सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

प्रॉडक्ट रेटिंग में दिलचस्पी दिखाने वाला फ़ॉर्म

Merchant Center के क्लासिक वर्शन पर लेख के हेडर के लिए पसंद का आइकॉन.

प्रॉडक्ट रेटिंग प्रोग्राम में दिलचस्पी दिखाने के लिए धन्यवाद. इसका हिस्सा बनने के लिए, आपके पास प्रॉडक्ट की कम से कम 50 समीक्षाएं होनी चाहिए. नीचे मांगी गई जानकारी दें. इसके आधार पर ही हम तय करेंगे कि आपके प्रॉडक्ट की समीक्षाएं इकट्ठा कर सकते हैं या नहीं और अगर कर सकते हैं, तो कैसे करेंगे:

ध्यान दें:
 
- प्रॉडक्ट की समीक्षाओं वाले फ़ीड को, सीधे Google Merchant Center खाते में सबमिट और मैनेज किया जा सकता है. ऐसा दिलचस्पी दिखाने वाले इस फ़ॉर्म की मदद से किया जा सकता है. हो सकता है कि तीसरे पक्ष के, अनुमति पा चुके समीक्षा एग्रीगेटर के साथ काम किया जा रहा हो. ऐसे मामले में, इस फ़ॉर्म को सबमिट करने के बजाय, अपनी फ़ीड को सबमिट करने के लिए उनसे संपर्क करें. अगर आपको तीसरे पक्ष की ओर से मैनेज किए जा रहे समीक्षाओं वाले फ़ीड की समस्याओं के लिए मदद चाहिए, तो अपने समीक्षा एग्रीगेटर से संपर्क करें. इसके अलावा, आपके पास हमारी सहायता टीम से यहां संपर्क करने का विकल्प भी मौजूद है. 


- अगर आप प्रॉडक्ट की समीक्षा की सेवा देने वाली कंपनी या एग्रीगेटर हैं और अपने व्यापारियों या कंपनियों की समीक्षाएं उनके खरीदारों को दिखाने में उनकी मदद करना चाहते हैं, तो कृपया प्रॉडक्ट रेटिंग के लिए साझेदारी का अनुरोध सबमिट करें. हम दो हफ़्ते में आपसे संपर्क करेंगे.

क्या तीसरे पक्ष के किसी ऐसे समीक्षा एग्रीगेटर के साथ मिलकर काम किया जा रहा है जिसे अनुमति दी गई है?

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1507488650624017992
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false