सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

कलेक्शन बनाना

Merchant Center के क्लासिक वर्शन पर लेख के हेडर के लिए पसंद का आइकॉन.

कलेक्शन की मदद से, शानदार विज्ञापन और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली प्रॉडक्ट लिस्टिंग आसानी से बनाई जा सकती है. इनकी मदद से, प्रॉडक्ट डेटा को भी बेहतर तरीके से दिखाया जा सकता है. इससे, प्रॉडक्ट की परफ़ॉर्मेंस और लोगों के अनुभव को बेहतर बनाने में मदद मिल सकती है.

अगर आपको अपने प्रॉडक्ट डेटा में मौजूद प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करके कलेक्शन बनाना है, तो अपने Merchant Center खाते में कलेक्शन फ़ीड को सेट अप करें.

निर्देश

कलेक्शन फ़ीड अपलोड करना

  1. अपने Merchant Center खाते में साइन इन करें.
  2. प्रॉडक्ट पर क्लिक करें.
  3. फ़ीड पर क्लिक करें.
  4. कलेक्शन फ़ीड टैब चुनें.
  5. प्लस बटन plus पर क्लिक करें.
  6. उन जगहों को चुनें जहां आपको अपना कलेक्शन दिखाना है.
  7. अपने कलेक्शन फ़ीड को नाम दें.
  8. अपलोड करने का तरीका चुनें. इसके बाद, दिए गए निर्देशों का पालन करें.
ध्यान दें: Content API भी कलेक्शन बनाने की सुविधा देता है. ज़्यादा जानकारी के लिए, डेवलपर साइट पर जाएं.

फ़ीड प्रोसेसिंग से जुड़े नतीजों की समीक्षा करना

फ़ाइल या Google शीट से अपलोड की जाने वाली सभी फ़ीड के लिए, प्रोसेसिंग के नतीजों की समीक्षा की जा सकती है. नतीजे देखने के लिए यह काम करें:

  1. अपने Merchant Center खाते में साइन इन करें.
  2. नेविगेशन पैनल में, प्रॉडक्ट और फिर फ़ीड पर क्लिक करें.
  3. कलेक्शन फ़ीड टैब चुनें.
  4. कलेक्शन फ़ीड के उस नाम पर क्लिक करें जिसकी आपको समीक्षा करनी है.
  5. नतीजों की समीक्षा करें:
    • प्रॉपर्टी: इसमें, फ़ीड से जुड़ी सबसे खास प्रॉपर्टी शामिल हैं. ये प्रॉपर्टी, फ़ीड के इनपुट के तरीके के हिसाब से तय होती हैं. यहां आपको कई एट्रिब्यूट मिल सकते हैं, जैसे कि इनपुट का तरीका, समय क्षेत्र, फ़ाइल का साइज़, पता लगाए गए डीलिमिटर (अगर लागू हो) वगैरह.
    • एट्रिब्यूट: आपका फ़ीड, Merchant Center के किस प्रोग्राम में शामिल है, इसके हिसाब से ही एट्रिब्यूट को प्रॉडक्ट डेटा स्पेसिफ़िकेशन का पालन करना होता है. इस सेक्शन में, आप उन सभी एट्रिब्यूट की समीक्षा कर सकते हैं जो हमें आपके फ़ीड में मिले हैं. इनमें वे एट्रिब्यूट भी शामिल हैं जो फ़ीड की खास बातों के हिसाब से दिए गए हैं और उनसे मेल खाते हैं. साथ ही, यहां आप उन एट्रिब्यूट के बारे में भी जान सकते हैं जो प्रॉडक्ट की खास बातों में दिए गए किसी एट्रिब्यूट से मेल नहीं खाते. आपके पास सूची की समीक्षा करने और फ़ीड के नियम जैसे टूल का इस्तेमाल करने का विकल्प मौजूद है. इस टूल का इस्तेमाल करके, Merchant Center में इस बात की जानकारी दी जा सकती है कि Google एट्रिब्यूट को अपने-आप भरने के लिए, ऐसे किस एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करना है जिसकी पहचान नहीं हो पाई है. उदाहरण के लिए, "टाइटल [title]" एट्रिब्यूट की वैल्यू में "प्रॉडक्ट का नाम" का इस्तेमाल किया जा सकता है.
    • डेटा प्रोसेस करना: इस सेक्शन में, अपने फ़ीड में मिले सामान की संख्या देखी जा सकती है. साथ ही, उन सामान की जानकारी देखी जा सकती है जिनमें समस्याएं मिली हैं. सामान की समस्याओं वाली सूची की समीक्षा करें. इससे आपको पता चलेगा कि आपके फ़ीड में मौजूद कितने सामान पर असर हुआ है. इस सूची में, समस्या को ठीक करने से जुड़े दस्तावेज़ के लिंक और उदाहरण भी शामिल होते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16805092736538241701
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false