सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

तुम्‍ही विनंती केलेले पेज सध्या तुमच्‍या भाषेमध्ये उपलब्ध नाही. Google Chrome चे बिल्ट-इन भाषांतर वैशिष्ट्य वापरून तुम्ही पेजच्या तळाशी वेगळी भाषा निवडू शकता किंवा कोणत्याही वेबपेजचे तुमच्या आवडत्या भाषेमध्ये झटपट भाषांतर करू शकता.

कंपैरिज़न शॉपिंग सर्विस

जिन देशों में कंपैरिज़न शॉपिंग सर्विस (सीएसएस) प्रोग्राम उपलब्ध है वहां कंपनी या व्यापारी अपने पसंद की किसी एक या कई सीएसएस का इस्तेमाल करके, शॉपिंग विज्ञापनों में शामिल होते हैं.

सीएसएस प्रोग्राम इन देशों में उपलब्ध है: ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, चेक गणराज्य, डेनमार्क, फ़िनलैंड, फ़्रांस, जर्मनी, ग्रीस, हंगरी, आयरलैंड, इटली, नीदरलैंड्स, नॉर्वे, पोलैंड, पुर्तगाल, रोमानिया, स्लोवाकिया, स्पेन, स्वीडन, स्विट्ज़रलैंड, और यूनाइटेड किंगडम.

कुछ सीएसएस, व्यापारी या कंपनी की तरफ़ से प्रॉडक्ट डेटा और उनके कैंपेन मैनेज करती हैं. वहीं, अन्य सीएसएस व्यापारियों या कंपनियों को ऐसे टूल उपलब्ध कराती हैं जिनकी मदद से, वे अपना सेट अप खुद मैनेज कर सकती हैं.

सीएसएस के बारे में ज़्यादा जानें

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7398201500607657637
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false