अपनी Pixel स्क्रीन को समझना और उसकी सुरक्षा करना

ज़्यादातर प्रीमियम स्मार्टफ़ोन में ओएलईडी (ऑर्गैनिक रोशनी देने वाला डायोड) स्क्रीन का इस्तेमाल किया जाता है. Pixel फ़ोन में ओएलईडी स्क्रीन होती है जो चमकदार, अच्छी क्वालिटी के, और सटीक रंग दिखा सकती है.

Pixel स्क्रीन को समझने और इसे सुरक्षित रखने के कुछ तरीके यहां दिए गए हैं. 

बर्न-इन से बचें

फ़ोन की स्क्रीन को बर्न-इन से बचाने के लिए यहां कुछ तरीके दिए गए हैं:

अपनी Pixel स्क्रीन को समझें

रंग में बदलाव क्यों होते हैं

कुछ एंगल पर देखे जाने पर सभी ओएलईडी स्क्रीन में कुछ रंग शिफ़्ट दिखते हैं. Pixel 3 और 3a बनाने की प्रक्रिया में रंग कैलिब्रेशन से रंग बदलाव को कम किया जाता है. 

ओएलईडी स्क्रीन में समय के साथ कुछ रंग बदलाव भी आ सकते हैं. ऐसा होना आम बात है

डिसप्ले कटआउट को समझें (सिर्फ़ Pixel 3 XL)

डिसप्ले कटआउट या नॉच से Pixel 3 XL के स्क्रीन आकार बढ़ जाता है. स्क्रीन में दो कैमरे, एक लाइट सेंसर, एक इयरपीस स्पीकर, और एक माइक्रोफ़ोन भी है.

आप 'डेवलपर के लिए सेटिंग और टूल' में डिसप्ले कटआउट सेटिंग बदल सकते हैं. ध्यान रखें कि 'डेवलपर के लिए सेटिंग और टूल' को चालू करने पर दूसरी फ़ोन सेटिंग बदल सकती हैं. 'डेवलपर के लिए सेटिंग और टूल' के बारे में जानें.

बर्न-इन क्यों होता है

बर्न-इन के साथ, डिसप्ले पहली वाली इमेज का हल्का वर्शन दिखा सकता है, भले ही एक नई इमेज दिखाई दे रही हो.

Pixel स्क्रीन को ऐसे डिज़ाइन किया गया है ताकि जितना हो सके बर्न-इन को कम किया जा सके. ऐसा करने पर आप अपना फ़ोन कैसे इस्तेमाल करते हैं, उस पर कोई असर नहीं होता. हालांकि, जब एक ही इमेज ज़्यादा चमक से साथ, आपकी स्क्रीन पर लंबे समय तक रहती है, तो इससे रंगों पर असर पड़ सकता है या बर्न-इन हो सकता है.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11222747437681940839
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1634144
false
false