सार्वजनिक जानकारी अपडेट करना

पक्का करें कि व्यापारी/कंपनी की जानकारी अप-टू-डेट हो, ताकि ग्राहकों को साफ़ तौर पर जानकारी दी जा सके. उदाहरण के लिए, चार्जबैक (पैसे खाते में वापस आना) से जुड़े विवाद कम करना.

आपको अपनी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल में चुना गया देश और अपना मर्चेंट आईडी बदलने की अनुमति नहीं है. अगर आपकी प्रोफ़ाइल में चुना गया देश सही नहीं है या आपने अपने कारोबार की कानूनी जगह को बदल दिया है, तो आपको नई पेमेंट्स प्रोफ़ाइल बनाकर उसमें ऐप्लिकेशन ट्रांसफ़र करने होंगे.

अपनी सार्वजनिक व्यापारी/कंपनी प्रोफ़ाइल में बदलाव करना 

अपनी सार्वजनिक व्यापारी/कंपनी प्रोफ़ाइल बदलने के लिए, नीचे दिया गया तरीका अपनाएं:

  1. अपनी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल में साइन इन करें.
  2. सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. जिस जानकारी को आम लोग और आपके ग्राहक देख सकते हैं, उसे बदलने के लिए, "व्यापारी की सार्वजनिक प्रोफ़ाइल" खोजें और बदलाव बदलाव करें करें पर क्लिक करें.
    1. "कारोबार की जानकारी" ढूंढें और नीचे दी गई चीज़ें डालें:
      • कारोबार का नाम (कंपनी या व्यक्ति का नाम)
      • नाम (ब्रांड नाम)
      • कंपनी का या निजी पता
      • ग्राहक सेवा के लिए कंपनी का या निजी फ़ोन नंबर
    2. आपसे की गई खरीदारी की पहचान आसानी से करने के लिए, ग्राहक के क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट पर कारोबार या ब्रैंड का नाम डालने के लिए "क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट नाम" ढूंढें और बदलाव करें बदलाव करें पर क्लिक करें.

      ध्यान दें: ग्राहक के क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट पर, आपके कारोबार के नाम के आगे "GOOGLE*" लगता है इसलिए क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट पर आपका नाम 14 वर्णों का ही होता है.
    3. "कारोबार का संपर्क" ढूंढें. आप नीचे दी गई चीज़ें डाल सकते हैं: 
      • कारोबार की वेबसाइट
      • कारोबार का ग्राहक सहायता ईमेल
      • ग्राहक सहायता वेबसाइट
      • अक्सर पूछे जाने वाले सवालों की वेबसाइट
  4. सेव करें पर क्लिक करें.

आपकी जानकारी को सुरक्षित रखने की ज़िम्मेदारी Google की है. हमारी निजता नीति और पेमेंट से जुड़े निजता नोटिस में बताए गए कुछ मामलों को छोड़कर, आपके निजी संपर्क की जानकारी किसी के भी साथ शेयर नहीं की जाएगी. हम आपके कारोबार की सार्वजनिक जानकारी शेयर करते हैं, ताकि उन ग्राहकों को मदद मिल सके जो अपने ऑर्डर के बारे में सवाल पूछना चाहते हैं. इस जानकारी में आपके कारोबार का पता, सार्वजनिक वेबसाइट, और सामान लौटाने/ऑर्डर रद्द करने से जुड़ी नीतियां शामिल होती हैं.

नोट: Google से समय पर व्यापारी भुगतान पाने के लिए अपनी भुगतान प्रोफ़ाइल में अपना बैंक खाता जोड़ना, कर संबंधी जानकारी सबमिट करना और बिक्री कर सेट करना सुनिश्चित करें.  

true
पेमेंट्स केंद्र के बदलाव

नए Google पेमेंट्स केंद्र सहायता अनुभव में आपका स्वागत है! अब आप एक ही जगह पर विक्रेताओं और व्यावसायिक उपभोक्ताओं, दोनों के लिए सहायता पा सकते हैं. नया क्या है इसके बारे में ज़्यादा जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
846647498010156645
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1633573
false
false