Pixel फ़ोन पर सुरक्षा और निजता की सेटिंग मैनेज करना

सुरक्षा और निजता सेटिंग अपडेट करके, फ़ोन को सुरक्षित किया जा सकता है. सिलसिलेवार निर्देशों वाले ट्यूटोरियल की मदद से, सुरक्षा स्थिति की जांच करने और उसे मैनेज करने का तरीका जानें.

अहम जानकारी:

अपनी सुरक्षा सेटिंग प्रबंधित करना

  1. अपने फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सुरक्षा पर टैप करें.
  3. सबसे ऊपर, आपको अपने डिवाइस और Google खाते की सुरक्षा की स्थिति दिखेगी. अगर आपके डिवाइस या खातों की सुरक्षा के लिए ज़रूरी कार्रवाइयां करनी होंगी, तो आपको चेतावनी वाला मैसेज दिखेगा.

सुरक्षा की स्थिति जानना

कोई समस्या नहीं मिली: आपके डिवाइस या Google खाते पर सुरक्षा से जुड़ी कोई समस्या मौजूद नहीं है.

सुरक्षा को बेहतर किया जा सकता है: आपको सुरक्षा से जुड़े सुझाव मिले हैं.

सुरक्षा को खतरा हो सकता है: कृपया सुरक्षा से जुड़े सुझाव देखें और अपने खाते या डिवाइस को सुरक्षित रखने के लिए कार्रवाई करें. 

सुरक्षा को खतरा है: सुरक्षा से जुड़ी ऐसी गंभीर समस्याएं मौजूद हैं जिन पर आपको ध्यान देने की ज़रूरत है. कृपया सुरक्षा से जुड़े सुझाव देखें और खाते या डिवाइस को सुरक्षित रखने के लिए कार्रवाई करें.

सुरक्षा से जुड़ी ऐसी सेटिंग जिन्हें मैनेज किया जा सकता है

  • ऐप्लिकेशन की सुरक्षा:
    Play Protect, समय-समय पर आपके ऐप्लिकेशन और डिवाइसों की जांच करता है, ताकि उन्हें नुकसान पहुंचाने वाले बर्ताव से सुरक्षित रखा जा सके. सुरक्षा से जुड़े किसी भी खतरे का पता चलने पर, आपको सूचना दी जाएगी.
  • मेरा डिवाइस ढूंढो
    यह पक्का करें कि अगर आपका डिवाइस खो जाता है, तो उसे ढूंढा जा सके. खोया हुआ फ़ोन ढूंढने का तरीका जानें.

बेहतर सुरक्षा सेटिंग

  • Smart Lock
    अपने डिवाइस को कुछ खास स्थितियों में अनलॉक रखने के लिए सेट करें. Smart Lock की सुविधा चालू करने का तरीका जानें.
  • डिवाइस पर मौजूद एडमिन ऐप्लिकेशन
    ऐसे ऐप्लिकेशन ढूंढें या हटाएं जो आपके फ़ोन को मैनेज कर सकते हैं.
  • सिम कार्ड लॉक:
    डिवाइस का इस्तेमाल करने के लिए पिन ज़रूरी है.
  • सुरक्षित करना और क्रेडेंशियल
    अगर आपका डिवाइस डिफ़ॉल्ट रूप से सुरक्षित नहीं किया गया है, तो अपने फ़ोन पर डेटा सुरक्षित करने का तरीका जानें. प्रमाणपत्र को प्रबंधित करने के लिए प्रमाणपत्र जोड़ने या हटाने का तरीका जानें.
  • संदिग्ध मैसेज के बारे में चेतावनियां
    ऐसे मैसेज मिलने पर चेतावनी पाएं जिनमें धोखाधड़ी की संभावना, संदिग्ध अनुरोध या फ़र्ज़ी लिंक हो सकता है.
  • भरोसेमंद एजेंट
    अपने फ़ोन को 'भरोसेमंद जगह' या Voice Match जैसे अपने-आप अनलॉक होने वाले विकल्पों का इस्तेमाल करने दें. अपने-आप अनलॉक होने की सुविधा चालू करने का तरीका जानें.
  • ऐप्लिकेशन पिन करने की सुविधा
    किसी स्क्रीन को सामने रखने के लिए उसे पिन किया जा सकता है. वह स्क्रीन तब तक सामने रहेगी, जब तक उसे अनपिन नहीं किया जाता. स्क्रीन को पिन करने का तरीका जानें.
  • सिम मिटाने की पुष्टि करना
    डाउनलोड किए गए सिम को हमेशा के लिए मिटाने से पहले, अपनी पहचान की पुष्टि करें.
  • ओपन सोर्स लाइसेंस
    Android के ऐसे ओपन सोर्स लाइसेंस देखें जो आपके डिवाइस से जुड़े हैं.

