सूचना

हमारा सॉफ़्टवेयर अपडेट, अलग-अलग चरणों में रिलीज़ किया जा रहा है. नई सुविधाएं धीरे-धीरे सभी देश/इलाकों में लॉन्च की जाएंगी. अपडेट पाने के लिए हमारे साथ बने रहें.

अपनी होम स्क्रीन पर ऐप्लिकेशन, शॉर्टकट, और विजेट जोड़ना

अपनी पसंदीदा सामग्री पर जल्दी पहुंचने के लिए आप होम स्क्रीन को पसंद के मुताबिक बना सकते हैं. आप इन्हें जोड़ सकते हैं और अपनी सुविधा के हिसाब से लगा सकते हैं:

  • ऐप्लिकेशन
  • ऐप्लिकेशन के अंदर की सामग्री के शॉर्टकट
  • ऐप्लिकेशन खोले बगैर उनकी जानकारी दिखाने वाले विजेट

अहम जानकारी: इनमें से कुछ चरण, सिर्फ़ Android 9 और उसके बाद वाले वर्शन पर काम करते हैं. अपने डिवाइस का Android वर्शन देखने का तरीका जानें.

होम स्क्रीन पर जोड़ना

अपनी होम स्क्रीन पर ऐप्लिकेशन जोड़ें, उनके ग्रुप बनाएं या उन्हें हटाएं | Pixel

ऐप्लिकेशन जोड़ना
  1. अपनी होम स्क्रीन पर, सबसे नीचे से ऊपर की ओर स्वाइप करें. ऐप्लिकेशन खोलने का तरीका जानें
  2. ऐप्लिकेशन को छूकर खींचें और छोड़ें. आपको सभी होम स्क्रीन की इमेज दिखेंगी.
  3. आप जहां चाहते हैं, ऐप्लिकेशन को वहां स्लाइड करें. अपनी उंगली हटाएं.
शॉर्टकट जोड़ना
  1. ऐप्लिकेशन को दबाकर रखें, फिर अपनी उंगली हटा लें. अगर ऐप्लिकेशन में शॉर्टकट हैं, तो आपको एक सूची मिलेगी.
  2. शॉर्टकट को दबाकर रखें.
  3. शॉर्टकट को जहां चाहें वहां स्लाइड करें. अपनी उंगली हटाएं.

सलाह: किसी शॉर्टकट को होम स्क्रीन पर जोड़े बिना उसका इस्तेमाल करने के लिए उस पर टैप करें.

विजेट जोड़ना या उसका आकार बदलना

विजेट जोड़ना

  1. होम स्क्रीन पर, किसी खाली जगह को दबाकर रखें.
  2. विजेट विजेट पर टैप करें.
  3. वह ऐप्लिकेशन ढूंढें जिसमें आपकी पसंद का विजेट मौजूद है.
  4. ऐप्लिकेशन के लिए उपलब्ध विजेट की सूची देखने के लिए, ऐप्लिकेशन पर टैप करें.
  5. विजेट को दबाकर रखें. इससे आपको होम स्क्रीन की इमेज दिखेंगी.
  6. विजेट को जहां चाहें वहां स्लाइड करें. इसके बाद, अपनी उंगली को वहां से हटा लें.

सलाह: कुछ ऐप्लिकेशन, विजेट के साथ आते हैं. ऐप्लिकेशन को दबाकर रखें, फिर विजेट पर विजेट टैप करें.

विजेट का आकार बदलना

  1. अपनी होम स्क्रीन पर, विजेट को दबाकर रखें
  2. इसके बाद, अपनी उंगली को वहां से हटा लें.
    • अगर विजेट का साइज़ बदला जा सकता है, तो आपको किनारों में बिंदुओं वाली आउटलाइन दिखेगी.
  3. साइज़ बदलने के लिए, बिंदुओं को खींचें और छोड़ें.
  4. साइज़ बदल जाने के बाद, विजेट के बाहर टैप करें.

