सूचना

हमने हाल ही में पब्लिकेशन पेजों के लिए एक अपडेट दिया था. कृपया ज़्यादा जानकारी के लिए यहां पढ़ें.

वेब पर क्रॉल किए गए आपके कॉन्टेंट का पता लगाने में Google News की मदद करना

हम अपने समाचार इंडेक्स को तैयार करने के लिए, अपने-आप काम करने वाले सिस्टम का इस्तेमाल करते हैं. हमारा मकसद है कि आपके कॉन्टेंट को ज़्यादा से ज़्यादा दिखाया जाए. हालांकि, हम इस बात की गारंटी नहीं दे सकते कि आपका हर लेख पब्लिश किया जाएगा या उसे कितनी अच्छी तरह रैंक किया जाएगा. News के हमारे एल्गोरिदम आपको उपयोगी और सही सामग्री देने के लिए कई तरह के सिग्नल इस्तेमाल करते हैं.

देखें कि आपके लेख Google News के लिए सही हैं या नहीं

Google News के प्लैटफ़ॉर्म पर अपना कॉन्टेंट दिखाने के लिए, पब्लिशर को अपनी साइट सबमिट करने की ज़रूरत नहीं है. Search से जुड़ी टेक्नोलॉजी की मदद से Google, खबरों से जुड़े कॉन्टेंट को एल्गोरिदम के रूप से खोजता है. हालांकि, पब्लिशर को Google News के प्लैटफ़ॉर्म पर दिखने के लिए, कॉन्टेंट से जुड़ी हमारी नीतियों का पालन करना होगा.

अहम जानकारी: साइट ऑपरेटर "site:yoursite.com" का इस्तेमाल करके पक्का करें कि Google आपके डोमेन के कॉन्टेंट को इंडेक्स कर रहा है या नहीं. अगर हमारे पास मिलता-जुलता लेकिन ज़्यादा काम का कॉन्टेंट होगा, तो शायद ऑपरेटर के बिना आपके डोमेन का कॉन्टेंट न दिखे.

पुष्टि करें कि Google आपकी साइट क्राॅल और इंडेक्स कर सकता है

अहम जानकारी: अगर आपके लेख किसी अलग पब्लिकेशन का नाम दिखाते हैं या किसी अलग साइट डोमेन से लिंक हैं, तो हो सकता है कि हम आपके कॉन्टेंट को क्रॉल न कर सकें. यह समस्या हमारे सिस्टम में पुरानी जानकारी होने की वजह हो सकती है. इस समस्या को ठीक करने के लिए, अपनी साइट की सामान्य जानकारी और पब्लिशर सेंटर में मौजूद कॉन्टेंट को अपडेट करें.

किसी खास यूआरएल की जांच करने के लिए, Search Console में यूआरएल जांचने वाला टूल इस्तेमाल करें. यह टूल दिखाता है कि Google के क्रॉलर आपका पेज कैसे देखते हैं. इसके अलावा, यह भी दिखाता है कि हमारे सिस्टम को आपका कॉन्टेंट इंडेक्स करने में क्यों परेशानी हो सकती है.

अपनी पूरी साइट की जांच करने के लिए, इंडेक्स कवर की स्थिति रिपोर्ट का इस्तेमाल करें. ज़्यादा जानकारी के लिए, Search Console के सहायता केंद्र पर जाएं.

आप Google News का साइटमैप इस्तेमाल करके यह तय कर सकते हैं कि हमारे क्रॉलर को आपकी सामग्री कितनी जल्दी मिलती है. साथ ही, आप गड़बड़ियों को ठीक भी कर सकते हैं. Google News के साइटमैप, Google Search के साइटमैप से अलग होते हैं. Google News के साइटमैप के बारे में ज़्यादा जानें.

Google News ऐप्लिकेशन और वेबसाइट में अपने लेख दिखाने की संभावना बढ़ाने के लिए, यहां वेब क्रॉल किए गए कॉन्टेंट से जुड़े हमारे सबसे सही तरीकों के बारे में जानें.

सलाह: अगर आपकी साइट कई भाषाओं में उपलब्ध है, तो साइट पर आने वाले लोगों को अन्य भाषा के पेज पर अपने-आप रीडायरेक्ट न करें. कई देशों या इलाकों के हिसाब से और कई भाषाओं में बनाई गई साइटें मैनेज करने के बारे में ज़्यादा जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14292571353997571357
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
100499
false
false