डिवाइस के डिफ़ॉल्ट गैलरी ऐप्लिकेशन को Google Photos ऐक्सेस करने की अनुमति देना

डिवाइस के डिफ़ॉल्ट गैलरी ऐप्लिकेशन को अपना Google Photos ऐक्सेस करने की अनुमति देने पर:

  • Photos ऐप्लिकेशन आपके खाते की जानकारी डिवाइस के गैलरी ऐप्लिकेशन के साथ शेयर करता है. इसमें आपका ईमेल पता और Photos पर ऑटो बैकअप की सेटिंग जैसी जानकारी शामिल है.
  • Google Photos पर बैक अप ली गई सभी फ़ोटो को डिवाइस के डिफ़ॉल्ट गैलरी ऐप्लिकेशन में ऐक्सेस किया जा सकता है.

इसके लिए:

  • आपके डिवाइस में डिफ़ॉल्ट गैलरी ऐप्लिकेशन से Google Photos ऐक्सेस करने की सुविधा होनी चाहिए. इन पर यह सुविधा उपलब्ध है:
    • Xiaomi के डिवाइस
    • Oppo, OnePlus या Realme के डिवाइस
  • Google Photos ऐप्लिकेशन का सबसे नया वर्शन.
  • Android 11 या उसके बाद का वर्शन.

Photos या डिवाइस का डिफ़ॉल्ट गैलरी ऐप्लिकेशन खोलने पर, आपको गैलरी के ऐक्सेस के अनुरोध वाला पॉप-अप मैसेज दिख सकता है.

  1. आपके पास यह तय करने का विकल्प होता है कि डिवाइस के डिफ़ॉल्ट गैलरी ऐप्लिकेशन को Google Photos पर मौजूद डेटा का ऐक्सेस देना है या नहीं. इसके लिए, अनुमति न दें या अनुमति दें पर टैप करें.
  2. डेटा का ऐक्सेस बाद में देने के लिए, Photos की सेटिंग या अपने डिवाइस के डिफ़ॉल्ट गैलरी ऐप्लिकेशन की सेटिंग का इस्तेमाल करें.

डिवाइस के डिफ़ॉल्ट गैलरी ऐप्लिकेशन से Photos का डेटा ऐक्सेस करने की सुविधा बंद करना

डिवाइस के डिफ़ॉल्ट गैलरी ऐप्लिकेशन से Photos ऐक्सेस करने की सुविधा बंद करने के लिए:

  1. अपने Android डिवाइस पर, Google Photos ऐप्लिकेशन Photos खोलें.
  2. अपने Google खाते में साइन इन करें.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर पर टैप करें.
  4. Photos की सेटिंग सेटिंग इसके बाद ऐप्लिकेशन और डिवाइस इसके बाद Google Photos का ऐक्सेस पर टैप करें.
  5. डिवाइस के डिफ़ॉल्ट गैलरी ऐप्लिकेशन के नाम पर टैप करें.
  6. ऐक्सेस हटाएं को चुनें.

डिवाइस के डिफ़ॉल्ट गैलरी ऐप्लिकेशन से Photos ऐक्सेस करने की सुविधा चालू करना

अहम जानकारी: डिफ़ॉल्ट गैलरी ऐप्लिकेशन को Google Photos पर मौजूद डेटा का ऐक्सेस फिर से देने के लिए, आपको डिवाइस के डिफ़ॉल्ट गैलरी ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करना होगा. डिवाइस के डिफ़ॉल्ट गैलरी ऐप्लिकेशन में Google Photos की ऐक्सेस सेटिंग का नाम “cloud-sync” या “cloud-backup” हो सकता है.

Photos ऐप्लिकेशन को अनइंस्टॉल करने, उसका डेटा मिटाने, डिवाइस को रीसेट करने या नया डिवाइस खरीदने पर, डिवाइस के गैलरी ऐप्लिकेशन को Photos पर मौजूद डेटा का ऐक्सेस फिर से देना होगा. डिवाइस के डिफ़ॉल्ट गैलरी ऐप्लिकेशन से Photos ऐक्सेस करने की सुविधा चालू करने के लिए:

  1. अपने Android डिवाइस पर, डिवाइस का डिफ़ॉल्ट गैलरी ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सेटिंग पर जाएं.
  3. Google Photos को डिवाइस के डिफ़ॉल्ट गैलरी ऐप्लिकेशन के साथ डेटा शेयर करने की अनुमति देने के लिए, स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.

