Pixel की मदद से अपने आस-पास के Android फ़ोन पर फ़ाइलें और लिंक शेयर करना

आप ब्लूटूथ, वाई-फ़ाई या NFC की मदद से, अपने आस-पास मौजूद अन्य डिवाइस के साथ कॉन्टेंट शेयर कर सकते हैं. इससे आप फ़ोटो, वीडियो, दस्तावेज़, और लिंक वगैरह शेयर कर सकते हैं.

अहम जानकारी: इनमें से कुछ तरीके, सिर्फ़ Android 6.0 और इसके बाद वाले वर्शन पर काम करते हैं. अपने डिवाइस का Android वर्शन देखने का तरीका जानें.

शेयर करने की सुविधा को चालू या बंद करना

  1. पक्का करें कि आपके फ़ोन या टैबलेट पर ब्लूटूथ और जगह की जानकारी वाली सुविधा चालू हो.
  2. अपने डिवाइस का Settings ऐप्लिकेशन खोलें.
  3. कनेक्ट किए गए डिवाइस इसके बाद कनेक्शन की सेटिंग इसके बाद आस-पास शेयर करना पर टैप करें.
  4. डिवाइस किसे दिखे सेटिंग को चालू या बंद करें.

किसी व्यक्ति के साथ कॉन्टेंट शेयर करना

  1. किसी ऐप्लिकेशन की फ़ोटो या वेबपेज जैसा कोई कॉन्टेंट खोलें.
    • क्विक शेयर की सुविधा के तहत, कॉन्टेंट के साइज़ या संख्या के लिए कोई सीमा नहीं होती. हालांकि, जिस ऐप्लिकेशन से फ़ाइलें शेयर की जाती हैं वह ऐसा कर सकता है.
  2. शेयर करें साझा करें इसके बाद क्विक शेयर की सुविधा पर टैप करें.
  3. पक्का करें कि आपको जिस डिवाइस के साथ फ़ाइल शेयर करनी है वह आस-पास हो.
  4. उस डिवाइस पर टैप करें जिसके साथ आपको फ़ाइल शेयर करनी है.
    • अगर आपको डिवाइस नहीं मिलता है, तो पक्का करें कि उसमें “आपके साथ कौन शेयर कर सकता है” सेट अप किया हो और उसकी स्क्रीन अनलॉक की हुई हो.
  5. जब तक दूसरे डिवाइस से फ़ाइलें शेयर करने का आपका अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाता, तब तक इंतज़ार करें.
    • किसी ट्रांसफ़र की प्रक्रिया को रद्द करने के लिए, उसी डिवाइस पर फिर से टैप करें.
  6. ट्रांसफ़र के दौरान:
    • आप स्क्रीन से बाहर निकल सकते हैं और ट्रांसफ़र जारी रहेगा.
    • भेजने वाली स्क्रीन से बाहर निकलने पर, आपको सूचना ट्रे में एक सूचना मिलेगी उस सूचना से, ट्रांसफ़र की स्थिति देखी जा सकती है या उसे रद्द किया जा सकता है. इसके अलावा, ट्रांसफ़र स्क्रीन पर वापस भी जाया जा सकता है.
  7. एक से ज़्यादा रिसीवर चुनने के लिए, एक से ज़्यादा डिवाइस पर टैप करें.
    • तकनीकी सीमाओं की वजह से, एक साथ शेयर करने की सुविधा सिर्फ़ चुनिंदा डिवाइस मॉडल पर काम करती है.
    • दूसरे मामलों में, ट्रांसफ़र की सूची में सूची में शामिल किया जाता है. साथ ही, जिन लोगों को ट्रांसफ़र किया जाता है उन्हें ट्रांसफ़र का अनुरोध तब मिलेगा, जब पिछले ट्रांसफ़र पूरे हो जाएंगे.

किसी व्यक्ति से कॉन्टेंट पाना

  1. देखें कि आपने “आपके साथ कौन शेयर कर सकता है” के लिए सही सेटिंग चुनी है.
  2. Bluetooth चालू करें ब्लूटूथ.
    • पक्का करें कि किसी दूसरे व्यक्ति से कॉन्टेंट मिलने पर, आपकी स्क्रीन अनलॉक हो.
  3. एक पॉप-अप नोटिफ़िकेशन का इंतज़ार करें, जो आपको बताता है कि कौन शेयर करने का प्रयास कर रहा है और वह आपके साथ क्या सामग्री शेयर करना चाहता है. 
  4. स्वीकार करें या अस्वीकार करें को चुनें.

चुनना कि आपके साथ कॉन्टेंट कौन शेयर कर सकता है

  1. स्क्रीन पर, सबसे ऊपर से नीचे की ओर स्वाइप करें.
  2. आस-पास शेयर करना पर टैप करें.
    • अगर आपको आस-पास शेयर करना नहीं मिल रहा है, तो बदलाव करें संपादित करें पर टैप करें. इसके बाद, आस-पास शेयर करना को क्विक सेटिंग में खींचें और छोड़ें.
  3. अपने विकल्प चुनें:
    • डिवाइस किसको दिखे: आपका डिवाइस सिर्फ़ तब ही दिखता है, जब यह विकल्प चालू होता है.
    • सभी: आपकी स्क्रीन चालू और अनलॉक होने पर, आपके डिवाइस का नाम आस-पास मौजूद सभी डिवाइसों पर दिखता है.
    • आस-पास मौजूद संपर्क: स्क्रीन के चालू और अनलॉक होने पर, डिवाइस आपके आस-पास मौजूद संपर्कों को दिखता है. यह तय किया जा सकता है कि आपके डिवाइस का नाम सभी संपर्कों या चुनिंदा संपर्कों को दिखे.
    • आपके डिवाइस: इससे आपके डिवाइस का नाम, आपके उन सभी अन्य डिवाइसों पर दिखता है जिन पर आपने एक ही Google खाते से लॉगिन किया है. 

कॉन्टेंट शेयर करने में होने वाली समस्याएं हल करने का तरीका

अगर कॉन्टेंट को शेयर करने या पाने की कोशिश की जाती है, लेकिन आपको ऐसा करने में समस्या आ रही है, तो यह तरीका आज़माएं:

  • कॉन्टेंट पाने वाले के डिवाइस पर आपके फ़ोन या टैबलेट का नाम दिखे, इसके लिए अपनी स्क्रीन पर सबसे ऊपर से नीचे की ओर स्वाइप करें. क्विक सेटिंग में जाकर, क्विक शेयर पर टैप करें.
  • पक्का करें कि दोनों डिवाइसों में ब्लूटूथ चालू हो.
  • पक्का करें कि दोनों डिवाइसों में जगह की जानकारी वाली सुविधा चालू हो.
  • दोनों डिवाइसों को पास में रखें. इनके बीच की दूरी एक फ़ुट (30 सें॰मी॰) से ज़्यादा नहीं होनी चाहिए.
  • फ़्लाइट मोड चालू करें और फिर बंद करें.
  • आपको तब तक इंतज़ार करना होगा, जब तक दूसरे डिवाइस के साथ कोई अन्य डिवाइस फ़ाइलें शेयर कर रहा हो.
  • अगर डिवाइस, Android 12 या उससे पहले के वर्शन पर काम करता है, तो देखें कि जगह की जानकारी वाली सुविधा चालू है या नहीं.
  • डिवाइस को बंद करके, फिर से चालू करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1722375004630079618
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1634144
false
false