अपने Pixel फ़ोन से टच किए बिना पैसे चुकाना

आप उन खुदरा दुकानदारों से खरीदारी करने के लिए, टैप करके पेमेंट सकते हैं जिनके पास टच किए बिना पेमेंट स्वीकार करने की सुविधा है.

ज़रूरी जानकारी: इनमें से कुछ चरण, सिर्फ़ Android 11 और उसके बाद वाले वर्शन पर काम करते हैं. अपने डिवाइस का Android वर्शन देखने का तरीका जानें.

NFC (नियर फ़ील्ड कम्यूनिकेशन) चालू करें

अहम जानकारी: अगर आपके फ़ोन में NFC से जुड़ी सेटिंग नहीं दिखती है, तो आपके फ़ोन में NFC मौजूद नहीं है. जिसकी वजह से आप टच किए बिना पैसे चुकाने की सुविधा का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.

  1. अपने फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2.  कनेक्ट किए गए डिवाइस  इसके बाद कनेक्शन की सेटिंग इसके बाद एनएफ़सी पर टैप करें.
  3. एनएफ़सी का इस्तेमाल करें चालू करें.
सलाह: Pixel Fold या फ़ोल्ड किए जा सकने वाले किसी अन्य डिवाइस पर, टच किए बिना पेमेंट करने के लिए, अपना डिवाइस फ़ोल्ड करें.

टच किए बिना पैसे चुकाने की सुविधा देने वाले ऐप्लिकेशन मैनेज करना

  1. पक्का करें कि टच किए बिना पैसे चुकाने की सुविधा चालू हो.
  2. वह ऐप्लिकेशन खोलें जिसका इस्तेमाल आप टच किए बिना पैसे चुकाने की सुविधा के लिए करना चाहते हैं.
  3. फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  4. कनेक्ट किए गए डिवाइस इसके बाद कनेक्शन की प्राथमिकताएं इसके बाद NFC पर टैप करें. 
  5. टच किए बिना पैसे चुकाने की सुविधा इसके बाद पैसे चुकाने का डिफ़ॉल्ट तरीका पर टैप करें.
  6. चुनें कि आप डिफ़ॉल्ट तौर पर किस ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करके पैसे चुकाना चाहते हैं.

सलाह: अगर आप चाहते हैं कि पैसे चुकाने के ऐप्लिकेशन 'सेटिंग' में दिखें, तो यह ज़रूरी है कि टच किए बिना पैसे चुकाने की सुविधा उनमें काम करती हो. मनी ट्रांसफ़र ऐप्लिकेशन में टच किए बिना पैसे चुकाने की सुविधा काम नहीं करती. पैसे चुकाने की सुविधा देने वाले ऐप्लिकेशन आपको Google Play या Play स्टोर ऐप्लिकेशन Google Play पर मिल सकते हैं.

बिना मंज़ूरी के कार्ड रीड करने की ऐसी समस्या को ठीक करना जिसकी वजह से टच किए बिना पैसे चुकाने की सुविधा ब्लॉक हो जाती है

अगर टच किए बिना पैसे चुकाने वाला ऐप्लिकेशन काम नहीं करता है और आपकी बैटरी तेज़ी से खत्म हो रही है, तो देखें कि आपका फ़ोन पैसे चुकाने के लिए इस्तेमाल होने वाला कार्ड या NFC चिप वाले किसी दूसरे आइटम के आस-पास तो नहीं है. उदाहरण के लिए, अगर आप वॉलेट-स्टाइल वाले ऐसे फ़ोन केस (कवर) का इस्तेमाल करते हैं जिसमें से चुकाने के लिए इस्तेमाल होने वाले कार्ड रखे जाते हैं, तो केस (कवर) हटाएं और देखें कि ऐसा करने से समस्या ठीक होती है या नहीं.

अगर आपके फ़ोन का NFC सेंसर पैसे चुकाने के किसी ऐसे कार्ड या किसी ऐसे दूसरे आइटम के पास है जिसमें NFC चिप है, तो आपके फ़ोन का सेंसर उस चिप के साथ लगातार काम करने की कोशिश करेगा.

हम सुझाव देते हैं कि आप अपने फ़ोन के मॉडल के लिए डिज़ाइन किया गया केस इस्तेमाल करें, भले ही आपके फ़ोन में कोई दूसरा केस भी फ़िट होता हो.

यह जानने के लिए कि आपके फ़ोन का NFC सेंसर कहां होता है, फ़ोन के एक-एक हिस्से की इमेज देखें.  

टच किए बिना पैसे चुकाने की सुविधा बंद करना

अहम जानकारी: NFC बंद करने से NFC का इस्तेमाल करने वाली दूसरी सुविधाएं भी बंद हो जाती हैं.

  1. अपने फ़ोन का सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. कनेक्ट किए गए डिवाइस इसके बाद कनेक्शन की सेटिंग इसके बाद एनएफ़सी पर टैप करें.
  3. इस्तेमाल एनएफ़सी बंद करें. 
सलाह: आप अपने पैसे चुकाने वाले ऐप्लिकेशन से भी टच किए बिना पैसे चुकाने की सुविधा को बंद कर सकते हैं. पैसे चुकाने वाले सभी ऐप्लिकेशन यह सुविधा नहीं देते हैं.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15096365671771627340
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1634144
false
false