फ़ोन में मेहमान प्रोफ़ाइल का इस्तेमाल करना या उन्हें हटाना

आप मेहमान वाली प्रोफ़ाइल बनाकर, किसी को भी मेहमान के तौर पर अपना फ़ोन इस्तेमाल करने के लिए दे सकते हैं. वह आपके फ़ोन में मौजूद जानकारी को ऐक्सेस नहीं कर पाएंगे. मेहमान वाली प्रोफ़ाइल की सेटिंग के बारे में ज़्यादा जानें.

Pixel और Nexus जैसे कई फ़ोन पर मेहमान प्रोफ़ाइल उपलब्ध होती है. यह सभी Android फ़ोन पर उपलब्ध नहीं है.

ध्यान दें: इनमें से कुछ तरीके सिर्फ़ Android 5.0 और उसके बाद वाले वर्शन पर काम करते हैं. अपने डिवाइस का Android वर्शन देखने का तरीका जानें.

अपने फ़ोन पर किसी मेहमान वाली प्रोफ़ाइल का इस्तेमाल करना

  1. 'फटाफट सेटिंग' खोलें. इसका तरीका जानें.
  2. उपयोगकर्ता इसके तौर पर साइन इन किया हुआ है पर टैप करें.
  3. मेहमान जोड़ें पर टैप करें.
  4. अगर आपने किसी मेहमान की मौजूदा प्रोफ़ाइल पर स्विच किया है:
    • किसी नए मेहमान को अपने डिवाइस का इस्तेमाल करने देने के लिए या पिछले मेहमान के डेटा को हटाने के लिए फिर से शुरू करें को चुनें.
    • पिछले मेहमान के तौर पर ब्राउज़ करने के सेशन का डेटा इस्तेमाल करने के लिए, जारी रखें पर क्लिक करें.

मेहमान के तौर पर ब्राउज़ करने के सेशन को खत्म करना

अहम जानकारी: जब मेहमान आपके डिवाइस का इस्तेमाल कर चुके हों, तब उन्हें अपनी जानकारी को आपके डिवाइस से हटा देना चाहिए.

मेहमान अपना डेटा किस तरह निकाल सकते हैं

  1. 'फटाफट सेटिंग' खोलें. इसका तरीका जानें.
  2. उपयोगकर्ता इसके तौर पर साइन इन किया हुआ है इसके बाद अतिथि को निकालें इसके बाद हटाएं पर टैप करें.

फ़ोन इस मेहमान प्रोफ़ाइल से सारा डेटा हटा देगा.

डिवाइस का मालिक किसी मेहमान की प्रोफ़ाइल किस तरह हटा सकता है

  1. 'फटाफट सेटिंग' खोलें. इसका तरीका जानें.
  2. उपयोगकर्ता इसके तौर पर साइन इन किया हुआ है इसके बाद अतिथि इसके बाद फिर से शुरू करें पर टैप करें.

फ़ोन पिछले मेहमान का सारा डेटा हटा देगा.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5447091136270293529
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1634144
false
false