैक्स फ़ॉर्म के लिए ज़रूरी होता है. अमेरिका के अलावा दूसरे देशों या इलाकों के नागरिकों को, व्यक्तिगत टीआईएन (आईटीआईएन) देना पड़ सकता है. किसी टैक्स समझौते का फ़ायदा पाने का दावा करने पर, आपको दूसरे देश का टीआईएन या अमेरिका का टीआईएन देना होगा. टीआईएन के बारे में ज़्यादा जानकारी पाने के लिए, आईआरएस की वेबसाइट पर जाएं.
ध्यान दें कि Google, आईआरएस की वेबसाइट के पेजों का न तो रखरखाव करता है और न ही उनकी समीक्षा करता है. Google इस बात की भी पुष्टि नहीं कर सकता कि इन पेजों में दी गई जानकारी कितनी सटीक है. अगर आपको इस बारे में कुछ और सवाल पूछने हैं, तो किसी पेशेवर टैक्स सलाहकार से संपर्क करें.
मान्य टैक्स आइडेंटिफ़िकेशन नंबर कौनसे हैं, इस बारे में पता करने के लिए कृपया अपने स्थानीय टैक्स अधिकारी की मदद लें या पेशेवर टैक्स सलाहकार से संपर्क करें. Google, टैक्स के बारे में सलाह नहीं दे सकता.
दूसरे देशों के टीआईएन के उदाहरण (इस सूची में सभी देशों के टीआईएन नहीं हैं):
- भारत: परमानेंट अकाउंट नंबर (पैन).
- इंडोनेशिया: नोमोर पोकोक वाजिब पजाक (एनपीडब्ल्यूपी).
- जापान: इंडिविज़ुअल नंबर (दूसरा नाम "माय नंबर").
- रूस: टैक्सपेयर पर्सनल आइडेंटिफ़िकेशन नंबर. इसे आईएनएन नाम से जाना जाता है.
- यूनाइटेड किंगडम: यूनीक टैक्सपेयर रेफ़रंस (यूटीआर), नैशनल इंश्योरेंस नंबर (एनआईएनओ).
मुझे अमेरिका या दूसरे देश/इलाके का टैक्स आईडी नंबर कब देना होगा?
आम तौर पर, दूसरे देश या इलाकों के नागरिकों को पेमेंट करने के लिए, आपके पास अमेरिका या दूसरे देश/इलाके का टैक्सपेयर आइडेंटिफ़िकेशन नंबर (टीआईएन) होना ज़रूरी है. इससे दूसरे देश के वे नागरिक अपने देश या इलाके और अमेरिका के बीच हुए इनकम टैक्स समझौते के तहत मिलने वाले फ़ायदों पर दावा कर सकते हैं.
फ़ॉर्म W-9 भरने के लिए, पेमेंट पाने वाले अमेरिका के सभी नागरिकों के पास टैक्सपेयर आइडेंटिफ़िकेशन नंबर (टीआईएन) होना ज़रूरी है.
मेरे देश और अमेरिका के बीच इनकम टैक्स समझौता है. टैक्स समझौते के फ़ायदे पाने के लिए, मुझे क्या करना होगा?
अगर आपके देश और अमेरिका के बीच इनकम टैक्स समझौता है, तो टैक्स फ़ॉर्म सबमिट करने के दौरान, AdSense का टैक्स टूल इस समझौते के तहत मिलने वाले फ़ायदों को लागू कर देगा.
क्या आपको यह जानना है कि आपके देश या इलाके का अमेरिका के साथ टैक्स समझौता है या नहीं? आईआरएस की वेबसाइट देखें. यह आईआरएस की वेबसाइट है. Google इसका रखरखाव या समीक्षा नहीं करता है. साथ ही, इसमें दी गई जानकारी कितनी सटीक है, Google इसकी पुष्टि नहीं कर सकता. अगर आपको इस बारे में कुछ और सवाल पूछने हैं, तो किसी पेशेवर टैक्स सलाहकार से संपर्क करें.
क्या Google यह पता करने में मेरी मदद कर सकता है कि मुझे टैक्स समझौते का कोई फ़ायदा मिलेगा या नहीं?
मुझे यह कैसे पता चल सकता है कि मेरे देश या इलाके और अमेरिका के बीच, इनकम टैक्स समझौता है या नहीं?
