सूचना

साल 2024 के आखिर में Google One, VPN by Google One की सेवा बंद कर देगा. इसके बाद, Pixel 7 और इसके बाद के वर्शन वाले डिवाइसों के उपयोगकर्ता, फ़ोन में पहले से मौजूद वीपीएन की मदद से, Google की वीपीएन सेवा को इस्तेमाल कर पाएंगे. इसके लिए, उन्हें कोई और शुल्क नहीं देना होगा.

अपने Pixel डिवाइस को किसी वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (वीपीएन) से कनेक्ट करना

अपने डिवाइस को किसी निजी नेटवर्क, जैसे कि स्कूल या कंपनी के नेटवर्क से तब भी कनेक्ट किया जा सकता है, जब आप वहां मौजूद न हों. ऐसा वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (वीपीएन) की मदद से किया जा सकता है.

अहम जानकारी: Pixel 8 और इसके बाद के Pixel डिवाइसों में VPN by Google One की सेवा पहले से मौजूद है. अगर आपके पास Pixel 7, Pixel 7 Pro, Pixel 7a या Pixel Fold है, तो बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के VPN by Google One का इस्तेमाल करने के लिए, Google One ऐप्लिकेशन को डाउनलोड और इंस्टॉल किया जा सकता है. VPN by Google One की मदद से, इंटरनेट पर अपनी ऑनलाइन सुरक्षा बढ़ाने का तरीका जानें.

VPN by Google One का इस्तेमाल करना (Pixel 8 और इसके बाद वाले Pixel डिवाइस)

VPN by Google One का इस्तेमाल कौन कर सकता है

Pixel 8 और इसके बाद के Pixel फ़ोन में, ऑप्टिमाइज़ किए गए पहले से मौजूद वीपीएन का इस्तेमाल करने के लिए कोई और शुल्क नहीं देना पड़ता.

वीपीएन से कनेक्ट करने के लिए, आपके पास निजी Google खाता या Workspace खाता होना चाहिए. कृपया ध्यान दें कि Workspace खाते के एडमिन, वीपीएन के ऐक्सेस पर पाबंदी लगा सकते हैं.

Google One की सदस्यता से जुड़े अन्य फ़ायदों को अलग से बेचा जाता है. वीपीएन के इस ऑफ़र से, पैसे चुकाकर लिए गए Google One के प्लान की कीमत या उससे मिलने वाले फ़ायदों पर कोई असर नहीं पड़ता.

आपके Pixel फ़ोन में वीपीएन की सुविधा काम नहीं करेगी, अगर:

अगर कोई ऑनलाइन कॉन्टेंट आपके देश/इलाके में उपलब्ध नहीं है, तो वीपीएन का इस्तेमाल करने पर, उसे देखने के लिए अपने आईपी पते को नहीं बदला जा सकता.

वीपीएन की सुविधा कहां-कहां उपलब्ध है
वीपीएन की सुविधा कुछ चुनिंदा देशों या इलाकों में उपलब्ध है:
  • ऑस्ट्रिया
  • ऑस्ट्रेलिया
  • बेल्जियम
  • कनाडा
  • डेनमार्क
  • फ़िनलैंड
  • फ़्रांस
  • जर्मनी
  • आइसलैंड
  • आयरलैंड
  • इटली
  • जापान
  • मेक्सिको
  • नीदरलैंड्स
  • नॉर्वे
  • दक्षिण कोरिया
  • स्पेन
  • स्वीडन
  • स्विट्ज़रलैंड
  • ताइवान
  • यूनाइटेड किंगडम
  • अमेरिका

यह पुष्टि करने के लिए कि आपके Google खाते में सेट किया गया देश/इलाके का नाम, ऊपर दी गई देश/इलाके की सूची में शामिल है, Google की सेवा की शर्तों वाले पेज पर जाकर, “देश के हिसाब से लागू होने वाली सेवा की शर्तें” के बगल में दिए गए देश का नाम देखें.

अगर आपने वीपीएन चालू किया है और आपके देश या इलाके का नाम इस सूची में शामिल है, तो सूची में शामिल दूसरे देशों या इलाकों की यात्रा करने के दौरान भी वीपीएन काम करेगा. अगर किसी देश या इलाके का नाम इस सूची में नहीं है, तो उस जगह की यात्रा करने के दौरान वीपीएन काम नहीं करेगा.

