सूचना

हमारा सॉफ़्टवेयर अपडेट, अलग-अलग चरणों में रिलीज़ किया जा रहा है. नई सुविधाएं धीरे-धीरे सभी देश/इलाकों में लॉन्च की जाएंगी. Pixel के सॉफ़्टवेयर अपडेट के बारे में ज़्यादा जानें.

आपकी अनुमति के बिना दूसरे लोगों को आपका डिवाइस इस्तेमाल करने से रोकना

अगर आपकी अनुमति के बिना डिवाइस को फ़ैक्ट्री सेटिंग पर रीसेट किया गया है, तो लोगों को उसका इस्तेमाल करने से रोकने के लिए डिवाइस को सेट अप किया जा सकता है. उदाहरण के लिए, अगर आपका सुरक्षित डिवाइस चोरी हो जाता है या उसका डेटा मिटाया जाता है, तो आपके Google खाते या स्क्रीन लॉक की जानकारी रखने वाला व्यक्ति ही डिवाइस का इस्तेमाल कर सकता है.

ध्यान दें: इनमें से कुछ तरीके सिर्फ़ Android 8.1 और उसके बाद वाले वर्शन पर काम करते हैं. अपने फ़ोन का Android वर्शन देखने का तरीका जानें.

डिवाइस सुरक्षा की सुविधा सेट अप करें

  1. अपने डिवाइस पर Google खाता जोड़ें: डिवाइस का डेटा मिटने पर, दूसरे लोगों को उसे इस्तेमाल करने से रोकने के लिए, अपने डिवाइस में Google खाता जोड़ें. Android पर अपना Google खाता जोड़ने का तरीका जानें.
  2. स्क्रीन लॉक सेट करें: दूसरे लोगों को अपने डिवाइस का इस्तेमाल करने या उसका डेटा मिटाने से रोकने के लिए, स्क्रीन लॉक सेट करें. स्क्रीन लॉक सेट करने का तरीका जानें.

ज़रूरी जानकारी: अगर आपने स्क्रीन लॉक सेट नहीं किया है, तो आपके पास Find Hub का इस्तेमाल करके डिवाइस को कहीं से भी लॉक करने का विकल्प है. Find Hub इस्तेमाल करने का तरीका जानें.

डिवाइस सुरक्षा को बंद करना

अपने डिवाइस की सुरक्षा बंद करने के लिए, डिवाइस से अपना Google खाता हटाएं. खाते हटाने का तरीका जानें.

Android 14 या उससे पहले के वर्शन वाले डिवाइसों के लिए: अगर आपने डेवलपर के लिए सेटिंग और टूल के विकल्प चालू किए हैं, तो डिवाइस के सेटिंग ऐप्लिकेशन पर जाकर, डिवाइस सुरक्षा का विकल्प बंद किया जा सकता है. इसके लिए, सिस्टम इसके बाद डेवलपर के लिए सेटिंग और टूल इसके बाद ओईएम से अनलॉक करने की सेटिंग पर टैप करें. इसके बाद, अपना पिन डालें और चालू करें पर टैप करें.

फ़ैक्ट्री रीसेट के बाद फ़ोन का मालिक होने की पुष्टि करना

सुरक्षित डिवाइस को फ़ैक्ट्री रीसेट करने के लिए, आपको अपनी स्क्रीन अनलॉक करनी होगी या अपने Google खाते का पासवर्ड डालना होगा. इससे यह पक्का होता है कि आप या आपका कोई विश्वस्त व्यक्ति रीसेट कर रहा है.

यहां दी गई स्थितियों में आपको अपनी स्क्रीन अनलॉक करनी पड़ सकती है या Google खाते की जानकारी देनी पड़ सकती है:

  • सेटिंग ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करके अपने डिवाइस का डेटा हमेशा के लिए मिटाने पर: रीसेट करने से पहले, आपको अपना स्क्रीन लॉक डालने के लिए कहा जाएगा.
  • अपने डिवाइस के बटन का इस्तेमाल करके उसे रीसेट करने पर: अगर डिवाइस के बटन (रिकवरी मोड) का इस्तेमाल करके उसे रीसेट किया जाता है, तो आपको अपना पिन, पासवर्ड या पैटर्न डालना होगा. आपको इसे रीसेट करने से पहले, अपने डिवाइस पर मौजूद Google खाते का इस्तेमाल करने का विकल्प भी दिखेगा.
  • Find Hub का इस्तेमाल करके, डिवाइस को कहीं से भी रीसेट करने पर: अगर Find Hub का इस्तेमाल करके डिवाइस को कहीं से भी रीसेट किया जाता है, तो आपको उस डिवाइस से जुड़ा Google उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड डालना होगा.

अहम जानकारी: खाते या उपयोगकर्ता के तौर पर पहले से जोड़े गए और सिंक किए गए किसी Google खाते से डिवाइस में साइन इन किया जा सकता है. हालांकि, मेहमान के तौर पर ऐसा नहीं किया जा सकता. अगर सेटअप के दौरान यह जानकारी नहीं दी जाती है, तो फ़ैक्ट्री रीसेट करने के बाद डिवाइस को बिलकुल भी इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा. अगर आप अपने Google खाते से साइन इन नहीं कर पा रहे, तो साइन इन करने में मदद पाएं.

इसी विषय से जुड़े लिंक

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2406542622736998380
true
खोज मदद केंद्र
false
true
true
true
true
true
1634144
false
false
false
false