क्या टैक्स समझौते से जुड़े फ़ायदों के लिए दावा नहीं करने पर भी मुझे फ़ॉर्म भरना होगा?
आईआरएस के नियमों और ज़रूरी शर्तों का पालन करने के लिए, Google के पास इस बात का सबूत होना चाहिए कि आप अमेरिका के नागरिक नहीं हैं. इस बात से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि आपको समझौते के फ़ायदे लेने हैं या नहीं. इस फ़ॉर्म को नहीं भरने पर, चैप्टर 3 विदहोल्डिंग या बैकअप विदहोल्डिंग के तहत, आने वाले समय में होने वाली आपकी कमाई से टैक्स के पैसे रोके जा सकते हैं.
Google, टैक्स से जुड़े मामलों में आपको सलाह नहीं दे सकता. टैक्स के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, अपने टैक्स सलाहकार से संपर्क करें.
पेमेंट की कई कैटगरी क्यों दी गई हैं और मुझे किसे चुनना चाहिए?
Google के प्रॉडक्ट से जुड़े पेमेंट, कभी-कभी एक से ज़्यादा कैटगरी में दिख सकते हैं. YouTube और AdSense के साथ-साथ Cloud और Play पार्टनर को टैक्स समझौते के तहत मिलने वाले फ़ायदे पाने के लिए, उन सभी कैटगरी को चुनना चाहिए जिन कैटगरी में उनकी आय आती है. इससे उनकी आय पर टैक्स की सही दर का पता चल पाएगा. Google, आय की कैटगरी और टैक्स समझौते के हिसाब से तय दर के मुताबिक, टैक्स के लिए पैसे रोक लेता है. Google, समझौते के तहत अन्य दावों को तब तक स्वीकार नहीं करता, जब तक कि ऐसा कोई और पेमेंट नहीं किया जाता. Google के साथ पार्टनरशिप के तहत मिलने वाला पेमेंट किस कैटगरी में आएगा, यह जानने के लिए नीचे दी गई जानकारी देखें:
- कॉपीराइट की अन्य रॉयल्टी, जैसे कि YouTube Partner Program, Cloud Marketplace - Reseller Model, और Play Pass
- सेवाएं या कारोबार से जुड़ी अन्य आय, जैसे कि AdSense से होने वाली आय. हालांकि, इसमें AdSense for YouTube से होने वाली आय शामिल नहीं है
- मोशन पिक्चर और टीवी से मिली रॉयल्टी
मैंने जो टैक्स फ़ॉर्म भरा है, क्या मुझे उसकी झलक दिख सकती है?
क्या मेरी जगह कोई दूसरा व्यक्ति यह फ़ॉर्म भर सकता है?
अमेरिका में की गई कारोबारी गतिविधियों का क्या मतलब है?
स्टेटस में कोई बदलाव नहीं होने पर, कौनसा ऐफ़िडेविट दिया जाना चाहिए?
किसी मान्य W-8 फ़ॉर्म के साथ यह ऐफ़िडेविट दिया जा सकता है कि स्टेटस में कोई बदलाव नहीं हुआ है. ऐफ़िडेविट की मदद से, Google पिछले पेमेंट पर नया W-8 फ़ॉर्म रेट्रोऐक्टिव तौर पर लागू कर सकता है. नए W-8 फ़ॉर्म को सबमिट करने से पहले किए गए पेमेंट पर, टैक्स के लिए रोके गए पैसों का रिफ़ंड पाने के लिए, ऐफ़िडेविट का इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि, इसके लिए यह ज़रूरी है कि (1) W-8 फ़ॉर्म से क्रिएटर पर टैक्स की कम दर लागू हुई हो और (2) क्रिएटर ने रिफ़ंड के लिए तय की गई समयसीमा (उस साल 31 दिसंबर तक जिस साल टैक्स के लिए पैसे रोके गए) के अंदर रिफ़ंड का दावा किया हो.
मेरे टैक्स फ़ॉर्म का क्या स्टेटस है?
- समीक्षा में है: सबमिट की गई टैक्स की जानकारी की समीक्षा की जा रही है. इसमें सात कामकाजी दिन तक लग सकते हैं. आपकी पहचान या टैक्स की जानकारी की पुष्टि के लिए अतिरिक्त दस्तावेज़ों की ज़रूरत पड़ने पर, हम Google पेमेंट्स सेंटर में आपको सूचना देंगे. साथ ही, ईमेल भेजकर आपको इस बारे में जानकारी देंगे.