अहम जानकारी: अगर कोई ऑनलाइन कॉन्टेंट आपके देश/इलाके में उपलब्ध नहीं है, तो वीपीएन का इस्तेमाल करने पर, उसे देखने के लिए अपने आईपी पते को नहीं बदला जा सकता.

यात्रा के दौरान वीपीएन का इस्तेमाल कहां-कहां किया जा सकता है

अगर वीपीएन चालू है और आपके देश या इलाके का नाम इस सूची में शामिल है, तो यात्रा के दौरान वीपीएन का इस्तेमाल किया जा सकता है. अपने देश या इलाके से बाहर यात्रा करने पर भी, वीपीएन इन देशों/इलाकों में काम करता है. अगर किसी देश या इलाके का नाम इस सूची में नहीं है, तो उस जगह की यात्रा करने के दौरान वीपीएन काम नहीं करेगा.

अहम जानकारी: ऊपर दिए गए सेक्शन “वीपीएन की सुविधा कहां-कहां उपलब्ध है” में दिए गए सभी देशों या इलाकों में, यात्रा के दौरान वीपीएन की सुविधा भी उपलब्ध है.

  • ऑलैंड द्वीप समूह
  • अल्बानिया
  • अल्जीरिया
  • अमेरिकन सामोआ
  • एंडोरा
  • एंग्विला
  • अंटार्कटिका
  • एंटीगुआ और बारबुडा
  • अरूबा
  • बहामा
  • बारबाडोस
  • बलीज़
  • बेनिन
  • बरमूडा
  • बॉनेयर, सिंट यूस्टेशियस और साबा
  • बोस्निया और हर्ज़ेगोविना
  • बुवे द्वीप
  • ब्रिटिश हिंद महासागर क्षेत्र
  • बुल्गारिया
  • बुर्किना फ़ासो
  • केप वर्ड
  • कैमरून
  • केमैन द्वीप समूह
  • चाड
  • क्रिसमस द्वीप
  • कोकोस (कीलिंग) द्वीप समूह
  • कोलंबिया
  • कुक द्वीप समूह
  • कोस्टा रिका
  • आइवरी कोस्ट
  • क्रोएशिया
  • कुराकाओ
  • साइप्रस
  • चेकिया
  • डॉमिनिक
  • डॉमिनिकन रिपब्लिक
  • इक्वाडोर
  • अल सल्वाडोर
  • इक्वेटोरियल गिनी
  • एरिट्रिया
  • एस्टोनिया
  • इथियोपिया
  • फ़ॉकलैंड द्वीप समूह (ईसलस मॉल्विनस)
  • फ़ैरो द्वीप समूह
  • फ़िजी
  • फ़्रेंच पॉलिनेशिया
  • फ़्रांसीसी दक्षिणी क्षेत्र
  • गैबॉन
  • गांबिया
  • घाना
  • जिब्राल्टर
  • ग्रीस
  • गुआडलूप
  • ग्वाटेमाला
  • गर्न्ज़ी
  • गिनी
  • गिनी-बिसाउ
  • हैती
  • हर्ड द्वीप और मैक्डॉनल्ड द्वीप समूह
  • होली सी
  • होंडुरास
  • हंगरी
  • आइल ऑफ़ मैन
  • इज़रायल
  • जमैका
  • जर्सी
  • जॉर्डन
  • कज़ाकिस्तान
  • किरिबाती
  • किर्गिस्तान
  • लातविया
  • लाइबेरिया
  • लिख्तेंस्ताइन
  • लिथुआनिया
  • लक्ज़मबर्ग
  • माल्टा
  • मार्टिनीक
  • मॉरेटेनिया
  • माइक्रोनेशिया
  • मोल्डोवा
  • मोनाको
  • मॉन्टेनेग्रो
  • मोंसेर्राट
  • मोरक्को
  • नौरू
  • न्यू कैलेडोनिया
  • न्यूज़ीलैंड
  • निकारागुआ
  • नियू
  • नॉरफ़ॉक द्वीप
  • पनामा
  • पिटकेर्न
  • पोलैंड
  • पुर्तगाल
  • प्योर्तो रिको
  • उत्तरी मैसेडोनिया गणराज्य
  • रोमानिया
  • सेंट बार्तलमी
  • सेंट हेलेना, असेंशन, और ट्रिस्टन ड कूना
  • सेंट मार्टिन (फ़्रेंच)
  • सेंट पियरे और मिकलॉन
  • सेंट विंसेंट और ग्रेनाडीन
  • सैन मरीनो
  • साओ टोम और प्रिंसिपे
  • सऊदी अरब
  • सेनेगल
  • सर्बिया
  • सिएरा लियॉन
  • सिंट मार्टन (डच)
  • स्लोवाकिया
  • स्लोवेनिया
  • सोलोमन द्वीप समूह
  • दक्षिण जॉर्जिया और दक्षिण सैंडविच द्वीप समूह
  • स्वालबार और यान मायन
  • ताजिकिस्तान
  • टोगो
  • टोकेलौ
  • त्रिनिदाद और टोबैगो
  • ट्यूनीशिया
  • तुर्किये
  • तुर्कमेनिस्तान
  • तुर्क और कैकोस द्वीप समूह
  • अमेरिकन माइनर आउटलाइंग द्वीप समूह
  • उज़्बेकिस्तान
  • वनूआतू
  • वर्जिन द्वीप समूह (ब्रिटिश)
  • अमेरिकन वर्जिन द्वीप समूह
  • वॉलिस और फ़्यूचूना
  • पश्चिमी सहारा
वीपीएन चालू करना
  1. अपने फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. नेटवर्क और इंटरनेटइसके बाद वीपीएन इसके बाद VPN by Google One पर टैप करें.
  3. VPN by Google One के लिए ज़रूरी अनुमतियां और अन्य जानकारी पढ़ें.
  4. अगर आप सहमत हैं, तो वीपीएन इस्तेमाल करें पर टैप करें.

