संवेदनशील फ़ोटो और वीडियो छिपाना

आप संवेदशनशील फ़ोटो और वीडियो को, Google Photos ऐप्लिकेशन के ऐसे फ़ोल्डर में सेव कर सकते हैं जिसे सुरक्षित करने के लिए आपके डिवाइस की लॉक स्क्रीन का इस्तेमाल किया जाता है. 'लॉक किया हुआ फ़ोल्डर' में मौजूद आइटम Photos की फ़ोटो ग्रिड, मेमोरी, खोज या एल्बम में नहीं दिखेंगे. साथ ही, ये आपके डिवाइस पर मौजूद उन ऐप्लिकेशन पर भी नहीं दिखेंगे जिनके पास आपकी फ़ोटो और वीडियो का ऐक्सेस है. 

'लॉक किया हुआ फ़ोल्डर' को सुरक्षित रखने के लिए Google Photos, एन्क्रिप्ट करने के स्टैंडर्ड तरीकों का इस्तेमाल करता है. जानें कि Google Photos आपके डेटा को निजी और सुरक्षित कैसे रखता है.

'लॉक किया हुआ फ़ोल्डर' सेट अप करना

पहली बार फ़ोटो और वीडियो को 'लॉक किया हुआ फ़ोल्डर' में भेजने की कोशिश करने पर, आपसे यह सुविधा सेट अप करने के लिए कहा जाएगा.
अहम जानकारी:
  • 'लॉक किया हुआ फ़ोल्डर' का इस्तेमाल, सिर्फ़ Android 6 और उसके बाद के वर्शन वाले डिवाइसों पर किया जा सकता है.
  • जिन लोगों के पास आपके डिवाइस के स्क्रीन लॉक का ऐक्सेस है वे 'लॉक किया हुआ फ़ोल्डर' को अनलॉक कर सकते हैं.
  • इस दौरान 'लॉक किया हुआ फ़ोल्डर' का बैकअप लेने की सुविधा भी चालू की जा सकती है.
  1. Google Photos ऐप्लिकेशन Photos खोलें.
  2. सबसे नीचे, संग्रह पर टैप करें.
  3. सबसे नीचे, लॉक है पर टैप करें.
  4. 'लॉक किया हुआ फ़ोल्डर' सेट अप करें को चुनें.
  5. अपने डिवाइस को अनलॉक करने के लिए, स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें. अगर आपका फ़ोल्डर खाली है, तो आपको "फ़िलहाल, इसमें कोई आइटम नहीं है" मैसेज दिखेगा.
    • अगर आपके डिवाइस पर स्क्रीन लॉक सेट अप नहीं है, तो 'लॉक किया हुआ फ़ोल्डर' सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए, आपको स्क्रीन लॉक सेट अप करना होगा. अपने Android फ़ोन पर स्क्रीन लॉक सेट करने या बदलने का तरीका जानें.
    • 'लॉक किया हुआ फ़ोल्डर' का पासवर्ड वही होता है जो आपके डिवाइस के स्क्रीन लॉक का पासवर्ड होता है. 'लॉक किया हुआ फ़ोल्डर' के लिए अलग पासवर्ड का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.

'लॉक किया हुआ फ़ोल्डर' का बैक अप लेना

'लॉक किया हुआ फ़ोल्डर' का बैकअप अपने-आप लेने की सुविधा चालू की जा सकती है.

'लॉक किया हुआ फ़ोल्डर' का बैकअप लेने की सुविधा चालू करने पर, उसमें मौजूद आइटम को दूसरे डिवाइस पर ऐक्सेस किया जा सकता है. इसके लिए, आपको अपने Google खाते से साइन इन करना होगा.