जानें कि Google Photos आपके डिवाइस के डिफ़ॉल्ट गैलरी ऐप्लिकेशन के साथ कैसे काम करता है

लिंक किए गए खाते पर फ़ोटो और वीडियो का बैक अप लेना

Photos में बैकअप लेने की सुविधा चालू होने पर, यह ऐप्लिकेशन आपके गैलरी ऐप्लिकेशन में मौजूद फ़ोटो का बैक अप लेता है. आपके डिवाइस के डिफ़ॉल्ट गैलरी ऐप्लिकेशन से जो खाता लिंक होता है वह Photos का बैकअप खाता होता है. अगर आपको गैलरी ऐप्लिकेशन से लिंक किया गया खाता बदलना है, तो आपको Photos का बैकअप खाता बदलना होगा. इसके लिए:

  1. अपने Android डिवाइस पर, Google Photos ऐप्लिकेशन Photos खोलें.
  2. अपने Google खाते में साइन इन करें.
  3. सबसे ऊपर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर पर टैप करें.
  4. Photos की सेटिंग सेटिंग इसके बाद बैकअप लें पर टैप करें.
  5. "खाता और डिवाइस का स्टोरेज" में जाकर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर पर टैप करें.
  6. वह Google खाता चुनें जिस पर आपको बैक अप लेना है.

अगर Photos में बैकअप लेने की सुविधा बंद है, तो डिफ़ॉल्ट गैलरी का ऐक्सेस देते समय आपने जिस Google खाते का इस्तेमाल किया था उसे Photos खाते के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा. किसी दूसरे खाते को लिंक करने के लिए:

  1. अपने Android डिवाइस पर, Google Photos ऐप्लिकेशन Photos खोलें.
  2. अपने Google खाते में साइन इन करें.
  3. सबसे ऊपर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर पर टैप करें.
  4. Photos की सेटिंग सेटिंग इसके बाद ऐप्लिकेशन और डिवाइस इसके बाद Google Photos का ऐक्सेस पर टैप करें.
  5. अपने डिवाइस के डिफ़ॉल्ट गैलरी ऐप्लिकेशन के नाम पर टैप करें.
  6. लिंक किए हुए Google खाते पर टैप करें.
  7. Photos ऐप्लिकेशन से लिंक करने के लिए Google खाता चुनें.

फ़ोटो और वीडियो का बैक अप लेने का तरीका जानें.

किसी फ़ोटो या वीडियो को मिटाना या उसे वापस लाना

अगर photos.google.com या दूसरे डिवाइस से फ़ोटो मिटाई जाती हैं या उन्हें वापस लाया जाता है, तो हो सकता है कि यह बदलाव आपके ओरिजनल डिवाइस के डिफ़ॉल्ट गैलरी ऐप्लिकेशन के साथ सिंक न हो. इस समस्या को ठीक करने के लिए, Photos ऐप्लिकेशन में जाएं और बदलाव सिंक न होने से जुड़ी समस्याएं हल करें. इसके लिए:

  1. अपने Android डिवाइस पर, Google Photos ऐप्लिकेशन Photos खोलें.
  2. अपने Google खाते में साइन इन करें.
  3. सबसे ऊपर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर पर टैप करें.
  4. उन बदलावों की समीक्षा करें जो सिंक नहीं हुए हैं पर टैप करें.
  5. स्क्रीन पर दिया गया तरीका अपनाएं.
फ़ोटो में बदलाव करना

अगर आपने photos.google.com या दूसरे डिवाइस पर फ़ोटो में बदलाव किया है, तो हो सकता है कि वे बदलाव ओरिजनल डिवाइस के साथ सिंक न हों. इस समस्या को ठीक करने के लिए, Photos ऐप्लिकेशन में जाएं और बदलाव सिंक न होने से जुड़ी समस्याएं हल करें. इसके लिए:

  1. अपने Android डिवाइस पर, Google Photos ऐप्लिकेशन Photos खोलें.
  2. अपने Google खाते में साइन इन करें.
  3. सबसे ऊपर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर पर टैप करें.
  4. उन बदलावों की समीक्षा करें जो सिंक नहीं हुए हैं पर टैप करें.
  5. स्क्रीन पर दिया गया तरीका अपनाएं.

अपने डिवाइस के डिफ़ॉल्ट गैलरी ऐप्लिकेशन में किसी फ़ोटो में बदलाव करने पर, हो सकता है कि Photos ऐप्लिकेशन पर, उस फ़ोटो की पुरानी क्लाउड कॉपी दिखे. कुछ खास तरह की फ़ोटो में बदलाव करने पर, डिवाइस का डिफ़ॉल्ट गैलरी ऐप्लिकेशन उस फ़ोटो की मौजूदा कॉपी की जगह, बदलाव वाली नई कॉपी सेव करता है. जैसे, पोर्ट्रेट मोड में ली गई फ़ोटो.

फ़ोटो में बदलाव करने का तरीका जानें.

आइटम को छिपाए गए एल्बम में ले जाना

जब बैक अप ली गई फ़ोटो को डिवाइस के डिफ़ॉल्ट गैलरी ऐप्लिकेशन में मौजूद किसी निजी या छिपाए गए एल्बम में ले जाया जाता है, तो गैलरी ऐप्लिकेशन डिवाइस पर सेव की गई उस फ़ोटो की सभी कॉपी को मिटा देता है. साथ ही, वह उस फ़ोटो की Photos पर मौजूद क्लाउड कॉपी को भी हटाने की कोशिश करता है.

