मोबाइल डेटा के खर्च को कम करना और उसे मैनेज करना

मोबाइल डेटा का इस्तेमाल करके आपका फ़ोन जितना डेटा अपलोड या डाउनलोड करता है, उसे डेटा खर्च कहते हैं. यह पक्का करने के लिए कि आप अपने डेटा प्लान में बहुत ज़्यादा डेटा का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, आप अपना डेटा इस्तेमाल देख सकते हैं और उसे बदल सकते हैं.

अहम जानकारी: इनमें से कुछ चीज़ें सिर्फ़ Android 8.0 और इसके बाद वाले वर्शन पर की जा सकती हैं. अपने डिवाइस का Android वर्शन देखने का तरीका जानें.

अपने मोबाइल डेटा खर्च की जानकारी देखना

  1. अपने फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. नेटवर्क और इंटरनेट इसके बाद इंटरनेट पर टैप करें.
  3. मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली अपनी कंपनी के बगल में, सेटिंग  पर टैप करें.
  4. सबसे ऊपर, आपको दिखेगा कि आपका कुल कितना डेटा इस्तेमाल किया जा चुका है.
  5. ग्राफ़ और जानकारी देखने के लिए, ऐप्लिकेशन के डेटा खर्च पर टैप करें.
    • समयावधि चुनने के लिए , नीचे की ओर तीर के निशाननीचे की ओर तीर का निशान पर टैप करें.
    • हर ऐप्लिकेशन कितना डेटा इस्तेमाल करता है, यह देखने के लिए, ग्राफ़ के नीचे देखें.

मोबाइल डेटा खर्च के लिए चेतावनी या सीमा सेट करना

अपने डेटा के इस्तेमाल के बारे में सूचना पाने के लिए चेतावनी सेट करना
  1. अपने फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. नेटवर्क और इंटरनेट इसके बाद इंटरनेट पर टैप करें.
  3. मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली अपनी कंपनी के बगल में, सेटिंग सेटिंग पर टैप करें.
  4. डेटा से जुड़ी चेतावनी और सीमा पर टैप करें. अगर ज़रूरी हो, तो पहले सेट डेटा चेतावनीचालू करें.
  5. डेटा से जुड़ी चेतावनी पर टैप करें.
  6. कोई संख्या डालें. मेगाबाइट (एमबी) और गीगाबाइट (जीबी) के बीच स्विच करने के लिए, नीचे की ओर तीर नीचे की ओर तीर का निशान पर टैप करें.
  7. सेट करें पर टैप करें.

जब आपका इस्तेमाल आपके चुने हुए लेवल तक पहुंच जाता है, तो आपको एक सूचना मिलेगी.

डेटा इस्तेमाल करने की सीमा सेट करना और मोबाइल डेटा अपने-आप बंद करना

अहम जानकारी: मोबाइल डेटा बंद होने पर कुछ सुविधाएं काम नहीं करेंगी.

डेटा खर्च की सीमा सेट करने के लिए:

  1. अपने फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. नेटवर्क और इंटरनेट इसके बाद इंटरनेट पर टैप करें.
  3. मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली अपनी कंपनी के बगल में, सेटिंग सेटिंग पर टैप करें.
  4. डेटा से जुड़ी चेतावनी और सीमा पर टैप करें.
  5. अगर आपकी डेटा सीमा पहले से चालू नहीं है, तो डेटा सीमा सेट करें चालू करें. स्क्रीन पर दिखाई देने वाला संदेश पढ़ें और ठीक पर टैप करें.
  6. डेटा सीमा पर टैप करें.
  7. कोई संख्या डालें. मेगाबाइट (एमबी) और गीगाबाइट (जीबी) के बीच स्विच करने के लिए, नीचे की ओर तीर नीचे की ओर तीर का निशान पर टैप करें.
  8. सेट करें पर टैप करें.

जब आपके डेटा की सीमा पार हो जाती है और आपका डेटा अपने आप बंद हो जाता है, तो:

  • आपको एक नोटिफ़िकेशन मिलेगा.
  • मोबाइल डेटा को वापस चालू करने के लिए, ऊपर दिए गए तरीके का पालन करें और डेटा सीमा सेट करें को बंद करें.

डेटा बचाने के लिए अपनी सेटिंग बदलना

मोबाइल डेटा चालू या बंद करना
  1. अपने फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. नेटवर्क और इंटरनेट इसके बाद इंटरनेट पर टैप करें.
  3. मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली अपनी कंपनी के बगल में, सेटिंग सेटिंग पर टैप करें.
  4. मोबाइल डेटा चालू या बंद करें.
सलाह: आप मोबाइल डेटा का ऐक्सेस बंद करके डेटा बचा सकते हैं. अगर आप ऐसा करते हैं, तो आप सिर्फ़ वाई-फ़ाई नेटवर्क से कनेक्ट होने पर ही डेटा का इस्तेमाल कर सकेंगे.
अपने-आप सिंक होना चालू या बंद करना

डेटा कम खर्च हो, इसके लिए अपने-आप सिंक होने की सुविधा बंद करें. अगर आप ऐसा करते हैं, तो आपको अपने ऐप्लिकेशन मैन्युअल तरीके से सिंक करने होंगे. अपने-आप सिंक होने की सुविधा बंद करने और मैन्युअल तरीके से सिंक करने का तरीका जानें.

ऐप्लिकेशन को बैकग्राउंड डेटा के इस्तेमाल की अनुमति देना या प्रतिबंधित करना

आप नियंत्रित कर सकते हैं कि ऐप्लिकेशन आपके फ़ोन पर डेटा का इस्तेमाल कैसे करें. ऐप्लिकेशन की अनुमतियों में बदलाव करने का तरीका जानें.

डेटा रोमिंग चालू या बंद करना
अहम जानकारी: कुछ जगहों पर सिर्फ़ डेटा रोमिंग के ज़रिए इंटरनेट से कनेक्ट किया जा सकता है. मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कुछ कंपनियां डेटा रोमिंग के लिए ज़्यादा पैसे ले सकती हैं.
  1. अपने फ़ोन का सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. नेटवर्क और इंटरनेट इसके बाद इंटरनेट पर टैप करें.
  3. मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली अपनी कंपनी के बगल में, सेटिंग सेटिंग पर टैप करें.
  4.  रोमिंग चालू या बंद करें.

मोबाइल डेटा खर्च सेटिंग की समस्या हल करना

ज़रूरी: आपका फ़ोन आपके फ़ोन के सेटिंग ऐप्लिकेशन में डेटा इस्तेमाल को मापता है. कुछ मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी अलग तरीके से इस्तेमाल को मापती हैं. हम आपसे आपकी मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी से उसके मापन और प्लान की सीमाओं के लिए संपर्क करने का सुझाव देते हैं.

अगर आपको सिर्फ़ वाई-फ़ाई सेटिंग दिखाई देती है
  1. देखें कि आपके डिवाइस में सिम कार्ड लगा हुआ है.
  2. देखें कि आपके पास मोबाइल डेटा है.
अगर आपके फ़ोन में एक से ज़्यादा सिम हैं

देखें कि आपने मोबाइल डेटा खर्च, एक सिम कार्ड को असाइन किया है. सिम पर गतिविधियों को असाइन करने का तरीका जानें..

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2945340154279680134
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1634144
false
false