अहम जानकारी:

  • 'लॉक किया हुआ फ़ोल्डर' में मौजूद फ़ोटो और वीडियो का बैकअप अपने-आप लेने की सुविधा के लिए, सबसे पहले बैकअप लेने की सुविधा चालू करें.
  • अगर आपने 'लॉक किया हुआ फ़ोल्डर' का बैकअप लेने की सुविधा बंद की है, तो भी उसमें मौजूद आइटम का मैन्युअल तरीके से बैक अप लिया जा सकता है.
  • 'लॉक किया हुआ फ़ोल्डर' के लिए बैकअप लेने की सुविधा चालू नहीं होने पर, उसमें मौजूद आइटम को सिर्फ़ आपके डिवाइस पर सेव किया जाता है. ऐसे में, किसी दूसरे डिवाइस से साइन इन होने पर, आपको 'लॉक किया हुआ फ़ोल्डर' में वे आइटम नहीं दिखते. 'लॉक किया हुआ फ़ोल्डर' में मौजूद आइटम का बैक अप नहीं लेने पर वे तब मिट जाते हैं, जब:
    • Photos ऐप्लिकेशन को अनइंस्टॉल किया जाता है
    • Photos ऐप्लिकेशन का डेटा मिटाया जाता है
    • आपका डिवाइस खराब हो जाता है या खो जाता है

'लॉक किया हुआ फ़ोल्डर' का बैकअप लेने की सुविधा चालू या बंद करना

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Photos ऐप्लिकेशन Photos खोलें.
  2. अपने Google खाते में साइन इन करें.
  3. सबसे ऊपर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर पर टैप करें.
  4. Photos की सेटिंग सेटिंग इसके बाद बैकअप लें इसके बाद 'लॉक किया हुआ फ़ोल्डर' का बैक अप लें पर टैप करें.
  5. 'लॉक किया हुआ फ़ोल्डर' खोलें.
  6. प्रॉम्प्ट दिखने पर, डिवाइस के स्क्रीन लॉक का पासवर्ड डालें.
  7. 'लॉक किया हुआ फ़ोल्डर' का बैक अप लें सेटिंग को चालू या बंद करें.

सलाह: बैकअप लेने के फ़ायदों के बारे में जानें.

'लॉक किया हुआ फ़ोल्डर' का मैन्युअल तरीके से बैक अप लेना

'लॉक किया हुआ फ़ोल्डर' में मौजूद फ़ोटो और वीडियो का बैक अप मैन्युअल तरीके से भी लिया जा सकता है.

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Photos ऐप्लिकेशन Photos खोलें.
  2. अपने Google खाते में साइन इन करें.
  3. सबसे नीचे, संग्रह इसके बाद लॉक की गई फ़ोटो पर टैप करें.
  4. प्रॉम्प्ट दिखने पर, डिवाइस के स्क्रीन लॉक का पासवर्ड डालें.
  5. जिन फ़ोटो या वीडियो का बैक अप लेना है उन्हें दबाकर रखें.
  6. सबसे नीचे, बैक अप लें को चुनें.

Pixel कैमरे से आइटम को सीधे 'लॉक किया हुआ फ़ोल्डर' में सेव करना

अहम जानकारी: यह सुविधा सिर्फ़ Pixel 3 डिवाइस और उसके बाद वाले वर्शन पर काम करती है.
  1. Pixel कैमरा ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे नीचे, Gallery पर टैप करें. 
  3. Gallery में दिख रही आखिरी इमेज को दबाकर रखें.
  4. इस इमेज को सेव करने के लिए, फ़ोटो गैलरी या लॉक किया हुआ फ़ोल्डर चुनें.
  5. फ़ोटो क्लिक करें. लॉक किया हुआ फ़ोल्डर  सुविधा चालू होने पर, फ़ोटो अपने-आप इस फ़ोल्डर में सेव हो जाती हैं.

Pixel 7, उसके बाद के वर्शन, और Pixel Fold के लिए:

  1. शटर शटर के बगल में, उस सर्कल को दबाकर रखें जिसमें आपकी क्लिक की गई पिछली फ़ोटो दिख रही है.
  2. पॉप-अप में, लॉक किया हुआ फ़ोल्डर पर टैप करें.

फ़ोटो या वीडियो को 'लॉक किया हुआ फ़ोल्डर' में भेजना

अहम जानकारी:

  • अगर 'लॉक किया हुआ फ़ोल्डर' के लिए बैकअप की सुविधा चालू नहीं है, तो Google Photos से उन आइटम के बैकअप मिटा दिए जाएंगे जो 'लॉक किया हुआ फ़ोल्डर' में मौजूद हैं.
  • जब फ़ोटो और वीडियो 'लॉक किया हुआ फ़ोल्डर' में भेजे जाते हैं, तो उनसे मिलते-जुलते आइटम अपनी जगह पर ही बने रहते हैं. इसमें उनकी कॉपी, बदलाव किए गए वर्शन, और सेव की गई ऐसी फ़ोटो और वीडियो शामिल हैं जिन्हें दूसरे लोगों ने आपके साथ शेयर किया है.
  1. Photos ऐप्लिकेशन में, फ़ोटो पर टैप करें.
  2. वे फ़ोटो और वीडियो चुनें जिन्हें 'लॉक किया हुआ फ़ोल्डर' में भेजना है.
  3. सबसे ऊपर, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद 'लॉक किया हुआ फ़ोल्डर' में भेजें पर टैप करें.
  4. भेजें पर टैप करें.
सलाह: फ़ोटो और वीडियो को ट्रैश से 'लॉक किया हुआ फ़ोल्डर' में भेजने के लिए, कॉन्टेंट को ट्रैश से वापस लाएं.

'लॉक किया हुआ फ़ोल्डर' के बारे में ज़्यादा जानें

'लॉक किया हुआ फ़ोल्डर' और 'संग्रह' के बीच का अंतर

'लॉक किया हुआ फ़ोल्डर' में मौजूद आइटम को छिपाने और सुरक्षित रखने के लिए, आपके डिवाइस के स्क्रीन लॉक या आपके Google खाते के पासवर्ड का इस्तेमाल किया जाता है. संग्रहित किए गए आइटम को अब भी ऐक्सेस किया जा सकता है.

Google Photos में खोजने पर 'लॉक किया हुआ फ़ोल्डर' में मौजूद आइटम नहीं दिखते, जबकि संग्रहित किए गए आइटम दिखते हैं.

'लॉक किया हुआ फ़ोल्डर' में मौजूद आइटम के साथ क्या-क्या किया जा सकता है

आइटम को:

  • 'लॉक किया हुआ फ़ोल्डर' से बाहर ले जाया जा सकता है
  • उन्हें हमेशा के लिए मिटाया जा सकता है
  • 'लॉक किया हुआ फ़ोल्डर' अनलॉक करने के बाद ढूंढा जा सकता है

'लॉक किया हुआ फ़ोल्डर' में मौजूद आइटम के साथ क्या नहीं किया जा सकता

संवेदनशील फ़ोटो और वीडियो को गलती से शेयर होने से रोकने और उन्हें सुरक्षित रखने के लिए, 'लॉक किया हुआ फ़ोल्डर' में मौजूद आइटम के साथ ये काम नहीं किए जा सकते:

  • आइटम को किसी एल्बम या फ़ोटोबुक में जोड़ना
  • आइटम में बदलाव करना या किसी आइटम को 'लॉक किया हुआ फ़ोल्डर' में भेजने से पहले उसमें किए गए बदलावों को वापस लाना
  • आइटम को Google Photos या Instagram और Facebook जैसे दूसरे ऐप्लिकेशन पर शेयर करना
  • आइटम को ट्रैश में भेजना
  • वे फ़ोटो या वीडियो देखना जो आपके डिवाइस पर ओरिजनल फ़ॉर्मैट या ओरिजनल रिज़ॉल्यूशन में डिसप्ले नहीं होते

अहम जानकारी:

  • बैकअप लेने की सुविधा बंद होने पर, 'लॉक किया हुआ फ़ोल्डर' में मौजूद जो आइटम डिवाइस में सेव हैं उन्हें न तो यूएसबी की मदद से दूसरे डिवाइस पर और न ही क्लाउड पर ट्रांसफ़र किया जा सकता है.
  • बैकअप लेने की सुविधा बंद होने पर, 'लॉक किया हुआ फ़ोल्डर' में मौजूद आइटम मिट जाते हैं. ऐसा तब होता है, जब:
    • डिवाइस को फ़ैक्ट्री रीसेट किया जाता है
    • ऐप्लिकेशन का डेटा मिटाया जाता है
    • Photos ऐप्लिकेशन मिटाया जाता है
  • 'लॉक किया हुआ फ़ोल्डर' में मौजूद आइटम को सेव रखने के लिए, 'लॉक किया हुआ फ़ोल्डर' का बैकअप लेने की सुविधा चालू करें या उसमें मौजूद आइटम का मैन्युअल तरीके से बैकअप लें.
'लॉक किया हुआ फ़ोल्डर' में मौजूद फ़ोटो और वीडियो को आपके स्टोरेज कोटे में कैसे गिना जाता है
'लॉक किया हुआ फ़ोल्डर' में मौजूद जिन फ़ोटो और वीडियो का बैक अप लिया जाता है उन्हें आपके स्टोरेज कोटा में गिना जाता है. स्टोरेज के इस्तेमाल के बारे में ज़्यादा जानें.
'लॉक किया हुआ फ़ोल्डर' में मौजूद आइटम कहां से ऐक्सेस किए जा सकते हैं