अगर क्लाउड कॉपी को Google खाते से मिटाने में किसी तरह की समस्या आती है, तो आपको डिवाइस के डिफ़ॉल्ट गैलरी ऐप्लिकेशन से एक मैसेज मिलता है. अपने Google खाते से फ़ोटो को मैन्युअल तरीके से फ़ोटो मिटाने के लिए:

  1. अपने Android डिवाइस पर, Google Photos ऐप्लिकेशन Photos खोलें.
  2. अपने Google खाते में साइन इन करें.
  3. उस फ़ोटो या वीडियो को दबाकर रखें जिसे ट्रैश में ले जाना है.
    • सलाह: एक से ज़्यादा आइटम चुने जा सकते हैं.
  4. मिटाएं मिटाएं इसके बाद ट्रैश में ले जाएं पर टैप करें.

अहम जानकारी: अगर Google Photos में बैक अप ली गई फ़ोटो या वीडियो मिटाए जाते हैं, तो वे 60 दिनों तक ट्रैश में सेव रहते हैं. ट्रैश खाली करने का तरीका जानें.

आपके डिवाइस पर मौजूद फ़ोटो की डुप्लीकेट कॉपी

जब आपके डिवाइस पर एक ही फ़ोटो की एक से ज़्यादा कॉपी होती हैं, तो आपके डिवाइस का डिफ़ॉल्ट गैलरी ऐप्लिकेशन, डिवाइस पर सेव की गई फ़ोटो की सभी कॉपी को सभी फ़ोटो वाले टैब में दिखाता है. Photos ऐप्लिकेशन में फ़ोटो की सिर्फ़ एक कॉपी दिखती है.

जब Photos ऐप्लिकेशन से कोई फ़ोटो मिटाई जाती है, तो Photos उस फ़ोटो की सभी कॉपी को आपके डिवाइस से हटाने की अनुमति मांगता है. अगर किसी फ़ोटो को डिवाइस के डिफ़ॉल्ट गैलरी ऐप्लिकेशन से मिटाया जाता है, तो हो सकता है कि फ़ोटो की चुनी गई कॉपी को डिवाइस या क्लाउड से मिटाया जाए और उस फ़ोटो की दूसरी कॉपी को सेव रखा जाए.

फ़ोटो और वीडियो मिटाने का तरीका जानें.

अपने डिवाइस के डिफ़ॉल्ट गैलरी ऐप्लिकेशन में मौजूद एल्बम के नाम बदलना

अहम जानकारी: आपके डिवाइस के डिफ़ॉल्ट गैलरी ऐप्लिकेशन में मौजूद एल्बम, Photos ऐप्लिकेशन में मौजूद एल्बम से अलग होते हैं.

अगर आपने अपने डिवाइस के डिफ़ॉल्ट गैलरी ऐप्लिकेशन में किसी एल्बम का नाम बदला है और आपको उस नाम का एल्बम अपने Photos ऐप्लिकेशन में नहीं मिल रहा है, तो हो सकता है कि वह एल्बम आपके डिवाइस फ़ोल्डर में पुराने नाम से सेव हो.

Google Photos ऐप्लिकेशन या उसका डेटा मिटाना

Google Photos ऐप्लिकेशन या उस पर मौजूद डेटा मिटाने पर, आपके डिवाइस के डिफ़ॉल्ट गैलरी ऐप्लिकेशन के पास Google Photos ऐप्लिकेशन का ऐक्सेस नहीं रहेगा. photos.google.com या किसी दूसरे डिवाइस से फ़ोटो में बदलाव करने, उन्हें मिटाने या उन्हें वापस लाने की वजह से, सिंक न होने से जुड़ी समस्याओं को पहले हल करना ज़रूरी है. ऐसा नहीं करने पर, Google Photos पर मौजूद डेटा मिटाने पर भी यह ऐप्लिकेशन, डिवाइस पर मौजूद मूल फ़ोटो को फिर से अपलोड कर सकता है.

खाते का स्टोरेज मैनेज करने का तरीका जानें.

फ़ोटो से जुड़ी समस्याएं हल करना

वे फ़ोटो ढूंढना जो आपके पास नहीं हैं
  1. खोई हुई फ़ोटो और वीडियो ढूंढना.
  2. अगर आपको लगता है कि आपकी फ़ोटो, डिवाइस के डिफ़ॉल्ट गैलरी ऐप्लिकेशन से Google Photos में ट्रांसफ़र करने के दौरान खो गई हैं, तो अपने गैलरी ऐप्लिकेशन की सहायता टीम से संपर्क करें.
  3. देखें कि आपके डिवाइस का डिफ़ॉल्ट गैलरी ऐप्लिकेशन और Photos ऐप्लिकेशन अब भी कनेक्ट है या नहीं. डिफ़ॉल्ट गैलरी को ऐक्सेस करने की सुविधा चालू या बंद करने का तरीका जानें.
  4. देखें कि बैकअप की सुविधा चालू है या नहीं. अपना बैकअप खाता भी देखें. फ़ोटो और वीडियो का बैक अप लेने के बारे में ज़्यादा जानें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6488684418751585000
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
105394
false
false