सूचना

हमने हाल ही में पब्लिकेशन पेजों के लिए एक अपडेट दिया था. कृपया ज़्यादा जानकारी के लिए यहां पढ़ें.

अपने पब्लिकेशन में हुए बड़े बदलावों की जांच करना

अपने पब्लिकेशन में हुए बड़े बदलावों की जांच करने के लिए आपके पास, कॉन्टेंट का नया सेक्शन बनाने या इसके किसी मौजूदा सेक्शन का इस्तेमाल करने का विकल्प होता है. जांच का सेक्शन, पाठकों की तरह ही कॉन्टेंट की झलक देखने और उससे इंटरैक्ट करने में आपकी मदद करता है. उपयोगकर्ता अनुभव में दखल देने से बचने के लिए, इस सेक्शन को सिर्फ़ पब्लिकेशन के मैनेजर को दिखने के हिसाब से सेट किया जा सकता है.

अपने बड़े बदलावों की जांच करना

  1. पब्लिशर सेंटर में अभी यह काम करें को खोलें.

  2. फ़ीड या वेब लोकेशन के साथ कॉन्टेंट का एक सेक्शन बनाएं.

  3. समीक्षा और पब्लिश करें टैब पर जाएं.

  4. अपने पब्लिकेशन को फ़ॉलो करें.

  5. अपने डिवाइस के ऑपरेटिंग सिस्टम (Android या iOS) के हिसाब से, Google News ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करें.

  6. Google News ऐप्लिकेशन में उसी जानकारी के साथ साइन इन करें जो आपने पब्लिकेशन बनाने के लिए इस्तेमाल की थी.

  7. Google News खोलें.

  8. अपना पब्लिकेशन ढूंढने के लिए, पसंदीदा इसके बाद सोर्स पर टैप करें.

  9. अगर आपको अपना सेक्शन न दिखे, तो अपने डिवाइस पर डिज़ाइनर मोड चालू करें.

अहम जानकारी: अगर मेन्यू ज़्यादा पर टैप करने के बाद आपका पब्लिकेशन, Google News को सिंक नहीं करता है, तो रीफ़्रेश करें पर टैप करें.

 

पब्लिशर सेंटर में अभी यह काम करें

 

जब आपको लगे कि जांच का सेक्शन पूरी तरह से तैयार है, तो अपने पाठकों के लिए इस कॉन्टेंट की समीक्षा करने और इसे पब्लिश करने की प्रोसेस शुरू करें.

डिवाइस पर डिज़ाइनर माेड चालू करना

अहम जानकारी: Google News ऐप्लिकेशन, डिज़ाइनर मोड में बहुत धीरे काम करता है. चार घंटे बाद, डिज़ाइनर मोड अपने-आप बंद हो जाता है.

आपके पास, अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, अपने पब्लिकेशन में किए गए बदलावों की जांच करने का विकल्प होता है. इसमें, सीएसएस में हुए बदलाव, विज्ञापन दिखाने की सुविधा चालू होने, अनपब्लिश किए गए पब्लिकेशन या सिर्फ़ मैनेजर को दिखने वाले सेक्शन वगैरह की जांच की जा सकती है. इसके लिए, आपको डिवाइस पर डिज़ाइनर मोड चालू करना होगा.

Android पर डिज़ाइनर मोड चालू करने के लिए:

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर Google News खोलें.

  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर इसके बाद सहायता और सुझाव पर टैप करें.

  3. ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद बिल्ड की जानकारी पर टैप करें.

  1. बिल्ड की जानकारी पर बार-बार टैप करें. इसके बाद, आपको यह मैसेज मिलेगा, "अब आप डेवलपर हैं!"

  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, वापस जाएं इसके बाद अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर इसके बाद News की सेटिंग पर टैप करें.

  3. “डेवलपर के लिए सेटिंग और टूल” सेक्शन में जाकर, डिज़ाइनर मोड चालू करें.

 
 
Android iPhone और iPad
true
New Publisher Center

Google launched a new Publisher Center interface to help publishers easily manage how their content appears across Google News surfaces. Read more on this FAQ page and our blog post.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1926292851642494031
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
100499
false
false