सूचना

गैर-लाभकारी संस्थाओं की पुष्टि करने वाला हमारा पार्टनर Percent, अब बदलकर Goodstack हो गया है. Google for Nonprofits और Goodstack के बीच साझेदारी के बारे में ज़्यादा जानें

Google Maps Platform क्रेडिट की सुविधा चालू करना

अगर आपके संगठन का 'Google गैर-लाभकारी संस्थाओं के लिए' कार्यक्रम में खाता है, तो आपको Google Maps Platform क्रेडिट की सुविधा मिल सकती है. वे देश देखें जहां Google Maps Platform क्रेडिट की सुविधा उपलब्ध है

आपको इन चीज़ों की ज़रूरत होगी

  • एक 'Google गैर-लाभकारी संस्थाओं के लिए' कार्यक्रम में खाता. 'Google गैर-लाभकारी संस्थाओं के लिए' कार्यक्रम में खाते का अनुरोध करने का तरीका जानें.
  • Google क्लाउड बिलिंग खाता. एक Google Cloud बिलिंग खाता पाएं.
  • आपके संगठन का पता, फ़ोन नंबर और डोमेन नाम.
  • आपके संगठन की इस्तेमाल संबंधी ज़रूरतें. आपको यह जानने की ज़रूरत होगी कि आप Google Maps API को किसी सार्वजनिक वेबसाइट पर प्रकाशित करें, प्रतिबंधित ऐक्सेस वाली वेबसाइट पर प्रकाशित करेंगे या फिर दोनों पर.
  • Maps प्रोजेक्ट रजिस्टर करते समय, आपको यह भी बताना होगा कि आपके संगठन को हर महीने 250 डॉलर से ज़्यादा के क्रेडिट की ज़रूरत क्यों है.

Google Maps Platform क्रेडिट की सुविधा चालू करना

  1. Google गैर-लाभकारी संस्थाओं के लिए पर जाएं और अपने संगठन के एडमिन खाते से साइन इन करें.
  2. "Google Maps Platform क्रेडिट" में जाकर, शुरू करें पर क्लिक करें.
  3. बताए गए कदम उठाएं.

Google तीन कामकाजी दिनों में आपके अनुरोध की समीक्षा करेगा.

अगर आपका संगठन Google Maps Platform क्रेडिट की सुविधा पाने की ज़रूरी शर्तें पूरी नहीं करता है, तो  Google Maps Platform की सेवा की शर्तें देखें और किसी भी समस्या को ठीक करें. 

मिलते-जुलते लेख

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15375820803954272017
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false