'मेरा कॉल डायरेक्ट करें' सुविधा का इस्तेमाल करना

अहम जानकारी: ऐसा हो सकता है कि 'मेरा कॉल डायरेक्ट करें' सुविधा, सभी कॉल के लिए उपलब्ध न हो.

जब आपकी ओर से ऑटोमेटेड मेन्यू का इस्तेमाल करके किसी कारोबार को कॉल किया जाता है, तो 'मेरा कॉल डायरेक्ट करें' सुविधा ऑटोमेटेड वॉइस की ट्रांसक्रिप्ट आपको स्क्रीन पर दिखाती है. साथ ही, यह भी दिखाती है कि आपको नंबर बटन टैप करके मेन्यू के कौनसे विकल्प चुनने होंगे. मेन्यू का कोई विकल्प चुनने के लिए, स्क्रीन पर दिए गए बटन पर टैप करें.

सिलसिलेवार निर्देशों वाले ट्यूटोरियल की मदद से, 'मेरा कॉल डायरेक्ट करें' सुविधा को इस्तेमाल करने का तरीका जानें.

सलाह:
  • Pixel 4a से कॉल करने पर, मेन्यू के विकल्पों के नाम आपको पहले दिखाए जाएंगे और उसके बाद उनके नाम बोलकर सुनाए जाएंगे.
  • "मेन्यू के विकल्प जल्दी दिखाएं" वाली सुविधा डिफ़ॉल्ट रूप से चालू रहती है.
    • इसे बंद करने के लिए, Phone ऐप्लिकेशन इसके बाद ज़्यादा More इसके बाद सेटिंग इसके बाद'मेरा कॉल डायरेक्ट करें' सुविधा पर जाएं. इसके बाद, "मेन्यू के विकल्प जल्दी दिखाएं" को बंद करें.

देखना कि आपको क्या चाहिए

'मेरा कॉल डायरेक्ट करें' सुविधा सिर्फ़ यहां काम करती है:

  • अमेरिका में
  • अंग्रेज़ी भाषा में
  • Pixel 3a और उसके बाद के वर्शन वाले Pixel फ़ोन पर
  • फ़ोन ऐप्लिकेशन के नए वर्शन पर

'मेरा कॉल डायरेक्ट करें' सुविधा चालू या बंद करना

  1. फ़ोन ऐप्लिकेशन  खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा उसके बाद सेटिंग पर टैप करें. 
  3. मेरा कॉल डायरेक्ट करें पर टैप करें.
  4. मेरा कॉल डायरेक्ट करें को चालू या बंद करें.

सलाह: किसी चालू फ़ोन कॉल के दौरान, 'मेरा कॉल डायरेक्ट करें' सुविधा से बाहर निकलने के लिए, अपने फ़ोन की स्क्रीन पर सबसे ऊपर बाईं ओर, बंद करें बंद करें पर टैप करें.

अपने कॉल का डेटा शेयर करना

ज़रूरी जानकारी: डेटा भेजने के बाद, उसे वापस नहीं पाया जा सकता. जानें कि 'मेरा कॉल डायरेक्ट करें' सुविधा, आपके ऑडियो डेटा को कैसे सुरक्षित रखती है.

कॉल ख़त्म होने के बाद, आपकी ओर से ऑडियो और ट्रांसक्रिप्ट को Google के साथ शेयर किया जा सकता है. इससे, 'मेरा कॉल डायरेक्ट करें' सुविधा को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी. 

  1. फ़ोन ऐप्लिकेशन  खोलें.
  2. सबसे नीचे, हाल ही के कॉल पर टैप करें.
  3. कॉल लॉग के नीचे,  इसे बेहतर बनाने में हमारी मदद करें पर टैप करें उसके बाद आगे बढ़ें उसके बाद आगे बढ़ें चुनें. 
  4. ज़रूरी नहीं: टेक्स्ट बॉक्स में शिकायत, राय या सुझाव डाला जा सकता है.
  5. सबसे ऊपर दाईं ओर, भेजें  पर टैप करें.
सलाह: अपना ईमेल पता शेयर किए बिना डेटा शेयर करने के लिए, “भेजने वाला” फ़ील्ड के बगल में मौजूद सुझाव, शिकायत या राय भेजने वाली स्क्रीन पर जाएं और डाउन ऐरो नीचे की ओर तीर का निशान इसके बाद Google उपयोगकर्ता पर टैप करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक 

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5886894703746708964
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1634144
false
false