अहम जानकारी: वीपीएन  आपको मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी के ऐप्लिकेशन का पता लगाने के लिए, आपके फ़ोन की जांच करेगा. साथ ही, आपको सुझाव देगा कि उन ऐप्लिकेशन के लिए वीपीएन का इस्तेमाल न किया जाए. इस सेटिंग को बाद में बदला जा सकता है.

वीपीएन पर निजता की सुरक्षा करना

जब आपका डिवाइस किसी नेटवर्क से जुड़ता है, तब वीपीएन हर बार अपने-आप कनेक्ट हो जाता है. इससे आपकी निजता को सुरक्षित रखने में मदद मिलती है. वीपीएन से कनेक्ट होने पर, स्क्रीन पर सबसे ऊपर आपको कुंजी VPN चालू करें दिखेगी.

फ़ोन को किसी सार्वजनिक वाई-फ़ाई या किसी नए नेटवर्क से कनेक्ट करने पर वीपीएन, हैकर से आपके डेटा और इंटरनेट पर आपकी गतिविधि की सुरक्षा करता है. यह आपको उन वेबसाइटों और ऐप्लिकेशन की कुकी से सुरक्षित रखता है जो आपकी जगह की जानकारी को ट्रैक कर सकती हैं. इसके अलावा, अलग-अलग वेबसाइटों पर आपकी गतिविधि को ट्रैक करने वाली कुकी से भी आपको सुरक्षित रखता है.

मौजूदा नेटवर्क पर वीपीएन को रोकना
  1. अपने फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. नेटवर्क और इंटरनेटइसके बाद वीपीएन इसके बाद VPN by Google One पर टैप करें.
  3. कनेक्शन की स्थिति वाले पैनल में, वीपीएन को रोकें पर टैप करें.

ध्यान दें: जब तक आपका डिवाइस किसी अन्य नेटवर्क से कनेक्ट नहीं किया जाता, तब तक वीपीएन बंद रहेगा. (उदाहरण के लिए, अगर घर में न होने पर मोबाइल नेटवर्क के लिए वीपीएन का इस्तेमाल नहीं किया जाता है, तो घर वापस आने पर वीपीएन आपके घर के वाई-फ़ाई से फिर से कनेक्ट हो जाएगा.)