- स्वीकार किया गया: आपके टैक्स की जानकारी सबमिट हो गई है, उसकी समीक्षा हो गई है, और उसे स्वीकार कर लिया गया है.
- अस्वीकार किया गया: आपके टैक्स की जानकारी को कुछ वजहों से अस्वीकार किया जा सकता है:
- आपने जो टैक्सपेयर आइडेंटिफ़िकेशन नंबर (टीआईएन) डाला है वह आईआरएस रिकॉर्ड में नहीं मिला. ऐसा इस वजह से हो सकता है: आईआरएस सिस्टम अपडेट नहीं हुआ या आपने हाल ही में टीआईएन बनाया है.
- टीआईएन और आपका नाम, आईआरएस के रिकॉर्ड से मेल नहीं खाते.
- आपने जो दस्तावेज़ दिए उनसे आपके टैक्स की जानकारी की पुष्टि नहीं की जा सकती.
अगर आपका फ़ॉर्म अस्वीकार कर दिया जाता है, तो हम Google पेमेंट्स सेंटर में आपको इसकी सूचना देंगे. साथ ही, ईमेल भेजकर भी आपको इस बारे में बताएंगे. नया फ़ॉर्म सबमिट करें या अपने टैक्स सलाहकार से संपर्क करें. सबमिट करने से पहले यह पक्का कर लें कि आपकी बिलिंग प्रोफ़ाइल में कानूनी जानकारी, आपके टैक्स फ़ॉर्म में दी गई जानकारी से पूरी तरह मेल खाती है.
मेरे दस्तावेज़ों की समीक्षा क्यों हो रही है?
टैक्स टूल में आपकी दी गई जानकारी की कई चरणों में समीक्षा की जाती है. इससे यह पक्का किया जा सकता है कि जानकारी पूरी, सुरक्षित, और सटीक है. कभी-कभी, आपके दस्तावेज़ों में हुई एक छोटी सी गड़बड़ी भी आपके टैक्स की जानकारी को "समीक्षा में है" के तौर पर फ़्लैग कर सकती है. आपने टैक्स की जो जानकारी दी है उसे जल्द से जल्द प्रोसेस करने के लिए, यह पक्का करें कि टैक्स की जानकारी, पेमेंट्स प्रोफ़ाइल की जानकारी से पूरी तरह मेल खाती हो.
आम तौर पर, इन मामलों में जानकारी की समीक्षा की जाती है:
W9 फ़ॉर्म के लिए:
- टैक्स टूल में दिया गया "कानूनी नाम", आपकी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल में दिख रहे नाम से मेल नहीं खाता.
- टैक्स टूल में दिया गया "जुड़ी हुई इकाई" का नाम, आपकी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल के नाम से मेल नहीं खाता.
- टैक्स टूल में दिया गया सोशल सिक्योरिटी नंबर (एसएसएन) अमान्य है या किसी ऐसे व्यक्ति का है जिसका नाम, खाते में मौजूद नाम से मेल नहीं खाता. इसकी समीक्षा में ज़्यादा समय लग सकता है.
W8 फ़ॉर्म के लिए:
- टैक्स टूल में दिया गया "कानूनी नाम", आपकी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल पर दिख रहे नाम से मेल नहीं खाता
- टैक्स टूल में दिया गया "जुड़ी हुई इकाई" का नाम, आपकी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल के नाम से मेल नहीं खाता.
- टैक्स टूल में दिया गया "कंपनी का पता" या "डाक पता" अमेरिका का है. साथ ही, यह उस देश के नाम से मेल नहीं खाता जहां के टैक्स समझौते का फ़ायदा पाने के लिए दावा किया जा रहा है.
- टैक्स टूल में "केयर ऑफ़" या "पीओ बॉक्स" पता दिया गया है.
- टैक्स टूल में फ़ॉर्म फ़ील्ड, "capacity" भरा हुआ दिख रहा है.
ध्यान दें कि सबमिट किए गए सभी W8-IMY फ़ॉर्म की समीक्षा की जाएगी.
