Pixel USB-C ईयरबड सेट अप करना और इस्तेमाल करना

आप Pixel USB-C डिजिटल ईयरबड के इस्तेमाल से संगीत, वीडियो, ऑडियो किताबें, और पॉडकास्ट जैसे मीडिया को सुन सकते हैं. अगर आप फ़ोन या किसी दूसरे डिवाइस का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप Google Assistant से मदद लेने के लिए बटन भी दबा सकते हैं.

अहम जानकारी: इनमें से कुछ चरण, सिर्फ़ Android 9 और उसके बाद वाले वर्शन पर काम करते हैं. अपने डिवाइस का Android वर्शन देखने का तरीका जानें.

Pixel फ़ोन की बैटरी यह जानकारी जुटाती है कि फ़ोन का इस्तेमाल किस तरह किया जा रहा है. इसके अलावा, हाल ही में इस्तेमाल किए गए ऐप्लिकेशन के हिसाब से Pixel की बैटरी अपने-आप ऑप्टिमाइज़ होती है. जब नया डिवाइस सेट अप किया जाता है या फ़ैक्ट्री रीसेट किया जाता है, तो बैटरी को पूरी तरह से ऑप्टिमाइज़ होने में कुछ हफ़्ते लग सकते हैं. बेहतर नतीजों के लिए, ज़रूरत के हिसाब से बैटरी का इस्तेमाल किए जाने की सुविधा और बैटरी ऑप्टिमाइज़ेशन को चालू रखें.

सॉफ़्टवेयर अपडेट होने के बाद, Pixel फ़ोन की बैटरी सामान्य से कुछ ज़्यादा खर्च होना आम बात है. इसकी वजह यह है कि फ़ोन, नए सॉफ़्टवेयर को डाउनलोड करके उसे ऑप्टिमाइज़ कर रहा है, ताकि सभी सुविधाएं ठीक से काम कर सकें.

अगर कुछ दिनों बाद भी बैटरी के तेज़ी से खर्च होने की समस्या आती है, तो कृपया हमें बताएं. हमें आपकी मदद करके खुशी होगी.

ईयरबड का इस्तेमाल करने से पहले

Pixel USB-C ईयरबड फ़ोन समेत कई डिवाइस के साथ काम करते हैं. अगर आप किसी दूसरे डिवाइस के साथ ईयरबड इस्तेमाल कर रहे हैं, तो:

  • पक्का करें कि डिवाइस में यूएसबी-सी पोर्ट है.
  • पक्का करें कि डिवाइस यूएसबी-सी डिजिटल ऑडियो का इस्तेमाल करता है. पता करने के लिए, डिवाइस की तकनीकी ख़ासियतें देखें या निर्माता से संपर्क करें.
  • डिवाइस की आवाज़ की सेटिंग जाँचें. कुछ डिवाइस पर, आपको अपने यूएसबी-सी पोर्ट के ज़रिए ऑडियो चालू करना होगा. कुछ डिवाइस पर आप ईयरबड का इस्तेमाल करके कॉल नहीं ले सकते.
  • अगर आप किसी फ़ोन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो पक्का करें कि वह Android के सबसे नए वर्शन पर चल रहा हो. अपने फ़ोन के Android वर्शन को अपडेट करने का तरीका जानें.

सही तरीके से लगाना

ईयरबड को अपने कान में सही तरीके से लगाने के लिए आप उसका आकार बदल सकते हैं. एडजस्ट करने के लिए, हर ईयरबड के ठीक ऊपर या नीचे वाले तार को धीरे से खींचें.

ईयरबड को सही तरीके से कान में लगाने का तरीका देखें

अपने Pixel USB-C ईयरबड सही तरीके से लगाएं

आवाज़ बदलना या मीडिया चलाना

आपके ईयरबड के तार पर कंट्रोल बार होता है. जब आपने अपने ईयरबड पहने हुए होते हैं और कुछ सुन रहे होते हैं, तो आप नीचे दिए गए कामों के लिए इन कंट्रोल का इस्तेमाल करें:

  • आवाज़ तेज़ करें: कंट्रोल बार के सबसे ऊपरी हिस्से को दबाएं.
  • वॉल्यूम कम करना: कंट्रोल बार के सबसे निचले हिस्से को दबाएं.
  • चलाएं या रोकें: बीच वाला बटन दबाएं.
  • अगले गाने पर जाएं या फ़ास्ट फ़ॉरवर्ड करें: बीच वाले बटन को दो बार दबाएं.
  • गाना फिर से शुरू करें या वापस जाएं: बीच वाले बटन को तीन बार दबाएं.

Google Assistant से सहायता लेना

अहम जानकारी: आप इस तरह के अनुरोध ऐसे फ़ोन पर कर सकते हैं जो Android वर्शन 9.0 और उसके बाद वाले वर्शन का इस्तेमाल करते हैं. अपने फ़ोन का Android वर्शन देखने और उसे अपडेट करने का तरीका जानें.