वीपीएन को रोकने के लिए, क्विक सेटिंग का इस्तेमाल करना

वीपीएन रोकने की सेटिंग पर आसानी से जाने के लिए, टाइल बनाई जा सकती है:

  1. क्विक सेटिंग खोलें. क्विक सेटिंग ढूंढने का तरीका जानें.
  2. “VPN by Google One” टाइल जोड़ें.
चुने गए नेटवर्क के लिए वीपीएन का इस्तेमाल अपने-आप रुकने की सुविधा

आपके पास कुछ चुनिंदा नेटवर्क के लिए, वीपीएन का इस्तेमाल अपने-आप रुकने की सुविधा चालू करने का विकल्प होता है. जैसे, आपका मोबाइल नेटवर्क.

  1. अपने फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. नेटवर्क और इंटरनेटइसके बाद वीपीएन इसके बाद VPN by Google One पर टैप करें.
  3. चुने गए नेटवर्क के लिए वीपीएन का इस्तेमाल रोकें पर टैप करें.
  4. आपको जिस नेटवर्क के लिए वीपीएन का इस्तेमाल रोकना है उसके आगे, जोड़ें जोड़ें पर टैप करें.

अहम जानकारी:

  • कुछ चुनिंदा वाई-फ़ाई नेटवर्क पर वीपीएन का इस्तेमाल न करने के लिए, आपको वीपीएन को अपनी जगह की जानकारी ऐक्सेस करने की अनुमति देनी होगी.
  • वीपीएन का इस्तेमाल अपने-आप रुकने की सुविधा को बंद करने के लिए, इस स्क्रीन पर वापस आएं और ट्रैश मिटाएं पर टैप करें.
ऐप्लिकेशन के लिए वीपीएन का इस्तेमाल न करना

आपके पास कुछ ऐप्लिकेशन के लिए वीपीएन का इस्तेमाल न करने का विकल्प होता है. उदाहरण के लिए, अगर वीपीएन की वजह से, किसी मल्टीप्लेयर गेम में आपको ऐक्शन करने में समय लग रहा है, तो बेहतर गेमप्ले के लिए गेम को वीपीएन से हटाया जा सकता है.

इस सूची में किसी ऐप्लिकेशन को जोड़ने पर, उसके डेटा ट्रैफ़िक को वीपीएन की मदद से सुरक्षित नहीं किया जा सकेगा.

  1. अपने फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. नेटवर्क और इंटरनेटइसके बाद वीपीएन इसके बाद VPN by Google One पर टैप करें.
  3. चुने गए ऐप्लिकेशन के लिए इस्तेमाल न करें पर टैप करें.
  4. ऐप्लिकेशन की सूची में जाकर, आपको जिस ऐप्लिकेशन के लिए वीपीएन का इस्तेमाल नहीं करना है उसके आगे मौजूद, जोड़ें जोड़ें पर टैप करें.

अहम जानकारी: अगर आपको किसी खास ऐप्लिकेशन से आने वाले डेटा ट्रैफ़िक के लिए वीपीएन का इस्तेमाल नहीं करना है, तो इस स्क्रीन पर वापस आएं और ट्रैश मिटाएं पर टैप करें.

मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी के ऐप्लिकेशन और वीपीएन

मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कुछ कंपनियों के ऐप्लिकेशन को काम करने के लिए खुद के नेटवर्क की ज़रूरत होती है. वीपीएन से हटाए जाने पर ऐसे ऐप्लिकेशन, उस आईपी पते का इस्तेमाल करेंगे जो आपको मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी ने असाइन किया है. इससे ऐप्लिकेशन को ठीक से काम करने में मदद मिलती है.

VPN by Google One आपको यह चुनने का विकल्प देता है कि जब मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी का कोई ऐप्लिकेशन फ़ोन में इंस्टॉल हो, तब आपको सूचना मिले या नहीं. आपके पास यह तय करने का विकल्प होता है कि उनके लिए वीपीएन का इस्तेमाल करना है या नहीं. जब वीपीएन को पहली बार चालू किया जाता है और “मोबाइल नेटवर्क पर वीपीएन का इस्तेमाल किया जाता है”, तब यह विकल्प अपने-आप चालू हो जाता है.