'लॉक किया हुआ फ़ोल्डर' में भेजे गए आइटम ढूंढने के लिए:

  • अपने कंप्यूटर पर: लॉक किया हुआ फ़ोल्डर पर क्लिक करें.
  • अपने मोबाइल डिवाइस पर:
    1. सबसे नीचे, संग्रह पर टैप करें.
    2. सबसे नीचे, लॉक है पर टैप करें.

'लॉक किया हुआ फ़ोल्डर' में मौजूद आइटम कहां से ऐक्सेस नहीं किए जा सकते

संवेदनशील फ़ोटो और वीडियो को निजी बनाए रखने के लिए, 'लॉक किया हुआ फ़ोल्डर' में मौजूद आइटम:

  • खोज के नतीजों, एल्बम, शेयर किए गए आइटम या नई यादों में नहीं दिखते.
  • मौजूदा यादों और फ़ोटो प्रिंट कराने के लिए बनाए गए ड्राफ़्ट से हटा दिए जाते हैं.
  • तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करके, शेयर नहीं किए जा सकते.

अहम जानकारी: आपकी संवेदनशील फ़ोटो और वीडियो, Nest Hub या Chromecast जैसे Google स्मार्ट डिसप्ले पर नहीं दिखते हैं. हालांकि, आइटम को वहां से हटने में एक घंटा लग सकता है.

'लॉक किया हुआ फ़ोल्डर' में मौजूद आइटम की कॉपी, Photos में अन्य जगहों पर क्यों दिखती हैं
जब किसी फ़ोटो या वीडियो को 'लॉक किया हुआ फ़ोल्डर' में भेजा जाता है, तो सिर्फ़ मूल आइटम को वहां ले जाया जाता है, फिर चाहे वह Google Photos में कहीं भी सेव हो. किसी आइटम को 'लॉक किया हुआ फ़ोल्डर' में भेजे जाने पर, उसकी कॉपी वहीं रहती हैं जहां आपने उन्हें सेव किया है. इनमें आइटम की नई कॉपी, पहले बनाई गई या बदलाव की गई कॉपी शामिल हैं. जब तक किसी कॉपी को मिटाया नहीं जाता या किसी दूसरी जगह नहीं भेजा जाता, वह वहीं मौजूद रहती है. उदाहरण के लिएः अगर उस आइटम की कॉपी ट्रैश में हैं, तो वे वहीं रहेंगी.
जानें कि आपने जिस व्यक्ति के साथ फ़ोटो शेयर की थी उसके पास अब भी उस फ़ोटो का ऐक्सेस क्यों है
अगर आपकी शेयर की गई फ़ोटो को किसी व्यक्ति ने अपने-आप सेव होने या मैन्युअल तरीके से सेव करने का विकल्प चुन रखा है, तो शेयर की गई फ़ोटो में किसी तरह का बदलाव करने पर, उस व्यक्ति के पास सेव की गई कॉपी में कोई बदलाव नहीं होगा. इसमें फ़ोटो में बदलाव करना, उसे मिटाना या उसे 'लॉक किया हुआ फ़ोल्डर' में ट्रांसफ़र करने जैसी कार्रवाइयां शामिल हैं.
'लॉक किया हुआ फ़ोल्डर' इस्तेमाल करने की ज़रूरी शर्तों के बारे में जानकारी
फ़िलहाल, लॉक किए हुए फ़ोल्डर की सुविधा पूरी तरह से मैनेज किए जाने वाले डिवाइसों और कुछ खास तरह के खातों के लिए उपलब्ध नहीं है. ज़्यादा जानकारी के लिए, कृपया अपने डिवाइस या अपने खाते के एडमिन से संपर्क करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5227418590000540890
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
105394
false
false
false