सूचना

आरसीएस की मदद से मैसेज सेवा का बेहतर अनुभव पाएं. आरसीएस चैट की सुविधाएं चालू करने का तरीका जानें.

Google Messages में निजता से जुड़ी बुनियादी बातें समझना

इंटरनेट पर आपकी सुरक्षा का मतलब है, आपकी जानकारी को सुरक्षित रखना और आपकी निजता का सम्मान करना. यही वजह है कि हम Google Messages और अपने सभी प्रॉडक्ट में, इस बात का खास तौर पर ध्यान रखते हैं कि आपकी जानकारी को सुरक्षित रखा जाए, उसे ज़िम्मेदारी से इस्तेमाल किया जाए, और उस पर आपका कंट्रोल रहे.

आपकी जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए, बेहतरीन सुरक्षा सिस्टम का इस्तेमाल किया जाता है.

  • Google Messages में आपकी निजता को सुरक्षित रखने से जुड़ी सामान्य जानकारी पाने के लिए, इस लेख को पढ़ना जारी रखें.
  • निजता टूल के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, Google सुरक्षा केंद्र पर जाएं.

अहम जानकारी: यह पक्का करने के लिए कि आपको अपनी निजी जानकारी जितने लोगों के साथ शेयर करनी है उससे ज़्यादा लोगों के साथ उसे शेयर न किया जाए, अपने Google खाते की निजता सेटिंग का ध्यान रखें. इन सेटिंग में, उन लोगों को मैसेज भेजने से जुड़ी सेटिंग भी शामिल है जो आपकी संपर्क सूची में शामिल नहीं हैं. अपने खाते के दिखने की सेटिंग बदलने का तरीका जानें.

आपके लिए ज़्यादा सुरक्षित और मददगार अनुभव

संपर्क सूची में मौजूद लोगों के साथ की गई आपकी 1:1 चैट पूरी तरह सुरक्षित और निजी रहती है

अगर आपने किसी ऐसे व्यक्ति को मैसेज भेजा है जिसने Google Messages में आरसीएस चैट की सुविधाएं चालू की हुई हैं, तो उस व्यक्ति के साथ की गई बातचीत अपने-आप पूरी तरह सुरक्षित (E2EE) हो जाती है. इसका मतलब यह है कि बातचीत को पूरी तरह सुरक्षित करने की सुविधा (E2EE) का इस्तेमाल करने पर, आपके और किसी दूसरे व्यक्ति के बीच हुई बातचीत या शेयर किए गए कॉन्टेंट को कोई अन्य व्यक्ति ऐक्सेस नहीं कर सकता.

आपके संपर्क

हम आपकी संपर्क सूची का इस्तेमाल, यह पता लगाने के लिए करते हैं कि इस सूची में शामिल कौनसे लोग, चैट करने के लिए उपलब्ध हैं. इससे, आपको मैसेज भेजने में आसानी होती है.

आपके डिवाइस की जगह की जानकारी

Google Messages में जगह की जानकारी शेयर करने का विकल्प चुनने पर, Google Messages आपकी जगह की जानकारी इकट्ठा करता है. जगह की जानकारी इकट्ठा करने की सुविधा बंद करने के लिए, अपने डिवाइस की सेटिंग में जाकर Messages के लिए जगह की जानकारी की अनुमतियां हटाई जा सकती हैं.

Google Messages आपको बेहतर अनुभव देने के लिए आपका डेटा इस्तेमाल करता है

Google Messages में उसकी परफ़ॉर्मेंस का डेटा, क्रैश लॉग, और गड़बड़ी का डेटा सेव किया जाता है, ताकि उसकी सेवाओं को बेहतर और ज़्यादा भरोसेमंद बनाया जा सके. इस डेटा से, Google Messages के इस्तेमाल के दौरान आने वाली समस्याओं को हल करने में भी मदद मिलती है. हम इस डेटा का इस्तेमाल इसलिए भी करते हैं, ताकि आप अपनी सेवाओं के गलत इस्तेमाल को रोक सकें.

अगर आपने स्पैम का पता लगाने जैसी कुछ सुविधाएं चालू कर रखी हैं, तो Google Messages ज़्यादा डेटा का इस्तेमाल करता है. इससे इन सुविधाओं के साथ-साथ, Google के अन्य प्रॉडक्ट और सेवाओं को भी बेहतर बनाने में मदद मिलती है.

Google Messages, विज्ञापन के लिए आपका कॉन्टेंट इस्तेमाल नहीं करता

Google Messages में सेव किए गए आपके कॉन्टेंट का इस्तेमाल, विज्ञापन के लिए नहीं किया जाता.

इसी विषय से जुड़े लिंक

सभी खाते

Google Messages में निजता

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8153919208380859124
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
97587
false
false