Google के प्रॉडक्ट और सेवाओं के लिए पैसे चुकाना

Google के प्रॉडक्ट के लिए पैसे चुकाने का तरीका

  1. वह Google वेबसाइट खोलें जिससे आपको खरीदारी करनी है.
  2. आपको जो खरीदना है उसे ढूंढें.
  3. चेक आउट करना शुरू करें. अगर आपने पहली बार Google का प्रॉडक्ट खरीदा है, तो आपसे पेमेंट्स प्रोफ़ाइल बनाने के लिए कहा जाता है. पेमेंट्स प्रोफ़ाइल बनाने का तरीका जानें.
    • पेमेंट्स प्रोफ़ाइल स्विच करने के लिए: वेबसाइट के सबसे ऊपर दाएं कोने में, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद पेमेंट्स प्रोफ़ाइल पर टैप करें. फिर कोई प्रोफ़ाइल चुनें.
    • पैसे चुकाने के तरीके में बदलाव करने के लिए: पैसे चुकाने की जानकारी के दाईं ओर, नीचे Down arrow पर टैप करें. फिर पैसे चुकाने का तरीका चुनें.
  4. अपनी खरीदारी पूरी करें.

ज़रूरी जानकारी: Google के खरीदे गए प्रॉडक्ट या सेवा के आधार पर ये तरीके अलग हो सकते हैं.

पैसे चुकाने का तरीका, बिलिंग या दूसरी जानकारी देखना

Google के प्रॉडक्ट या सेवा खरीदने पर, आपकी निजी जानकारी आपकी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल में सेव हो जाती है. इस जानकारी को देखने के लिए, pay.google.com पर जाएं.

अपनी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल में जानकारी मैनेज करने के लिए, ये संसाधन देखें:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11592429277296289541
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5150109
false
false
false