अपने Pixel फ़ोन का इस्तेमाल करके अपनी पहचान की पुष्टि करना

अगरआप सामान्य से अलग जगह से लॉग इन करते हैं, तो आपको अपने फ़ोन पर आए कोड को डालने के लिए कहा जा सकता है. इससे यह पक्का करने में मदद मिलती है कि खाता आपका ही है.

अहम जानकारी: इनमें से कुछ चीज़ें सिर्फ़ Android 8.0 और इसके बाद वाले वर्शन पर की जा सकती हैं. अपने डिवाइस का Android वर्शन देखने का तरीका जानें.

अपने Google खाते की पुष्टि करना

  1. अपने फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. Google इसके बाद अपना Google खाता प्रबंधित करें पर टैप करें.
  3. स्क्रीन पर दाईं ओर स्क्रोल करें और सुरक्षा इसके बाद सुरक्षा कोड पर टैप करें.
    • अगर पासवर्ड डालने को कहा जाए, तो अपने फ़ोन का पासवर्ड डालें और खाता चुनें.
  4. उसके बाद, आपको 10 अंकों वाला एक कोड दिखेगा.
  5. आप जिस फ़ोन पर साइन इन करना चाहते हैं उसमें यह कोड डालें और जारी रखें पर टैप करें.
सलाह: आपको कोड पाने के लिए इंटरनेट कनेक्शन या मोबाइल सेवा की ज़रूरत नहीं है.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1838616913809550961
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1634144
false
false