अमेरिका में टैक्स की जानकारी सबमिट करना और विदहोल्डिंग (टैक्स के लिए रोकी जाने वाली रकम)

अमेरिका में टैक्स की जानकारी सबमिट करना

अहम जानकारी: Google, टैक्स से जुड़ी समस्याओं के बारे में सलाह नहीं दे सकता. टैक्स से जुड़े सवालों के जवाब पाने के लिए, अपने टैक्स सलाहकार से संपर्क करें.

आपकी जगह की जानकारी के आधार पर, Google आपसे टैक्स की जानकारी मांग सकता है. Google पेमेंट्स सेंटर से, टैक्स की जानकारी सबमिट की जा सकती है. सभी व्यक्ति टैक्स की जानकारी देने के दायरे में नहीं आते.

टैक्स की जानकारी देना

  1. Google पेमेंट्स सेंटर में साइन इन करें.
  2. "सेटिंग" में जाकर, "अमेरिका में टैक्स की जानकारी" वाले विकल्प के बगल में, बदलाव करें बदलाव करें पर क्लिक करें.
  3. टैक्स की जानकारी को मैनेज करेंइसके बाद टैक्स की जानकारी जोड़ें पर क्लिक करें.

टैक्स की पूरी जानकारी देखने के लिए भी, इन ही निर्देशों का पालन करें.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

टैक्स फ़ॉर्म सबमिट करना

विदहोल्डिंग और टैक्स की जानकारी

अमेरिका के इंटरनल रेवेन्यू कोड के चैप्टर 3 के तहत, अगर अमेरिका से बाहर के किसी पार्टनर की कमाई अमेरिका के अलग-अलग सोर्स से होती है, तो उस पार्टनर की कमाई से टैक्स के लिए पैसे रोकना और वहां के आयकर विभाग को इसकी जानकारी देना, Google की कानूनी ज़िम्मेदारी है. अमेरिका के इंटरनल रेवेन्यू कोड के चैप्टर 61 और सेक्शन 3406 के तहत, Google की यह भी जवाबदेही है कि वह ज़रूरत होने पर, बैकअप के तौर पर टैक्स के लिए पैसे रोके. Google को सबमिट की गई टैक्स की जानकारी का इस्तेमाल, आने वाले समय में आपको किए जाने वाले पेमेंट पर सही टैक्स काटने के लिए किया जाएगा. ऐसा तभी किया जाएगा, जब ज़रूरी होगा. जिस पेमेंट की जानकारी देना ज़रूरी है उसके लिए, Google साल में एक बार टैक्स की जानकारी देने के लिए फ़ॉर्म (फ़ॉर्म 1042-S या फ़ॉर्म 1099) उपलब्ध कराता है.

चैप्टर 3 के तहत अमेरिका में टैक्स के लिए रोके गए पैसे

अगर आपको अमेरिका से बाहर के कारोबारी या व्यक्ति के तौर पर रजिस्टर किया गया है, तो सिर्फ़ अमेरिकी उपयोगकर्ताओं से हुई आपकी आय पर ही, अमेरिका में टैक्स के लिए रोके गए पैसे और टैक्स की जानकारी देने से जुड़े नियम लागू होंगे. इनमें ऐसी कमाई शामिल हैं जो अमेरिका में आपकी सेवाओं के इस्तेमाल करने से जनरेट होती है. जैसे, विज्ञापन व्यू, लेन-देन, और सदस्यता से होने वाली कमाई. अमेरिका में काम करने वाले पार्टनर को, अमेरिका के लिए कोई मान्य टैक्स आइडेंटिफ़िकेशन नंबर (टीआईएन) देना ज़रूरी है. साथ ही, इससे यह भी पता चलता हो कि अमेरिका में लगने वाले टैक्स विदहोल्डिंग (टैक्स के लिए रोके गए पैसे) और यू.एस. इंटरनल रेवेन्यू कोड के चैप्टर 3 के तहत उन्हें छूट मिली हुई है.