मुझसे पुष्टि करने वाले दस्तावेज़ क्यों मांगे जा रहे हैं?
इन मामलों में आपको अपनी पहचान की पुष्टि करनी पड़ सकती है:
- टीआईएन नहीं डाला गया है या वह नौ अंकों का नहीं है
- आपने जो टीआईएन डाला है वह फ़िलहाल जारी ही नहीं किया गया है
- आपने जो टीआईएन और नाम डाला है वह आईआरएस रिकॉर्ड में दर्ज जानकारी से मेल नहीं खाता
- टीआईएन के मिलान का जो अनुरोध किया गया है वह गलत है
हर टैक्स फ़ॉर्म के लिए मान्य दस्तावेज़ों के बारे में ज़्यादा जानें.
अगर अमेरिका में मेरे टैक्स की जानकारी को समीक्षा करने के लिए फ़्लैग किया जाता है, तो मुझे कौनसे दस्तावेज़ देने होंगे?
नाम और पते के फ़ील्ड में डाले जाने वाले वर्ण
विदहोल्डिंग और टैक्स की जानकारी
चैप्टर 3 के तहत अमेरिका में टैक्स के लिए रोके गए पैसे
अगर आपको अमेरिका से बाहर के कारोबारी या व्यक्ति के तौर पर रजिस्टर किया गया है, तो सिर्फ़ अमेरिकी उपयोगकर्ताओं से हुई आपकी आय पर ही, अमेरिका में टैक्स के लिए रोके गए पैसे और टैक्स की जानकारी देने से जुड़े नियम लागू होंगे. इनमें ऐसी कमाई शामिल हैं जो अमेरिका में आपकी सेवाओं के इस्तेमाल करने से जनरेट होती है. जैसे, विज्ञापन व्यू, लेन-देन, और सदस्यता से होने वाली कमाई. अमेरिका में काम करने वाले पार्टनर को, अमेरिका के लिए कोई मान्य टैक्स आइडेंटिफ़िकेशन नंबर (टीआईएन) देना ज़रूरी है. साथ ही, इससे यह भी पता चलता हो कि अमेरिका में लगने वाले टैक्स विदहोल्डिंग (टैक्स के लिए रोके गए पैसे) और यू.एस. इंटरनल रेवेन्यू कोड के चैप्टर 3 के तहत उन्हें छूट मिली हुई है.
Google को दिए गए आपके टैक्स के दस्तावेज़ों के आधार पर ही, अमेरिका में टैक्स के लिए पैसे रोकने की दर तय की जाती है.
अगर आपने मान्य टैक्स फ़ॉर्म नहीं दिया है, तो Google ऐसा भी कर सकता है कि टैक्स के दायरे में आने वाली आय से, बैकअप विदहोल्डिंग (टैक्स के लिए रोके गए पैसे) के तौर पर 24% या चैप्टर 3 के तहत 30% टैक्स काट ले. अगर आपका निवास किसी ऐसे देश या इलाके में है जिसका अमेरिका के साथ इनकम टैक्स समझौता है, तो हो सकता है कि आपको कम टैक्स देना पड़े. इसके लिए, ज़रूरी है कि आपने मान्य समझौते के तहत, मान्य दावा करने के साथ-साथ सही टैक्स फ़ॉर्म भरा हो. आपको हर महीने की आय की रिपोर्ट में, टैक्स के तौर पर काटे गए पैसे दिखेंगे.
बैकअप विदहोल्डिंग (टैक्स के लिए रोके गए पैसे)
कुछ मामलों में, Google पैसे पाने वाले सभी व्यक्तियों की टैक्स विदहोल्डिंग के दायरे में आने वाली आय से 24% टैक्स काट सकता है. इनमें शामिल हैं:
- अगर आपके टैक्स फ़ॉर्म में दी गई जानकारी गलत साबित हो और नियमों के तहत, आपको अमेरिकी नागरिक मानकर टैक्स के पैसे रोके गए हों.
अगर आपको टैक्स काटकर पेमेंट मिला है, तो हमारे रिकॉर्ड के मुताबिक, आपकी आय उस दायरे में है जिसके लिए हम टैक्स के पैसे रोकते हैं.
अगर आपको लगता है कि आप टैक्स विदहोल्डिंग (टैक्स के लिए रोके गए पैसे) के दायरे से बाहर हैं, तो कृपया अपने खाते में टैक्स की जानकारी अपडेट करें.
