Google Photos के साथ शुरू करें

इस सिलसिलेवार निर्देश से Google Photos को इस्तेमाल करने का तरीका जानें. आप जानेंगे:

  • अपनी फ़ोटो कैसे खोजें
  • इफ़ेक्ट कैसे जोड़ें
  • मिटाई गई फ़ोटो पुनर्स्थापित कैसे करें

कदम 1: ऐप्लिकेशन डाउनलोड करें, फिर फ़ोटो लें

  1. Google फ़ोटो ऐप इंस्टॉल करें.
  2. ऐप इंस्टॉल करने के बाद, अपनी या अपने आसपास की चीज़ों की फ़ोटो लें.

दूसरा चरण: तेज़ी से फ़ोटो ढूंढना

Google Photos ऐप्लिकेशन खोलने पर, आपको अपने खाते में मौजूद सभी फ़ोटो और वीडियो दिखेंगे.

आइए, फ़ोटो ढूंढने का तरीका जानें:

अभी-अभी ली गई फ़ोटो को ढूंढना
  1. Google Photos ऐप्लिकेशन Photos खोलें.
  2. सबसे नीचे, PhotosPhotos पर टैप करें.
  3. अभी-अभी ली गई फ़ोटो आपको सबसे ऊपर दिखेगी. अन्य फ़ोटो और वीडियो देखने के लिए नीचे स्क्रोल करें.
बीते समय की किसी यादगार फ़ोटो को ढूंढना

किसी यादगार फ़ोटो के बारे में सोचें जो आपके फ़ोन या टैबलेट पर है. फ़ोटो में मौजूद किसी चीज़ को याद करने की कोशिश करें. जैसे- कोई कुत्ता, समुद्र का किनारा या ऐसी जगह जहां आपने विज़िट किया हो.

  1. सबसे नीचे, खोजें पर टैप करें.
  2. सबसे ऊपर खोज बार में, फ़ोटो में मौजूद किसी चीज़ का नाम डालें. जैसे- "समुद्र का किनारा" या "कुत्ता".
    • सलाह: पेज पर मौजूद, खोज से जुड़े किसी भी सुझाव पर टैप किया जा सकता है.
  3. कीबोर्ड में सबसे नीचे दाईं ओर, खोजें पर टैप करें. यह विकल्प डिवाइस के हिसाब से अलग तरीके से दिख सकता है.

अपनी फ़ोटो में लोग, चीज़ें, और जगहें ढूंढने का तरीका जानें.

तीसरा चरण: फ़ोटो और वीडियो में बदलाव करना

आइए, अभी-अभी ली गई फ़ोटो या वीडियो को मज़ेदार बनाएं.

चौथा चरण: किसी व्यक्ति के साथ अपनी फ़ोटो शेयर करना

आइए, वह फ़ोटो शेयर करने का तरीका जानें जिसमें आपने अभी-अभी बदलाव किया है.

  1. जिस फ़ोटो में आपने बदलाव किया है वह अब भी आपकी स्क्रीन पर होनी चाहिए.
  2. सबसे नीचे, साझा करें पर टैप करें.
  3. Google Photos में भेजने के लिए कोई संपर्क चुनें या एक नया ग्रुप बनाएं.

फ़ोटो और वीडियो शेयर करने के दूसरे तरीके जानें.

पांचवां चरण: धुंधली या अनचाही फ़ोटो मिटाना

अपने फ़ोन या टैबलेट से तीन और फ़ोटो लें. उनमें से सबसे अच्छी फ़ोटो चुनें और बाकी को मिटाएं.

अनचाही फ़ोटो मिटाना
  1. Google Photos ऐप्लिकेशन Photos खोलें.
  2. सबसे नीचे, Photos Photos पर टैप करें. आपको वे तीन फ़ोटो दिखेंगी जो आपने अभी-अभी ली हैं.
  3. हर एक फ़ोटो खोलें और वह फ़ोटो चुनें जो आपको सबसे ज़्यादा पसंद है. इसके बाद, Photos की मुख्य स्क्रीन पर वापस जाएं.
  4. जिस फ़ोटो को ट्रैश में भेजना चाहते हैं उसे दबाकर रखें. अब कोई दूसरी फ़ोटो चुनें, जिसे आप ट्रैश में भेजना चाहते हैं.
  5. सबसे ऊपर दाईं ओर, मिटाएं मिटाएं पर टैप करें.

अगर आपने बैकअप लेने की सुविधा चालू की है, तो ट्रैश में भेजे गए आइटम उन दूसरी जगहों पर भी ट्रैश में चले जाएंगे जहां आप Google Photos का इस्तेमाल करते हैं. इसका मतलब है कि आपको सिर्फ़ एक बार बदलाव करना होगा. फ़ोटो और वीडियो मिटाने के दूसरे तरीके जानें.

फ़ोटो वापस लाना

अगर आप ट्रैश में भेजी गई फ़ोटो को वापस लाना चाहते हैं, तो आप यह कर सकते हैं.