Google को दिए गए आपके टैक्स के दस्तावेज़ों के आधार पर ही, अमेरिका में टैक्स के लिए पैसे रोकने की दर तय की जाती है.

अगर आपने मान्य टैक्स फ़ॉर्म नहीं दिया है, तो Google ऐसा भी कर सकता है कि टैक्स के दायरे में आने वाली आय से, बैकअप विदहोल्डिंग (टैक्स के लिए रोके गए पैसे) के तौर पर 24% या चैप्टर 3 के तहत 30% टैक्स काट ले. अगर आपका निवास किसी ऐसे देश या इलाके में है जिसका अमेरिका के साथ इनकम टैक्स समझौता है, तो हो सकता है कि आपको कम टैक्स देना पड़े. इसके लिए, ज़रूरी है कि आपने मान्य समझौते के तहत, मान्य दावा करने के साथ-साथ सही टैक्स फ़ॉर्म भरा हो. आपको हर महीने की आय की रिपोर्ट में, टैक्स के तौर पर काटे गए पैसे दिखेंगे.

बैकअप विदहोल्डिंग (टैक्स के लिए रोके गए पैसे)

कुछ मामलों में, Google पैसे पाने वाले सभी व्यक्तियों की टैक्स विदहोल्डिंग के दायरे में आने वाली आय से 24% टैक्स काट सकता है. इनमें शामिल हैं:

  • अगर आपके टैक्स फ़ॉर्म में दी गई जानकारी गलत साबित हो और नियमों के तहत, आपको अमेरिकी नागरिक मानकर टैक्स के पैसे रोके गए हों.

अगर आपको टैक्स काटकर पेमेंट मिला है, तो हमारे रिकॉर्ड के मुताबिक, आपकी आय उस दायरे में है जिसके लिए हम टैक्स के पैसे रोकते हैं.

अगर आपको लगता है कि आप टैक्स विदहोल्डिंग (टैक्स के लिए रोके गए पैसे) के दायरे से बाहर हैं, तो कृपया अपने खाते में टैक्स की जानकारी अपडेट करें.

टैक्स के लिए रोके गए पैसे

टैक्स की जानकारी देना

अगर Google से मिला आपका पेमेंट, टैक्स के दायरे में आता है, तो हम आपको और इंटरनल रेवेन्यू सर्विस (आईआरएस) को साल के खत्म होने पर दिया जाने वाला फ़ॉर्म भेजेंगे. आपके टैक्स के स्टेटस के आधार पर, 1099 या 1042-S फ़ॉर्म भेजा जाएगा. साल के खत्म होने पर दिए जाने वाले फ़ॉर्म की डिलीवरी के विकल्प और स्टेटस, सेटिंग और फिर टैक्स की जानकारी मैनेज करें में देखे जा सकते हैं. टैक्स के अपने दस्तावेज़ों को पाने के लिए, ईमेल या डाक में से कोई एक विकल्प चुना जा सकता है. 

  • ऑनलाइन यानी ईमेल पते पर दस्तावेज़ पाने का विकल्प चुनने पर, आपको दस्तावेज़ सिर्फ़ ऑनलाइन ही मिलेंगे.
  • डाक पते पर दस्तावेज़ पाने का विकल्प चुनने पर, हम आपके टैक्स फ़ॉर्म में दिए गए डाक पते पर आपको दस्तावेज़ भेजेंगे. साथ ही, आपके दस्तावेज़ ऑनलाइन भी उपलब्ध रहेंगे.

अगर आपके डाक पते में बदलाव हुआ है, तो अपनी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल में जाकर टैक्स की जानकारी अपडेट करें. आपने अपनी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल में, अमेरिकी टैक्स फ़ॉर्म पर जो जानकारी दी है, Google उसे इस्तेमाल करेगा.

15903301451286672402
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false
false
false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू