अपनी फ़ोटो में मौजूद लोगों, चीज़ों, और जगहों के हिसाब से खोजना

फ़ोटो को उसमें मौजूद लोगों या चीज़ों के हिसाब से खोजें. उदाहरण के लिए, आप ये खोज सकते हैं:

  • वह शादी जिसमें आप पिछली गर्मियों में गए थे
  • आपका सबसे अच्छा दोस्त
  • पालतू जानवर
  • आपका पसंदीदा शहर

अहम जानकारी: कुछ सुविधाएं सभी भौगोलिक क्षेत्रों, सभी डोमेन या सभी तरह के खातों में उपलब्ध नहीं हैं.

फ़ोटो खोजना

  1. iPhone या iPad पर, Google Photos ऐप्लिकेशन Photos खोलें.
  2. अपने Google खाते में साइन इन करें.
  3. सबसे नीचे, खोजें पर टैप करें.
    • टेक्स्ट डालकर खोजने के लिए:
      • सबसे ऊपर मौजूद बॉक्स पर टैप करें और वह टेक्स्ट टाइप करें जिससे जुड़ी फ़ोटो ढूंढनी है. जैसे:
      • दिल्ली
      • नाम या निकनेम, अगर आपने लोगों या पालतू जानवरों के लिए ये लेबल जोड़े हैं
    • सुझावों का इस्तेमाल करके खोजने के लिए:
      • इन कैटगरी को एक्सप्लोर किया जा सकता है:
        • लोग और पालतू जानवर: अपने करीबी लोगों और पालतू जानवरों की सभी फ़ोटो और वीडियो देखे जा सकते हैं
        • जगहें: मैप पर यह देखा जा सकता है कि आपने फ़ोटो कहां खींची थीं
        • चीज़ें: वे ऑब्जेक्ट और कॉन्सेप्ट जिनका हम आपकी फ़ोटो में पता लगाते हैं
      • नीचे स्क्रोल करके, अपने काम के और आइटम खोजे जा सकते हैं. जैसे:
        • स्क्रीनशॉट, सेल्फ़ी, और वीडियो

किसी व्यक्ति या पालतू जानवर की फ़ोटो ढूंढना और उनमें नाम जोड़ना

फ़ोटो को ज़्यादा आसानी से खोजने और मैनेज करने के लिए, Google Photos के बनाए गए फ़ोटो ग्रुप में मौजूद लोगों या पालतू जानवरों के लिए लेबल जोड़े जा सकते हैं.

अहम जानकारी: यह सुविधा सभी देशों या इलाकों, सभी डोमेन या हर तरह के खातों के लिए उपलब्ध नहीं है.

पहला चरण: किसी व्यक्ति या पालतू जानवर की फ़ोटो ढूंढना

  1. iPhone या iPad पर, Google Photos ऐप्लिकेशन Photos खोलें.
  2. अपने Google खाते में साइन इन करें.
  3. सबसे नीचे, खोजें पर टैप करें.
  4. पंक्ति में कई चेहरे दिखेंगे. जिसकी फ़ोटो ढूंढनी है उसके चेहरे पर टैप करें.
    • ज़्यादा चेहरे देखने के लिए, सभी आइटम देखें पर टैप करें.

अगर आपको पंक्ति में कई चेहरे नहीं दिख रहे हैं, तो:

दूसरा चरण: लेबल लगाना

  1. चेहरे की पहचान करके बनाए गए किसी फ़ोटो ग्रुप के सबसे ऊपर, एक नाम जोड़ें पर टैप करें.
  2. कोई नाम या निकनेम डालें.

खोज बॉक्स में इस लेबल को डालकर, फ़ोटो ग्रुप या फ़ोटो खोजी जा सकती हैं. फ़ोटो में मौजूद चेहरों के लिए चुने गए निजी लेबल सिर्फ़ आपको दिखते हैं. अगर आपने उन फ़ोटो को किसी के साथ शेयर किया है, तो भी उन्हें वे लेबल नहीं दिखते.

चेहरे की पहचान करके फ़ोटो ग्रुप बनाने की सुविधा को बंद या चालू करना

फ़ोटो में दिखने वाले चेहरों के हिसाब से, फ़ोटो को ग्रुप में बांटने की सुविधा बंद की जा सकती है.

चेहरे की पहचान करके फ़ोटो ग्रुप बनाने की सुविधा बंद करने पर, ये मिट जाएंगे:

  • आपके खाते से, चेहरे की पहचान करके बनाए गए फ़ोटो ग्रुप
  • चेहरे की पहचान करके फ़ोटो ग्रुप को बनाने में इस्तेमाल किए गए चेहरों के मॉडल
  • चेहरे की पहचान करके बनाए गए फ़ोटो के लेबल

चेहरे की पहचान करके फ़ोटो ग्रुप बनाने के लिए, निजी डेटा के रखरखाव से जुड़ी Google Photos की नीति के बारे में जानें.

इसे बंद या चालू करने के लिए:

  1. iPhone या iPad पर, Google Photos ऐप्लिकेशन Photos खोलें.
  2. अपने Google खाते में साइन इन करें.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपने खाते की प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर पर टैप करें.
  4. Photos की सेटिंग उसके बाद निजता पर टैप करें.
  5. चेहरे की पहचान करके फ़ोटो ग्रुप बनाने की सुविधा को बंद या चालू करें.
    • अगर सिर्फ़ पालतू जानवरों की फ़ोटो के लिए, चेहरे की पहचान करके फ़ोटो ग्रुप बनाने की सुविधा बंद करनी है, तो लोगों के साथ पालतू जानवरों की फ़ोटो दिखाएं को बंद करें.

बेहतर सलाह

चेहरे की पहचान करके बनाए गए फ़ोटो ग्रुप को मर्ज करना

अगर एक ही व्यक्ति की फ़ोटो एक से ज़्यादा ग्रुप में है, तो उसकी फ़ोटो को किसी एक ग्रुप में मर्ज किया जा सकता है.

  1. चेहरे की पहचान करके बनाए गए फ़ोटो ग्रुप में से किसी एक को, नाम या निकनेम जोड़कर लेबल करें.
  2. चेहरे की पहचान करके बनाए गए अन्य फ़ोटो ग्रुप को लेबल करने के लिए, सुझावों में से वही नाम या निकनेम चुनें.
  3. दूसरे नाम या निकनेम की पुष्टि करने पर, Google Photos आपसे पूछेगा कि क्या चेहरे की पहचान करके बनाए गए फ़ोटो ग्रुप मर्ज करने हैं.

चेहरे की पहचान करके बनाए गए दो फ़ोटो ग्रुप को मर्ज करने का सुझाव भी आपको मिल सकता है. अगर पहले और दूसरे ग्रुप में भी वही व्यक्ति है, तो हां पर टैप करें.

लेबल बदलना या हटाना

चेहरे की पहचान करके बनाए गए फ़ोटो ग्रुप के लेबल में बदलाव किए जा सकते हैं या उन्हें हटाया जा सकता है.

  • लेबल बदलने के लिए: 'लोग' फ़ोल्डर उसके बाद ज़्यादा 더보기 उसके बाद फ़ोटो के लेबल में बदलाव करें पर टैप करें.
  • लेबल हटाने के लिए: 'लोग' फ़ोल्डर उसके बाद ज़्यादा 더보기 उसके बाद नाम वाला लेबल हटाएं पर टैप करें.
चेहरे की पहचान करके बनाए गए किसी फ़ोटो ग्रुप को खोज वाले पेज से हटाना

अगर खोज वाले पेज पर, चेहरे की पहचान करके बनाया गया कोई खास फ़ोटो ग्रुप नहीं देखना है, तो उसे हटाया जा सकता है.

  1. iPhone या iPad पर, Google Photos ऐप्लिकेशन Photos खोलें.
  2. अपने Google खाते में साइन इन करें.
  3. सबसे नीचे, खोजें पर टैप करें.
  4. चेहरों की पंक्ति के बगल में, सभी आइटम देखें पर टैप करें.
  5. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा 더보기 उसके बाद चेहरे छिपाएं और दिखाएं पर टैप करें.
  6. उन चेहरों पर टैप करें जिन्हें छिपाना है. किसी चेहरे को दिखाने के लिए, बॉक्स को फिर से टैप करें.
  7. सबसे ऊपर दाईं ओर, हो गया पर टैप करें.
किसी ग्रुप से कोई आइटम हटाना

अगर किसी फ़ोटो को गलत ग्रुप में डाल दिया गया है, तो उसे वहां से हटाया जा सकता है.

  1. iPhone या iPad पर, Google Photos ऐप्लिकेशन Photos खोलें.
  2. अपने Google खाते में साइन इन करें.
  3. सबसे नीचे, खोजें पर टैप करें.
  4. चेहरे की पहचान करके बनाया गया वह फ़ोटो ग्रुप चुनें जिसमें से कोई आइटम हटाना है.
  5. ज़्यादा 더보기 उसके बाद फ़ोटो हटाएं पर टैप करें.
  6. वे फ़ोटो या वीडियो चुनें जिन्हें ग्रुप से हटाना है.
  7. सबसे ऊपर दाईं ओर, हटाएं पर टैप करें.

अहम जानकारी: अगर किसी ग्रुप से कोई आइटम हटाया जाता है, तो आपकी Google Photos लाइब्रेरी से वह वीडियो या फ़ोटो नहीं मिटती है.

चुनिंदा फ़ोटो बदलना
  1. iPhone या iPad पर, Google Photos ऐप्लिकेशन Photos खोलें.
  2. अपने Google खाते में साइन इन करें.
  3. सबसे नीचे, खोजें पर टैप करें.
  4. चेहरे की पहचान करके बनाए गए किसी फ़ोटो ग्रुप पर टैप करें.
  5. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा 더보기 उसके बाद चुनिंदा फ़ोटो बदलें पर टैप करें.
  6. जिस फ़ोटो को चुनिंदा फ़ोटो बनाना है उसे चुनें.
चेहरे के मॉडल के बारे में जानकारी

चेहरे की पहचान करके फ़ोटो का ग्रुप, तीन चरणों में बनाया जाता है:

  1. हम पता लगाते हैं कि किसी फ़ोटो में कोई चेहरा मौजूद है या नहीं.
  2. अगर चेहरे की पहचान करके फ़ोटो ग्रुप बनाने की सुविधा चालू है, तो एल्गोरिदम का इस्तेमाल करके अंकों के हिसाब से चेहरे के मॉडल बनाए जाते हैं. इन मॉडल की मदद से, अलग-अलग चेहरों वाली एक जैसी फ़ोटो का पता लगाया जाता है और फिर यह अंदाज़ा लगाया जाता है कि इन अलग-अलग फ़ोटो में वही चेहरा है या नहीं.
  3. अगर किसी फ़ोटो में मिलते-जुलते चेहरे हैं, तो एक जैसे चेहरे वाले लोगों की फ़ोटो को, चेहरे की पहचान करके बनाए गए फ़ोटो ग्रुप में डाल दिया जाता है. अगर आपको लगता है कि चेहरे की पहचान करके बनाए गए फ़ोटो ग्रुप में किसी अलग चेहरे की फ़ोटो शामिल है, तो किसी भी समय उसे हटाया जा सकता है.

चेहरे की पहचान करके बनाए गए किसी भी फ़ोटो ग्रुप को कोई नाम या निकनेम दिया जा सकता है.

अगर चेहरे की पहचान करके फ़ोटो ग्रुप बनाने की सुविधा चालू है, तो फ़ोटो की विशेषताओं के आधार पर Google Photos, उन फ़ोटो को किसी खास ग्रुप में डाल सकता है. उदाहरण के लिएः अगर किसी फ़ोटो में किसी व्यक्ति का चेहरा नहीं दिखता है, तो एक ही कपड़े वाले व्यक्ति की उन फ़ोटो को एक खास ग्रुप में जोड़ दिया जाता है जिनके खींचे जाने का समय का अंतराल बहुत कम है.

चेहरे की पहचान करके बनाए गए फ़ोटो ग्रुप और चेहरे के लेबल को शेयर करने से जुड़ी जानकारी

  • आपके खाते में, चेहरे की पहचान करके बनाए गए फ़ोटो ग्रुप और लेबल, डिफ़ॉल्ट रूप से सिर्फ़ आपको दिखते हैं.
  • फ़ोटो शेयर किए जाने पर, चेहरे की पहचान करके बनाए गए फ़ोटो ग्रुप शेयर नहीं किए जाते.
  • चेहरे के लेबल हर खाते के लिए निजी होते हैं. उन्हें दूसरे खातों के साथ शेयर नहीं किया जाता.
  • चेहरे की पहचान करके बनाए गए किसी फ़ोटो ग्रुप को "मैं" के रूप में लेबल किया जा सकता है. ऐसा करने पर, आपके संपर्कों के डिवाइस में मौजूद Google Photos ऐप्लिकेशन, फ़ोटो में आपका चेहरा आसानी से पहचान सकेगा. साथ ही, उन फ़ोटो को आपके साथ शेयर करने का सुझाव भी देगा. चेहरे की पहचान करके बनाए गए फ़ोटो ग्रुप को लेबल करने का तरीका जानें.

चेहरे की पहचान करके फ़ोटो ग्रुप बनाने की सुविधा चालू होने का मतलब है कि आपने हमें अपनी फ़ोटो में दिखने वाले चेहरों के मॉडल बनाने की अनुमति दी है. कुछ अधिकार क्षेत्रों में, इन मॉडल को बायोमेट्रिक डेटा माना जा सकता है.

अपने चेहरे का मॉडल मिटाने के लिए, चेहरे की पहचान करके फ़ोटो ग्रुप बनाने की सुविधा बंद करें. चेहरे के मॉडल, चेहरे की पहचान करके बनाए गए फ़ोटो ग्रुप, और चेहरे के लेबल को हम तब तक सेव रखते हैं और उनका इस्तेमाल करते हैं, जब तक उन्हें मिटाया नहीं जाता. हालांकि, Google Photos खाते का दो साल से ज़्यादा समय तक इस्तेमाल न करने पर इन्हें मिटा दिया जाता है. चेहरे की पहचान करके फ़ोटो ग्रुप बनाने के लिए, निजी डेटा के रखरखाव से जुड़ी Google Photos की नीति के बारे में जानें.

अपनी फ़ोटो में लोगों और पालतू जानवरों के लेबल हटाना, जोड़ना, और बदलना
अगर Google Photos किसी फ़ोटो को छोड़ देता है या गलत तरीके से समूह में रखता है, तो आप चेहरे की पहचान करके बनाए गए फ़ोटो संग्रह में फ़ोटो बदल सकते हैं, हटा सकते हैं या जोड़ सकते हैं.
यह सुविधा सभी देशों में उपलब्ध नहीं है.

चेहरे की पहचान करके बनाए गए उस फ़ोटो संग्रह को बदलना जिससे कोई फ़ोटो जुड़ी है

जब Google Photos गलत व्यक्ति या पालतू जानवर को लेबल कर देता है, तो आप चेहरा लेबल जोड़, हटा या बदल सकते हैं.
  1. अपने iPhone या iPad पर, Google Photos ऐप्लिकेशन Photos खोलें.
  2. फ़ोटो चुनें इसके बाद ज़्यादा 더보기 पर टैप करें. 
  3. "लोग" तक स्क्रोल करें और बदलाव करें बदलाव करें पर टैप करें.
  4. लेबल हटाएं, जोड़ें या बदलें:
    • लेबल हटाने के लिए: चेहरे के लेबल पर, हटाएं हटाएं पर टैप करें.
    • लेबल जोड़ने के लिए: "जोड़ने के लिए उपलब्ध" के तहत, चेहरा लेबल पर जोड़ें जोड़ें पर टैप करें. फिर, फ़ोटो में जोड़ने के लिए किसी लेबल पर टैप करें या नया लेबल बनाने के लिए जोड़ें जोड़ें चुनें. 
    • लेबल बदलने के लिए:
      1. चेहरे के लेबल पर, हटाएं हटाएं पर टैप करें.
      2. "जोड़ने के लिए उपलब्ध" के तहत, चेहरा लेबल पर जोड़ें जोड़ें टैप करें.
      3. जोड़ने के लिए कोई चेहरा लेबल चुनें. 
  5. हो गया पर टैप करें.

संबंधित पृष्ठ

अपनी फ़ोटो नहीं मिल रहीं? फ़ोटो ढूंढने में सहायता पाएं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1863079065012536822
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
105394
false
false