टैक्स के लिए रोके गए पैसे
अमेरिका में कब टैक्स के लिए पैसे रोके जाते हैं?
टैक्स के लिए किस दर से पैसे रोके जाते हैं और क्या इस दर को कम किया जा सकता है?
अगर मान्य टैक्स फ़ॉर्म नहीं दिया गया है, तो टैक्स के दायरे में आने वाले पेमेंट पर, 30% की डिफ़ॉल्ट दर से टैक्स कटेगा. अगर आपका निवास किसी ऐसे देश या इलाके में है जिसका अमेरिका के साथ इनकम टैक्स से जुड़ा समझौता है, तो आपके टैक्स की दर कम हो सकती है. इसके लिए, यह ज़रूरी है कि आपकी आय, समझौते से मिलने वाले फ़ायदे के दायरे में आती हो. साथ ही, समझौते की सभी शर्तों को पूरा करना और समझौते से मिलने वाले फ़ायदे पाने के लिए, मान्य दावा करना भी ज़रूरी है. कुछ मामलों में, अगर कोई ऐसा पार्टनर अमेरिका का नागरिक माना जाता है जिसने खुद को अमेरिकी या विदेशी साबित करने के लिए दस्तावेज़ नहीं दिए हैं, तो उसकी आय पर डिफ़ॉल्ट रूप से 24% टैक्स लगाया जाएगा.
सेटिंग टैक्स की जानकारी मैनेज करें में जाएं और अपनी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल में, लागू होने वाली टैक्स की दरें देखें.
टैक्स की जानकारी देना
अगर Google से मिला आपका पेमेंट, टैक्स के दायरे में आता है, तो हम आपको और इंटरनल रेवेन्यू सर्विस (आईआरएस) को साल के खत्म होने पर दिया जाने वाला फ़ॉर्म भेजेंगे. आपके टैक्स के स्टेटस के आधार पर, 1099 या 1042-S फ़ॉर्म भेजा जाएगा. साल के खत्म होने पर दिए जाने वाले फ़ॉर्म की डिलीवरी के विकल्प और स्टेटस, सेटिंग टैक्स की जानकारी मैनेज करें में देखे जा सकते हैं. टैक्स के अपने दस्तावेज़ों को पाने के लिए, ईमेल या डाक में से कोई एक विकल्प चुना जा सकता है.
- ऑनलाइन यानी ईमेल पते पर दस्तावेज़ पाने का विकल्प चुनने पर, आपको दस्तावेज़ सिर्फ़ ऑनलाइन ही मिलेंगे.
- डाक पते पर दस्तावेज़ पाने का विकल्प चुनने पर, हम आपके टैक्स फ़ॉर्म में दिए गए डाक पते पर आपको दस्तावेज़ भेजेंगे. साथ ही, आपके दस्तावेज़ ऑनलाइन भी उपलब्ध रहेंगे.
अगर आपके डाक पते में बदलाव हुआ है, तो अपनी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल में जाकर टैक्स की जानकारी अपडेट करें. आपने अपनी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल में, अमेरिकी टैक्स फ़ॉर्म पर जो जानकारी दी है, Google उसे इस्तेमाल करेगा.
दस्तावेज़ के स्टेटस
टैक्स की जानकारी वाले दस्तावेज़ों की टेबल में, आपको दस्तावेज़ के बगल में स्टेटस दिखेगा. दस्तावेज़ में कोई बदलाव होने पर ही यह स्टेटस दिखता है. दस्तावेज़ के स्टेटस और उनके मतलब नीचे बताए गए हैं:
- बदलाव किया गया है: दस्तावेज़ में बदलाव किया गया है.
- अमान्य है: दस्तावेज़ अमान्य है और हो सकता है कि उसे अपडेट करना पड़े.
कोई दस्तावेज़ उपलब्ध नहीं है
अगर दस्तावेज़ों की टेबल में आपको कोई दस्तावेज़ नहीं दिखता है, तो इसका मतलब है कि:
- आपको Google से जो पेमेंट मिला है उसके लिए हमें आपको 1099 या 1042-S फ़ॉर्म देने की ज़रूरत नहीं है.
- आपके लिए दस्तावेज़ अभी तक नहीं बनाया गया है.