  1. अपने फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. नेटवर्क और इंटरनेटइसके बाद वीपीएन इसके बाद VPN by Google One पर टैप करें.
  3. चुने गए ऐप्लिकेशन के लिए इस्तेमाल न करें पर टैप करें.
  4. मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी के ऐप्लिकेशन के लिए इस्तेमाल न करें को चालू करें.
  5. मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी के इंस्टॉल किए गए ऐप्लिकेशन की सूची देखें और इस्तेमाल न करें पर टैप करें.

अगर आपके फ़ोन में मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी का कोई ऐप्लिकेशन पहले से इंस्टॉल नहीं है, तो यह सुविधा चालू होने के बाद, किसी भी ऐप्लिकेशन के इंस्टॉल होने पर आपको उसकी सूचना मिलेगी. साथ ही, उसके लिए वीपीएन का इस्तेमाल न करने का निर्देश भी दिखेगा. जिन ऐप्लिकेशन को वीपीएन इस्तेमाल करने से छूट मिली है उनके लिए वीपीएन का इस्तेमाल न करने का तरीका जानें.

वीपीएन बंद करना

वीपीएन बंद करने के लिए:

  1. अपने फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. नेटवर्क और इंटरनेटइसके बाद वीपीएन इसके बाद VPN by Google One पर टैप करें.
  3. वीपीएन इस्तेमाल करें को बंद करें.
वीपीएन का डेटा और बैटरी पर असर

वीपीएन आपकी ऑनलाइन गतिविधि को ज़्यादा सुरक्षित बनाने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं. हालांकि, किसी भी वीपीएन की वजह से हो सकता है कि:

  1. आपको डेटा के लिए ज़्यादा पैसे खर्च करने पड़ें. यह खर्च आपके डेटा प्लान के हिसाब से तय होता है.
  2. इंटरनेट की स्पीड कम हो जाए.
  3. इंटरनेट पर कोई भी गतिविधि करने में समय लगे.
  4. आपके फ़ोन की बैटरी लाइफ़ कम हो जाए.

मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कुछ कंपनी के डेटा प्लान में, कुछ ऐप्लिकेशन के लिए खास छूट दी जाती है. इनमें वीडियो और ऑडियो स्ट्रीमिंग सेवाओं वाले ऐप्लिकेशन शामिल हैं. ऐसा इसलिए किया जाता है, ताकि उन्हें आपके डेटा खर्च में शामिल न किया जाए. वीपीएन की वजह से, मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी के नेटवर्क ट्रैफ़िक को पहचानने में रुकावट आएगी. अगर आपने इस तरह का कोई प्लान लिया है, तो वीपीएन को सेट करके उन ऐप्लिकेशन के लिए इसका इस्तेमाल बंद किया जा सकता है जिन्हें वीपीएन कनेक्शन से छूट मिली है.

वीपीएन से कनेक्ट किए जाने पर, शायद कुछ वेबसाइटें और ऐप्लिकेशन अलग तरह से काम करें या ठीक से काम न करें. इन समस्याओं को ठीक करने के लिए, आपके पास उन ऐप्लिकेशन के लिए वीपीएन का इस्तेमाल न करने या वीपीएन को कुछ समय के लिए बंद करने का विकल्प होता है.

ऐसा डेटा जो वीपीएन की मदद से सुरक्षित नहीं होता

आपके फ़ोन के पूरे नेटवर्क डेटा को, वीपीएन की मदद से सुरक्षित नहीं किया जाता. डेटा के कुछ ऐसे टाइप जो वीपीएन की मदद से सुरक्षित नहीं होते:

  • टेदरिंग ट्रैफ़िक
    • इसमें यूएसबी और वाई-फ़ाई हॉटस्पॉट शामिल हैं
  • पुश नोटिफ़िकेशन
  • वाई-फ़ाई कॉलिंग और अन्य आईएमएस सेवाएं
  • वर्क प्रोफ़ाइल ऐप्लिकेशन का ट्रैफ़िक
    • यह तब लागू होता है, जब आपके फ़ोन पर वर्क प्रोफ़ाइल कॉन्फ़िगर की गई हो.
  • ऐसे ऐप्लिकेशन से आने वाला डेटा ट्रैफ़िक जो ट्रैफ़िक को सीधे वाई-फ़ाई या मोबाइल इंटरनेट कनेक्शन पर रूट करता है

