Pixel फ़ोन का केस साफ़ करना

Pixel फ़ोन के केस पर लगे दाग और गंदगी हटाने के लिए, उसे साफ़ करें.

Pixel फ़ोन के केस को हाथ से धोने का तरीका (Pixel 6 और उसके बाद वाले वर्शन के फ़ोन केस के लिए)

अहम जानकारी: Pixel Fold के लिए, केस को फ़ोन में ही लगा रहने दें और सिर्फ़ स्पॉट क्लीन करें.

  1. अपने फ़ोन से अपना कवर (केस) हटाएं.
  2. किसी कपड़े या स्पंज को पानी से गीला कर लें.
  3. गीले कपड़े को फ़ोन के केस पर हल्के हाथों से घुमाकर, उसे साफ़ करें.
  4. ठंडे पानी से केस को धो लें.
  5. ज़रूरत पड़ने पर केस को साफ़ तौलिए से पोंछकर, उसे हवा से सुखा लें.

सलाह: कपड़े धोने वाले डिटर्जेंट और नुकसान पहुंचाने वाले क्लीनर से केस को न धोएं. केस को न तो रगड़ें और न ही पानी में डुबोएं.

Pixel फ़ोन के फ़ैब्रिक वाले केस को हाथ से धोने का तरीका

अहम जानकारी: Pixel 4a, Pixel 4a (5G), और Pixel 5 के फै़ब्रिक वाले केस, हाथ से धोए जा सकते हैं. ज़रूरत पड़ने पर सूखे दाग छुड़ाने के लिए, पहले दाग हटाने वाले पेन या आइसोप्रोपिल अल्कोहल से भीगी रुई का इस्तेमाल करें. नुकसान पहुंचाने वाले क्लीनर से केस को न धाेएं. केस को न तो रगड़ें और न ही पानी में डुबोएं.

  1. अपने फ़ोन से कवर (केस) हटाएं.
  2. कम कॉस्टिक वाले साबुन या डिटर्जेंट का घोल बनाएं. इसके बाद, सूखे कपड़े या स्पंज को उससे गीला करें.
  3. गीले कपड़े को फ़ोन केस के फ़ैब्रिक पर हल्के हाथों से घुमाकर, उसे साफ़ करें.
  4. ठंडे पानी से केस को धो लें.
  5. केस को सामान्य तापमान पर हवा से सूखने दें.

Pixel फ़ोन के फ़ैब्रिक वाले केस को वॉशिंग मशीन में धोने का तरीका

अहम जानकारी: सिर्फ़ Pixel 4a, Pixel 4a (5G), और Pixel 5 के फ़ैब्रिक वाले केस, वॉशिंग मशीन में धोए जा सकते हैं. रीसाइकल किए गए पॉलीकार्बोनेट और एल्युमिनियम केस सहित, नए केस मॉडल को मशीन में न धोएं.

  1. केस को फ़ोन से अलग करें.
  2. केस को वॉशिंग मशीन में डालें.
    • बिना ब्लीच वाला डिटर्जेंट सही मात्रा में डालें.
    • ब्लीच न डालें.
    • केस को दूसरे कपड़ों या फ़ैब्रिक के साथ भी धोया जा सकता है.
  3. वॉशिंग मशीन को 'डेलिकेट साइकल' पर सेट करें.
    • ठंडा पानी इस्तेमाल करें.
  4. केस को मशीन के ड्रायर में न सुखाएं.
  5. केस को किसी सपाट सतह पर रखें और सामान्य तापमान पर सूखने दें.

अहम जानकारी: दाग छुड़ाने के लिए, ठंडे पानी से दाग को साफ़ करें. दाग छुड़ाने के लिए, दाग हटाने वाले पेन, केमिकल या आइसोप्रोपिल अल्कोहल में भीगी रुई का इस्तेमाल करें. नुकसान पहुंचाने वाले क्लीनर से केस को न धाेएं. केस को न तो रगड़ें और न ही पानी में डुबोएं.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15627290936247501120
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1634144
false
false