सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

कलेक्शन के बारे में जानकारी

Merchant Center के क्लासिक वर्शन पर लेख के हेडर के लिए पसंद का आइकॉन.

कलेक्शन की मदद से, शानदार विज्ञापन और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली प्रॉडक्ट लिस्टिंग आसानी से बनाई जा सकती है. इनकी मदद से, प्रॉडक्ट डेटा को भी बेहतर तरीके से दिखाया जा सकता है. इससे प्रॉडक्ट की परफ़ॉर्मेंस और लोगों के अनुभव को बेहतर बनाने में मदद मिल सकती है.


कलेक्शन बनाने के फ़ायदे

  • कलेक्शन की मदद से, प्रॉडक्ट और अन्य क्रिएटिव ऐसेट को एक-दूसरे से जोड़ा जा सकता है. साथ ही, खरीदारों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए इमेज, टेक्स्ट, और वीडियो शामिल किए जा सकते हैं.

यह कैसे काम करता है

प्रॉडक्ट के ग्रुप को कलेक्शन कहा जाता है. कलेक्शन को एक बार परिभाषित किया जाता है. हालांकि, इसका इस्तेमाल कई तरीकों से किया जा सकता है. हर कलेक्शन में 100 प्रॉडक्ट शामिल किए जा सकते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14814502696078825590
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false