अपने Pixel फ़ोन को पानी से होने वाले नुकसान से बचाना

Pixel फ़ोन (इनमें Pixel Fold शामिल हैं), इस तरह से डिज़ाइन किए गए हैं कि उन पर पानी का असर न पड़े. हालांकि, छोटी-मोटी टूट-फूट की वजह से, आपके फ़ोन की पानी के असर से बचने की क्षमता कम हो सकती है. आपका Pixel फ़ोन ज़्यादा समय तक चले, इसके लिए ऐसा कुछ न करें जिससे उसके पानी के असर से बचने की क्षमता कम हो.

अपने फ़ोन की 'पानी से सुरक्षा की रेटिंग' की जानकारी के लिए तकनीकी विशेषताएं देखें.

पानी से होने वाले नुकसान से बचाना

अपने फ़ोन को सही रखना

अपने फ़ोन को सूखा रखना

  • अपना फ़ोन पानी में न डुबाएं.
  • अपने फोन को सिंक, फ़व्वारे, सॉना या बाथटब में न ले जाएं.
  • अपने फ़ोन को स्विमिंग पूल या ऐसी किसी जगह पर न ले जाएं जहां ज़्यादा पानी हो.
सलाह: जब आप पानी या भाप के पास हों, तो दूर से फ़ोन की आवाज़ सुनने के लिए ब्लूटूथ स्पीकर का इस्तेमाल करें.

अगर फ़ोन पानी में गिर जाए, तो

  1. उसे पानी से बाहर निकालें.
  2. अगर फ़ोन चालू है तो उसे बंद कर दें.
  3. उसे एक मुलायम कपड़े से सुखाएं.
  4. उसे किसी समतल सतह पर रखें और सामान्य तापमान पर सूखने दें.

अगर आपका फ़ोन पानी से खराब हो गया है

फ़ोन ठीक कराने के विकल्पों की जानकारी

आप खराब हुए फ़ोन को ठीक करा सकते हैं. फ़ोन ठीक कराने के विकल्पों के बारे में जानें.

वारंटी कवरेज

दुर्घटनाओं या बाहरी वजहों, जैसे कि पानी से होने वाला नुकसान, वारंटी में कवर नहीं किया गया है. अपने फ़ोन के वारंटी कवरेज के बारे में जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1079947941230825086
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1634144
false
false