अपने फ़ोन की बैटरी बचाने और हल्की रोशनी में स्क्रीन का इस्तेमाल करना आसान बनाने के लिए, स्क्रीन के रंग बदलें. आपके फ़ोन की गहरे रंग वाली थीम की, नाइट लाइट की, और ग्रेस्केल की सुविधा, रात में फ़ोन का इस्तेमाल करने और आसानी से नींद आने में आपकी मदद कर सकते हैं.
अहम जानकारी: इनमें से कुछ चरण, सिर्फ़ Android 9 और उसके बाद वाले वर्शन पर काम करते हैं. अपने डिवाइस का Android वर्शन देखने का तरीका जानें.
अपने फ़ोन के बैकग्राउंड और ऐप्लिकेशन को अपने-आप गहरा होने देना
फ़ोन की स्क्रीन का रंग गहरा बनाने के लिए, गहरे रंग वाली थीम पर स्विच करें. आप गहरे रंग वाली थीम को रात के समय चालू करने के लिए शेड्यूल कर सकते हैं.
अहम जानकारी: गहरे रंग वाली थीम के साथ काम करने वाले ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करने पर, आपके फ़ोन की बैटरी लाइफ़ बढ़ सकती है. ऐसे ऐप्लिकेशन जो गहरे रंग वाली थीम के साथ काम नहीं करते वे बैटरी लाइफ़ को नहीं बढ़ा सकते. साथ ही, अगर आप जगह की जानकारी बंद करते हैं, तो सूरज निकलने से सूरज डूबने तक का शेड्यूल काम नहीं करेगा.
- अपने फ़ोन का सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
- डिसप्ले गहरे रंग वाली थीम पर टैप करें.
- शेड्यूल करें पर टैप करें.
- मनमुताबिक समय पर चालू करें, सूरज डूबने से लेकर सूरज निकलने तक चालू करें या सोने के समय चालू करें को चुनें.
Android 13 और उसके बाद के वर्शन में, बेडटाइम मोड चालू होने पर, गहरे रंग वाली थीम को अपने-आप चालू होने के लिए, शेड्यूल किया जा सकता है.
- फ़ोन पर Settings ऐप्लिकेशन खोलें.
- डिसप्ले गहरे रंग वाली थीम पर टैप करें.
- शेड्यूल करें बेडटाइम मोड शुरू होने पर चालू करें पर टैप करें.
जानकारी: गहरे रंग वाली थीम को अपने-आप चालू होने से रोकने के लिए, शेड्यूल करें कोई नहीं पर टैप करें.
अहम जानकारी: बेडटाइम मोड सही तरीके से काम करे, इसके लिए:
- डिजिटल वेलबीइंग ऐप्लिकेशन को नए वर्शन में अपडेट करें.
- फ़ोन के सेटिंग ऐप्लिकेशन में, डिजिटल वेलबीइंग की सूचनाएं चालू करें.
डिजिटल वेलबीइंग के कंट्रोल के बारे में ज़्यादा जानें.
अहम जानकारी: आपके फ़ोन पर क्विक सेटिंग के तौर पर, गहरे रंग वाली थीम, नाइट लाइट, और बेडटाइम मोड उपलब्ध हैं.
फ़ोन के वॉलपेपर की रोशनी को अपने-आप कम करना
अहम जानकारी: बैटरी सेवर की सुविधा चालू होने पर, वॉलपेपर की रोशनी कम हो जाती है.
Android 13 और उसके बाद के वर्शन पर, बेडटाइम मोड में फ़ोन के वॉलपेपर की रोशनी कम की जा सकती है.
- अपने फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
- डिजिटल वेलबीइंग और माता-पिता के कंट्रोल पर टैप करें.
- बेडटाइम मोड पर टैप करें.
- बेडटाइम मोड चालू करें.
- पसंद के मुताबिक बनाएं बेडटाइम मोड में स्क्रीन के विकल्प पर टैप करें.
- वॉलपेपर की रोशनी कम करें को चालू करें.
स्क्रीन की रोशनी को 'नाइट लाइट' या 'ऐंबर' में अपने-आप बदलने देना
हल्की रोशनी में फ़ोन का इस्तेमाल करना आसान बनाने के लिए, आप स्क्रीन का नीला रंग कम कर सकते हैं. नीली रोशनी से नींद आने में मुश्किल हो सकती है. आप नाइट लाइट की सुविधा से स्क्रीन को लाल या ऐंबर में बदल सकते हैं. इससे आंखों पर ज़ोर नहीं पड़ता और अंधेरे में देखना आसान हो जाता है.
- फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
- डिसप्ले नाइट लाइट पर टैप करें.
- चालू और बंद होने का समय चुनने के लिए, शेड्यूल पर टैप करें.
- पसंद के मुताबिक समय को चालू करने के लिए, पसंद के मुताबिक समय चालू करें. पर टैप करें. फिर "शुरुआत का समय" और "खत्म होने का समय" डालें.
- इसे सूरज निकलने से सूरज डूबने तक चालू करने के लिए, सूरज निकलने से सूरज डूबने तक चालू करें पर टैप करें. अगर आप जगह की जानकारी बंद करते हैं, तो सूरज निकलने से सूरज डूबने तक का शेड्यूल काम नहीं करेगा.
रात वाले मोड को अपने-आप-चालू होने से रोकने के लिए, शेड्यूल कोई नहीं पर टैप करें.
सलाह: अपनी स्क्रीन का रंग ग्रेस्केल में बदलने के लिए, बेडटाइम मोड के बारे में जानें.
स्क्रीन की रोशनी को अपने-आप ग्रेस्केल में बदलन देना
रात में फ़ोन का इस्तेमाल कम करने के लिए, ग्रेस्केल को चालू करें, ताकि आपके फ़ोन की स्क्रीन ब्लैक ऐंड व्हाइट हो जाए.
- अपने फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
- डिजिटल वेलबीइंग और माता-पिता का कंट्रोल पर टैप करें.
- बेडटाइम मोड पर टैप करें.
- बेडटाइम मोड चालू करें
- Android 13 और उसके बाद के वर्शन में, पसंद के मुताबिक बनाएं सोते समय दिखने वाले स्क्रीन के विकल्प पर टैप करें.
- ग्रेस्केल चालू करें.
ज़रूरी जानकारी: गहरे रंग वाली थीम, नाइट लाइट, और बेडटाइम मोड, आपके फ़ोन में फटाफट सेटिंग के तौर पर उपलब्ध हैं.
फ़ोन की थीम खुद बदलना
अगर आप खुद सेटिंग बदलना चाहते हैं, तो थीम को किसी भी समय चालू या बंद कर सकते हैं.
- अपने फ़ोन पर, सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
- डिसप्ले पर टैप करें.
- स्क्रीन पर, रंग के विकल्प पर टैप करें:
- "दिखने का तरीका" में जाकर, गहरे रंग वाली थीम चालू करें.
- "रंग" में जाकर, नाइट लाइट चालू करें.