Google, इकट्ठा किए गए डेटा का कैसे इस्तेमाल करता है

Google, वीपीएन कनेक्शन का इस्तेमाल कभी भी आपकी ऑनलाइन गतिविधियों को ट्रैक करने, उनकी जानकारी इकट्ठा करने या बेचने के लिए नहीं करेगा. आपका नेटवर्क ट्रैफ़िक और आईपी पता, आपकी पहचान या खाते से नहीं जुड़ा होता है. हालांकि, Google की वीपीएन सेवा आपका उतना ही डेटा इकट्ठा करती है जिससे यह पता चल सके कि आपको अच्छी क्वालिटी की सेवा मिल रही है या नहीं. जितनी ज़रूरत है उतना ही डेटा इकट्ठा करने के बारे में जानें.

आपके डिवाइस पर वीपीएन इस्तेमाल किए जाने से जुड़ा डेटा भी Google को भेजा जा सकता है. इसमें यह जानकारी भी शामिल होती है कि वीपीएन इस्तेमाल किए जाने का बैटरी लाइफ़ पर क्या असर पड़ता है. ऐसा आपकी पहचान ज़ाहिर किए बिना किया जाता है. इसे कंट्रोल करने के लिए, सेटिंग इसके बाद सुरक्षा और निजता इसके बाद ज़्यादा सुरक्षा और निजता इसके बाद इस्तेमाल और गड़बड़ी की जानकारी पर जाएं.

वीपीएन आपके डिवाइस के कनेक्शन को सुरक्षित रखता है. हालांकि, Google के अन्य प्रॉडक्ट और सेवाओं का इस्तेमाल करने पर, डेटा इकट्ठा करने के Google के तरीके पर कोई असर नहीं पड़ता. उदाहरण के लिए, Chrome का ब्राउज़िंग इतिहास आपके Google खाते में सेव हो सकता है. अपने खाते में सेव किए गए अलग-अलग तरह के डेटा को मैनेज करने के लिए, अपने Google खाते की निजता सेटिंग को बदला जा सकता है.

Pixel 8 और इसके बाद के Pixel डिवाइसों पर, VPN by Google One कैसे अलग है

Pixel 8 और इसके बाद के Pixel डिवाइसों पर, VPN by Google One, Google Fi VPN और Google One ऐप्लिकेशन पर VPN by Google One, दोनों से अलग होता है.

  • VPN by Google One के इस वर्शन को Pixel पर सबसे अच्छी परफ़ॉर्मेंस के लिए ऑप्टिमाइज़ किया गया है. साथ ही, यह आपके फ़ोन की सेटिंग में पूरी तरह से इंटिग्रेटेड अनुभव देता है. Pixel 8 और इसके बाद के Pixel डिवाइसों पर इसका इस्तेमाल करने के लिए कोई और शुल्क नहीं देना पड़ता.
  • पैसे चुकाकर Google One की सदस्यता लेने वाले सदस्य अन्य डिवाइसों पर, Google One ऐप्लिकेशन से वीपीएन की सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं. VPN by Google One के बारे में ज़्यादा जानें.
  • Google Fi की सदस्यताओं में, Google Fi ऐप्लिकेशन से इस्तेमाल किए जा सकने वाले वीपीएन को भी शामिल किया गया है. Fi VPN, VPN by Google One से अलग होता है. Google Fi VPN के बारे में ज़्यादा जानें.
  • एक समय में सिर्फ़ एक वीपीएन इस्तेमाल किया जा सकता है.

VPN by Google One का इस्तेमाल करना (Pixel 7a, इससे पहले के Pixel फ़ोन, और Pixel Fold के लिए)

Google One ऐप्लिकेशन डाउनलोड और इस्तेमाल करके, कोई और शुल्क दिए बिना VPN by Google One का इस्तेमाल किया जा सकता है. VPN by Google One की मदद से, इंटरनेट पर अपनी सुरक्षा बढ़ाने का तरीका जानें.

किसी भी Pixel डिवाइस पर ऑफ़िस, स्कूल या तीसरे पक्ष के वीपीएन का इस्तेमाल करना

तीसरे पक्ष के वीपीएन को इस्तेमाल करने का तरीका जानने के लिए, Android पर वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क से कनेक्ट करें पर जाएं.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
18323143052281561679
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1634144
false
false