होम स्क्रीन पर चीज़ें व्यवस्थित करना

फ़ोल्डर (ग्रुप) बनाना
  1. किसी ऐप्लिकेशन या शॉर्टकट को दबाकर रखें.
  2. उस ऐप्लिकेशन या शॉर्टकट को खींचें और दूसरे ऐप्लिकेशन या शॉर्टकट के ऊपर छोड़ें. अपनी उंगली हटाएं.
    • ज़्यादा ऐप्लिकेशन या शॉर्टकट जोड़ने के लिए, उन्हें खींचें और ग्रुप के ऊपर छोड़ें.
    • ग्रुप को नाम देने के लिए, उस पर टैप करें. इसके बाद, सुझाए गए फ़ोल्डर के नाम पर टैप करें. आप कीबोर्ड के ऊपर सुझाए गए नामों में से किसी एक पर टैप कर सकते हैं या वह नाम भी लिख सकते हैं जिसका आप इस्तेमाल करना चाहते हैं.
ऐप्लिकेशन, शॉर्टकट, विजेट या ग्रुप को एक जगह से दूसरी जगह ले जाना
  1. आइटम को छुएं और खींचें. आपको होम स्क्रीन की इमेज दिखेंगी.
  2. आइटम को जहां रखना चाहते हैं वहां स्लाइड करें.
  3. अपनी उंगली हटाएं.

ध्यान दें: Pixel फ़ोन पर आप स्क्रीन के सबसे ऊपर दी गई "एक नज़र में" सूचना को नहीं हटा सकते. किस तरह की जानकारी दिखाई दे, यह तय करने के बारे में जानें.

ऐप्लिकेशन, शॉर्टकट, विजेट या समूह को निकालना
  1. आइटम को दबाकर रखें.
  2. आइटम को ऊपर की ओर खींचकर, हटाएं निकालें पर जाकर छोड़ें.
  3. इसके बाद, अपनी उंगली को वहां से हटा लें.

आपको "हटाएं", "अनइंस्टॉल करें" या दोनों विकल्प दिख सकते हैं. "हटाएं" के विकल्प से ऐप्लिकेशन सिर्फ़ होम स्क्रीन से हटेगा, जबकि "अनइंस्टॉल करें" के विकल्प से यह आपके फ़ोन से ही हट जाएगा.

ध्यान दें: Pixel फ़ोन पर आप स्क्रीन के सबसे ऊपर दी गई "एक नज़र में" सूचना को नहीं हटा सकते. किस तरह की जानकारी दिखाई दे, यह तय करने के बारे में जानें.

होम स्क्रीन जोड़ना
  1. ऐप्लिकेशन, शॉर्टकट या ग्रुप को दबाकर रखें.
  2. इसे तब तक दाईं ओर स्लाइड करें, जब तक कि आपको एक खाली होम स्क्रीन नहीं मिल जाती.
  3. अपनी उंगली हटाएं.
होम स्क्रीन को हटाने का तरीका
  1. अपने ऐप्लिकेशन, शॉर्टकट, विजेट, और ग्रुप को होम स्क्रीन से किसी दूसरी जगह पर ले जाएं.
  2. आखिरी आइटम के हटते ही होम स्क्रीन हट जाएगी.

होम स्क्रीन को पसंद के मुताबिक बनाना

होम स्क्रीन पर दी गई जानकारी बदलना

मुख्य होम स्क्रीन पर सबसे ऊपर, आपको "एक नज़र में" जानकारी दिखेगी. उदाहरण के लिए, आपको इन बातों की जानकारी मिल सकती है:

  • तारीख
  • मौसम की जानकारी
  • आपके कैलेंडर के अगले इवेंट
  • Nest पैकेज की डिलीवरी के रिमाइंडर
  • फ़्लाइट बैगेज पर किए गए दावे की जानकारी

दिखाई गई जानकारी में बदलाव करने के लिए:

  1. उस सेक्शन को दबाकर रखें.
  2. पसंद के मुताबिक बनाएंइसके बाद सेटिंग सेटिंग पर टैप करें.
ऐप्लिकेशन को पसंदीदा में जोड़ना या हटाना

स्क्रीन पर सबसे नीचे की ओर, आपको पसंदीदा ऐप्लिकेशन की एक पंक्ति दिखेगी.