  1. सबसे नीचे, लाइब्रेरी उसके बाद ट्रैश पर टैप करें. आपके ट्रैश फ़ोल्डर में मौजूद सभी आइटम को वापस लाया जा सकता है, लेकिन वहां मौजूद आइटम को 60 दिनों के बाद हमेशा के लिए मिटा दिया जाता है.
  2. उस फ़ोटो को दबाकर रखें जिसे आपने अभी-अभी मिटाया है.
  3. सबसे नीचे दाईं ओर, वापस लाएं पर टैप करें. ऐसा करने पर वह फ़ोटो, Photos ऐप्लिकेशन के फ़ोटो सेक्शन में वापस आ जाएगी.

फ़ोटो और वीडियो को वापस पाने के दूसरे तरीके जानें.

गतिविधि के डेटा की सेटिंग

Photos के अनुभव को और मनमुताबिक बनाना

गतिविधि के आधार पर मनमुताबिक अनुभव देने की सेटिंग से, Google Photos आपकी पसंद के हिसाब से ज़्यादा यादें दिखा पाता है. ऐसा Photos की सुविधाओं के साथ आपके इंटरैक्शन के आधार पर किया जाता है. आपकी 'यादें' के अनुभव को और भी मनमुताबिक बनाने के लिए, Photos इस तरह की जानकारी का इस्तेमाल करता है कि आपने किस तरह की यादें देखी हैं या छोड़ी हैं.

यह सेटिंग डिफ़ॉल्ट रूप से चालू होती है और इसे किसी भी समय बंद किया जा सकता है. इस सेटिंग के बंद होने पर भी आपके पास अपनी सभी फ़ोटो और वीडियो का ऐक्सेस रहेगा. साथ ही, आपको Photos की सभी सुविधाओं का फ़ायदा मिलेगा. हालांकि, आपको अपनी गतिविधि के आधार पर 'यादें' और दूसरी सुविधाओं को मनमुताबिक बनाने की कोई और सुविधा नहीं मिलेगी.

इस सेटिंग को चालू या बंद करने का तरीका:

  1. iPhone या iPad पर, Google Photos ऐप्लिकेशन Photos खोलें.
  2. सबसे ऊपर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर पर टैप करें.
  3. Google Photos की सेटिंग इसके बाद निजता इसके बाद Google Photos में गतिविधि का डेटा पर टैप करें.
  4. गतिविधि के आधार पर मनमुताबिक अनुभव देने की सेटिंग को चालू या बंद करें.

अहम जानकारी: गतिविधि के आधार पर मनमुताबिक अनुभव देने की सेटिंग बंद करने पर, आपकी पसंद के हिसाब से अनुभव देने के लिए इस्तेमाल किया गया गतिविधि का डेटा मिटा दिया जाएगा. ऐसा करने पर, फ़ोटो या वीडियो जैसा कोई कॉन्टेंट नहीं मिटेगा. आपके लिए यादें और क्रिएशन जैसी Google Photos की मौजूदा सुविधाएं भी मौजूद रहेंगी.

Google Photos की नई सुविधाओं के बारे में जानकारी

अहम जानकारी: Google Photos ऐप्लिकेशन के नए वर्शन में नई सुविधाएं लॉन्च की गई हैं. ऐप्लिकेशन के नए वर्शन के बारे में जानकारी पाने के लिए, Google Photos के सहायता केंद्र पर जाएं.

नई सुविधाएं धीरे-धीरे रोल आउट की जाती हैं. अगर आपको कोई नई सुविधा नहीं मिल रही है, तो आने वाले हफ़्तों में वापस चेक करें. अगर आपको अब भी कोई सुविधा नहीं मिलती है, तो हो सकता है कि यह सुविधा फ़िलहाल आपके देश या इलाके में उपलब्ध न हो.

अगर आपको लगता है कि कोई सुविधा आपके देश या इलाके में उपलब्ध है, लेकिन वह अब भी नहीं मिल रही, तो ये तरीके आज़माएं:

  1. Google Photos ऐप्लिकेशन को सबसे नए वर्शन पर अपग्रेड करें.
  2. पक्का करें कि आपके डिवाइस के स्टोरेज में जगह हो और वह वाई-फ़ाई से कनेक्ट हो.
  3. अगर आपको नया एडिटिंग टूल नहीं मिल रहा है, तो पहले इसे डाउनलोड करें.
  4. ऐप्लिकेशन को बंद करें और उसे दोबारा खोलें.
सलाह: अगर आपको अब भी कोई नई सुविधा नहीं मिल रही या आपको Photos की सुविधाओं के बारे में अपनी राय देनी है, तो हमें शिकायत, सुझाव या राय भेजें पर जाएं. माफ़ करें, हम आपके सुझाव, शिकायत या राय के लिए, अलग-अलग जवाब नहीं दे सकते. अगर आपको कोई गंभीर समस्या है या आपको बुरे बर्ताव की शिकायत करनी है, तो Google Photos में उसे ब्लॉक करने और उसकी शिकायत करने का तरीका जानें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9717474168389173868
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
105394
false
false