अपने Pixel फ़ोन के लिए मदद पाना

आपअपने फ़ोन के लिए कई तरीकों से मदद पा सकते हैं.

अहम जानकारी: इनमें से कुछ चीज़ें सिर्फ़ Android 8.0 और इसके बाद वाले वर्शन पर की जा सकती हैं. अपने डिवाइस का Android वर्शन देखने का तरीका जानें.

हमसे बात करें

संपर्क से जुड़े विकल्पों को अलग-अलग भाषाओं में देखा जा सकता है. अगर अाप अमेरिका में रहते हैं तो, अपने संपर्क से जुड़े विकल्पों को देखने के लिए भाषा को 'अमेरिकी अंग्रेज़ी' में बदलें.

  1. इस पेज के सबसे निचले हिस्से तक स्क्रोल करें.
  2. अपनी मौजूदा भाषा पर टैप करें.
  3. अंग्रेज़ी चुनें.

सलाह: "अंग्रेज़ी (यूनाइटेड किंगडम)" को न चुनें.

Pixel समुदाय में विशेषज्ञों से पूछना

आप दूसरे Pixel डिवाइस मालिकों से सवाल पूछ सकते हैं और जवाब शेयर कर सकते हैं. आप Pixel डिवाइस की सुविधाओं पर राय भी दे सकते हैं.

Pixel "Phone by Google" समुदाय पर जाएं.

X (पहले इसका नाम Twitter था) पर सहायता पाएं

अपने फ़ोन के बारे में @MadeByGoogle पर ट्वीट करें.

अपने फ़ोन के बारे में पढ़ें

उस सेटिंग के बारे में जानें जिसे आप देख रहे हैं

जब आप अपने फ़ोन की सेटिंग देखते या बदलते हैं, तो आपको उस सेटिंग से मदद मिल सकती है.

  1. अपने फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सेटिंग पर टैप करें.
  3. मदद सहायता पर टैप करें.
    • अगर आपको "मदद" न दिखाई दे, तो आप कोई दूसरा Android वर्शन चला रहे हैं. ज़्यादा ज़्यादा पर टैप करें.
विषय या कीवर्ड से खोजें

इस बारे में पढ़ने के लिए कि आप अपने फ़ोन के साथ क्या कर सकते हैं और समस्याएं हल करने का तरीका जानने के लिए:

  1. अपने फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सलाह और सहायता पर टैप करें.
  3. अपनी जानकारी खोजने का तरीका चुनें.
  4. सुझाया गया कोई लेख पढ़ने के लिए, उस पर टैप करें.
  5. किसी विषय के बारे में जानकारी खोजने के लिए, उस जगह पर टैप करें जहां "अपनी समस्या बताएं" लिखा है.
  6. वहां किन विषयों की जानकारी है, यह देखने के लिए सभी लेख ब्राउज़ करें पर टैप करें.

आप किसी भी डिवाइस से Chrome या Firefox जैसे ब्राउज़र का इस्तेमाल करके, Pixel फ़ोन सहायता केंद्र पर भी जा सकते हैं.

सलाह: जानकारी के बजाय सेटिंग ढूंढने के लिए, अपना सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें और खोजें  पर टैप करें.

सहायता मिलते रहने की अवधि

Pixel फ़ोन को जब तक सुरक्षा से जुड़े अपडेट मिलते हैं, कम से कम तब तक उन्हें टेलीफ़ोन या ऑनलाइन सहायता भी मिलती रहती है. जानें कि आपको Pixel फ़ोन पर Android के अपडेट कब मिलेंगे.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9123873110882802993
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1634144
false
false