  • कोई पसंदीदा ऐप्लिकेशन हटाना: अपने पसंदीदा ऐप्लिकेशन में से, उस ऐप्लिकेशन को दबाकर रखें जिसे आप हटाना चाहते हैं. उसे खींचकर स्क्रीन के किसी दूसरे हिस्से तक ले जाएं और छोड़ें.
  • कोई पसंदीदा ऐप्लिकेशन जोड़ना: अपनी स्क्रीन पर नीचे से ऊपर की ओर स्वाइप करें. ऐप्लिकेशन को दबाकर रखें. इसे दूसरे पसंदीदा ऐप्लिकेशन के पास मौजूद खाली जगह पर ले जाएं. 
होम स्क्रीन की दूसरी सेटिंग बदलना
  1. होम स्क्रीन पर किसी खाली जगह को दबाकर रखें. 
  2. होम सेटिंग पर टैप करें.
खाेज बार पर मौजूद ऐनिमेशन की सुविधा चालू या बंद करना
आपको कभी-कभी अपनी होम स्क्रीन पर, खोज बार में ऐनिमेशन मिलेंगे. ये ऐनिमेशन छुट्टियाें जैसे खास मौकाें पर, कुछ समय के लिए उपलब्ध हाेते हैं.
इन ऐनिमेशन को बंद करने के लिए या फिर से चालू करने के लिए:
  1. खोज बार काे दबाकर रखें.
  2. ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद प्राथमिकताएं पर टैप करें.
  3. खोज बॉक्स के इफ़ेक्ट चालू या बंद करें.

अपने पसंदीदा ऐप्लिकेशन बदलना

स्क्रीन के सबसे निचले हिस्से में, आपको पसंदीदा ऐप्लिकेशन दिखेंगी. आपका फ़ोन, हाल ही में इस्तेमाल किए गए ऐप्लिकेशन और आपके रूटीन के हिसाब से पसंदीदा ऐप्लिकेशन के सुझाव देता है. आपको सुझाए गए ऐप्लिकेशन के आइकॉन के चारों ओर, एक रंगीन छाया होगी.

पसंदीदा ऐप्लिकेशन की जगह खाली होने पर, एक नया सुझाया गया ऐप्लिकेशन दिखेगा. आप सुझाए गए किसी भी ऐप्लिकेशन को हटा सकते हैं और चाहें तो पिन या ब्लॉक भी कर सकते हैं. आप किसी भी ऐप्लिकेशन को मैन्युअल रूप से भी बदल सकते हैं.

किसी ऐप्लिकेशन को पिन करना
  1. सुझाए गए ऐप्लिकेशन को दबाकर रखें. 
  2. मेन्यू के ऊपरी दाएं कोने में, पिन करें पिन करें पर टैप करें.
पसंदीदा ऐप्लिकेशन हटाना
  1. सुझाए गए ऐप्लिकेशन को दबाकर रखें. 
  2. मेन्यू के ऊपरी दाएं कोने में, पिन करें पिन करें पर टैप करें.

 किसी ऐप्लिकेशन को सुझाव के रूप में देखने से रोकने के लिए, ऐप्लिकेशन को छुएं और खींचकर “ऐप्लिकेशन का सुझाव न दें” पर छोड़ें.

पसंदीदा के लिए ऐप्लिकेशन सुझाव बंद करना

ज़रूरी जानकारी: अगर आप ऐप्लिकेशन के सुझाव बंद करते हैं, तो जब तक आप इस सुविधा को फिर से चालू नहीं करते, तब तक आपको कोई सुझाव नहीं मिलेगा.

  1. फ़ोन की होम स्क्रीन पर, किसी खाली जगह को दबाकर रखें.
  2. होम सेटिंग इसके बाद सुझाव पर टैप करें.
  3. चालू या बंद करने का विकल्प चुनें:
    • सभी ऐप्लिकेशन सूची के सुझाव
    • होम स्क्रीन पर सुझाव
पसंदीदा ऐप्लिकेशन जोड़ना

ज़रूरी जानकारी: अगर आपने होम स्क्रीन सेटिंग से ऐप्लिकेशन के सुझाव बंद किए हैं, तो आप सिर्फ़ मैन्युअल तरीके से पसंदीदा ऐप्लिकेशन जोड़ सकते हैं.

  1. अपनी स्क्रीन पर, सबसे नीचे से ऊपर की ओर स्वाइप करें. 
  2. किसी ऐप्लिकेशन को दबाकर रखें. 
  3. ऐप्लिकेशन को, पसंदीदा के पास मौजूद खाली जगह पर ले जाएं.
  4. अपनी उंगली हटाएं.​ 

इसी विषय से जुड़े लिंक

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11943239397419432582
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1634144
false
false