Google Assistant सेट अप करना

  1. Pixel USB-C ईयरबड को अपने फ़ोन में लगाएं.
  2. सेट अप शुरू करें:
    • अगर आपको यह सूचना दिखती है कि "Pixel USB-C ईयरबड कनेक्ट हो गया है", तो सेट अप पूरा करें पर टैप करें.
    • अगर आपको कोई सूचना नहीं दिखती, तो होम होम को दबाकर रखें. इसके बाद, हेडफ़ोन का सेट अप पूरा करें पर टैप करें.
  3. स्क्रीन पर दिया गया तरीका अपनाएं.

Google Assistant से सहायता या जानकारी पाना

  1. कंट्रोल बार पर बीच वाला बटन दबाकर रखें.
  2. कोई सवाल पूछें या अनुरोध करें. उदाहरण के लिए, बोलें "मौसम कैसा है?" या "मुझे कोई चुटकुला सुनाओ."
  3. अपनी उंगली हटाएं.
  4. आपको घंटी की आवाज़ सुनाई देगी, उसके बाद आपके सवाल का जवाब होगा. आपको डिवाइस की स्क्रीन पर कोई नई जानकारी नहीं दिखेगी.
सलाह: आप Google Assistant से अपनी सूचनाएं पढ़ने, अपनी बातों का अनुवाद करने के साथ और भी बहुत कुछ करने के लिए कह सकते हैं. जानें कि आप Assistant से क्या पूछ सकते हैं.

सूचनाएं सुनना और जो भी आप बोलते हैं उसका अनुवाद करना

समय और हाल में आई सूचनाएं सुनना

समय की जानकारी और हाल ही में मिली सूचनाओं को सुनने के लिए, कंट्रोल बार के ऊपरी हिस्से को कुछ सेकंड तक दबाकर रखें।

अगर इसे दबाकर रखने पर भी आपको सूचनाएँ सुनाई नहीं देती हैं, तो:

  1. Android फ़ोन या टैबलेट पर, "Ok Google, Assistant की सेटिंग खोलो" कहें।
  2. डिवाइस इसके बाद Pixel USB-C ईयरबड पर टैप करें।
  3. आप यह भी कर सकते हैं: स्क्रीन लॉक होने पर जानकारी सुनने के लिए, फ़ोन के लॉक होने पर जवाब देने की अनुमति दें को चालू करें।
  4. सूचना ऐक्सेस चालू करें इसके बाद Google पर टैप करें।
  5. सूचना को ऐक्सेस करने की अनुमति दें को चालू करें।
    • आप यह भी कर सकते हैं: ऐसे और ऐप्लिकेशन चुनें जिनसे आप सूचनाएँ पाना चाहते हैं।

दो भाषाओं में हो रही बातचीत का अनुवाद करना

अहम जानकारी: हेडफ़ोन लगाने से पहले यह पक्का कर लें कि आपके फ़ोन की आवाज़ बढ़ी हुई है.

पहला चरण: 'Google अनुवाद' खोलना

  1. अगर आपने अभी तक Google अनुवाद ऐप्लिकेशन इस्तेमाल नहीं किया है, तो इसे डाउनलोड करें और खोलें. सेट अप करने के लिए दिखाए गए तरीके को अपनाएं.
  2. "Ok Google" बोलें या होम होम दबाकर रखें.
  3. आप जो कुछ भी दूसरी भाषा में बोलते हैं, Google Assistant से उसका अनुवाद करने के लिए कहें. उदाहरण के लिए, "स्पैनिश बोलने में मेरी मदद करो" बोलें. Google अनुवाद ऐप्लिकेशन खुल जाएगा.

दूसरा चरण: किसी दूसरी भाषा में किसी व्यक्ति से बात करना

  1. अपने ईयरबड के कंट्रोल बार पर बीच वाला बटन दबाकर रखें.
  2. हेडफ़ोन आइकॉन हेडफ़ोन के ऊपर दी गई भाषाओं की सूची में से किसी भाषा में बोलें.
  3. बोलना पूरा हो जाने के बाद, बीच वाले बटन को छोड़ दें.
  4. आपको फ़ोन के स्पीकर से अनुवाद सुनाई देगा जिसे दूसरा व्यक्ति भी सुन पाएगा.

तीसरा चरण: उनका जवाब सुनना

  1. बोलें बोलें को दबाकर रखें.
  2. जब आपको घंटी की आवाज़ सुनाई दे, तो माइक्रोफ़ोन बोलें के ऊपर बताई गई भाषा में दूसरे व्यक्ति को बोलने दें.
  3. जब उनकी बात पूरी हो जाए, तो अपनी उंगली उठा लें.
  4. आपको ईयरबड में उसका अनुवाद सुनाई देगा.

सलाह: अगर आपको अनुवाद सुनाई नहीं देता है, तो आवाज़ बढ़ाएं. ऐसा करने के लिए, आपको शायद ईयरबड निकालने के बाद आवाज़ बढ़ानी पड़े.

अपने ईयरबड में Google Assistant को सुनना बंद करना

  1. Android फ़ोन या टैबलेट पर, "Ok Google, Assistant की सेटिंग खोलो" कहें।
  2. डिवाइस इसके बाद Pixel USB-C ईयरबड पर टैप करें।
  3. Google से मदद पाएँ को बंद करें।

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7427299430737254172
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1634144
false
false