वर्क प्रोफ़ाइल की सुरक्षा

अगर डिवाइस पर वर्क प्रोफ़ाइल का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो ये सेटिंग भी मैनेज की जा सकती हैं:

  • एक ही लॉक का इस्तेमाल करना: इस डिवाइस पर उसी स्क्रीन लॉक का इस्तेमाल करें जिसका इस्तेमाल इसमें मौजूद आपके निजी खाते के लिए किया जाता है.
  • वर्क प्रोफ़ाइल लॉक: इस डिवाइस पर ऐसे स्क्रीन लॉक का इस्तेमाल न करें जिसका इस्तेमाल इसमें मौजूद आपके निजी खाते के लिए किया गया है. 
  • वर्क प्रोफ़ाइल के लिए फ़ेस और फ़िंगरप्रिंट अनलॉक: अपनी वर्क प्रोफ़ाइल ऐक्सेस करने के लिए, फ़ोन को अपने चेहरे या फ़िंगरप्रिंट की मदद से अनलॉक करने की सुविधा का ही इस्तेमाल करें. 

अपनी निजता से जुड़ी सेटिंग मैनेज करना

  1. अपने फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. निजता पर टैप करें.

निजता से जुड़ी ऐसी सेटिंग जिन्हें मैनेज किया जा सकता है

  • प्राइवसी डैशबोर्ड
    हाल ही में अनुमतियों का इस्तेमाल करने वाले ऐप्लिकेशन दिखाएं.
  • अनुमतियां मैनेज करने की सुविधा
    ऐप्लिकेशन के लिए अपने डेटा का ऐक्सेस कंट्रोल करें.
  • कैमरे का ऐक्सेस
    सभी ऐप्लिकेशन और सेवाओं के लिए कैमरे का ऐक्सेस कंट्रोल करें.
  • माइक्रोफ़ोन ऐक्सेस
    सभी ऐप्लिकेशन और सेवाओं के लिए, माइक्रोफ़ोन का ऐक्सेस कंट्रोल करें.
  • पासवर्ड दिखाएं
    ज़्यादा मुश्किल और सुरक्षित पासवर्ड का इस्तेमाल करते समय, इसकी मदद से आप जो लिख या टाइप कर रहे हैं उसे देख सकते हैं.
  • लॉक स्क्रीन पर दिखने वाली सूचनाएं
    तय करें कि लॉकस्क्रीन पर कौनसी सूचनाएं दिखेंगी.
  • Private Compute Core
    लोगों, ऐप्लिकेशन, और इस्तेमाल किए गए कॉन्टेंट के हिसाब से सुझाव पाएं. डिवाइस लर्निंग के बारे में ज़्यादा जानें.
  • ऐप्लिकेशन के डेटा की मदद से मनमुताबिक बनाना
    ऐप्लिकेशन को Android सिस्टम में कॉन्टेंट भेजने की अनुमति दें.
  • क्लिपबोर्ड का डेटा ऐक्सेस किए जाने पर मैसेज दिखाना
    जब कोई ऐप्लिकेशन, टेक्स्ट, इमेज या कॉपी किए गए अन्य कॉन्टेंट का इस्तेमाल करे, तो मैसेज दिखाएं.
  • डेटा भरने से जुड़ी Google की ऑटोमैटिक सेवा
    सेव किए गए पासवर्ड, क्रेडिट कार्ड, और पते मैनेज करें.
  • Google पर जगह की जानकारी का इतिहास
    अपने डिवाइस की जगह की जानकारी सेव करें.
  • गतिविधि नियंत्रण
    ऐसी गतिविधियां और जानकारी चुनें जिन्हें सेव करने की अनुमति आपने Google को दी है.
  • विज्ञापन
    लोगों के हिसाब से विज्ञापन बनाएं और अपना विज्ञापन आईडी मैनेज करें.
  • इस्तेमाल और गड़बड़ी की जानकारी
    Android को बेहतर बनाने में मदद करने के लिए डेटा शेयर करें.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12211071075643236768
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1634144
false
false