Pixel फ़ोन पर, इमोजी के सुझाव पाने की सुविधा का इस्तेमाल करना

बोलकर लिखने की सुविधा इस्तेमाल करते समय, इमोजी के सुझाव वाली सूची में से, किसी भी इमोजी को अपने मैसेज में शामिल किया जा सकता है. किसी इमोजी का सही नाम न मालूम होने के बावजूद भी, उसे खोजा जा सकता है. 

अहम जानकारी

सिर्फ़ Pixel 7 और Pixel 7 Pro पर ही, इमोजी के सुझाव पाने की सुविधा उपलब्ध है. Assistant की बोली को लिखाई में बदलने की सुविधा, सिर्फ़ Pixel 6 और उसके बाद के वर्शन पर उपलब्ध है. Assistant की बोली को लिखाई में बदलने की सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए, पक्का करें कि Google Assistant चालू हो.

फ़िलहाल, इमोजी के सुझाव पाने की सुविधा सभी देशों/इलाकों में जर्मन और अंग्रेज़ी भाषाओं में उपलब्ध है. 

इमोजी के सुझाव पाने की सुविधा को इस्तेमाल करना

बोलकर लिखने की सुविधा की मदद से, किसी इमोजी का सही नाम न मालूम होने के बावजूद भी, उसे खोजा जा सकता है. उदाहरण के तौर पर, "हैपी इमोजी" या "एक्साइटेड इमोजी" बोलने पर, इससे मिलते-जुलते इमोजी मैसेज में शामिल हो जाएंगे. अगर सटीक इमोजी उपलब्ध नहीं है, तो इसे इमोजी की अन्य सूची में से चुना जा सकता है.

  1. अपने Pixel फ़ोन पर वह ऐप्लिकेशन खोलें जहां मैसेज डालना है. 
  2. कीबोर्ड पर सबसे ऊपर दाईं ओर, कीबोर्ड माइक्रोफ़ोन  पर टैप करें. इसके बाद, सुझाए गए उस इमोजी का नाम बोलें जिसे आपको इस्तेमाल करना है. 
  3. वह इमोजी आपके मैसेज में शामिल हो जाएगा.

ज़रूरी जानकारी: अगर आपने पहले Gboard का इस्तेमाल नहीं किया है, तो पहले आपको ऑडियो रिकॉर्ड करने की अनुमति देने के लिए कहा जाएगा. रिकॉर्डिंग की अनुमति देने के लिए, पॉप-अप में ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करते समय या सिर्फ़ इसी समय पर टैप करें.

इमोजी के सुझाव पाने की सुविधा के बारे में जानकारी

इससे पहले, बोलकर लिखने की सुविधा की मदद से, सिर्फ़ ऐसे इमोजी की पहचान करके उसे मैसेज में जोड़ा जा सकता था जिसका नाम बोला गया हो. इस अपडेट के बाद, पहले बोले गए वाक्य के हिसाब से इमोजी से जुड़े सुझाव दिखेंगे. 

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12108332750255674189
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1634144
false
false