सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

लिंक [link] (कलेक्शन)

Merchant Center के क्लासिक वर्शन पर लेख के हेडर के लिए पसंद का आइकॉन.

जब ग्राहक आपके कलेक्शन पर क्लिक करते हैं, तो उन्हें आपकी वेबसाइट पर मौजूद कलेक्शन के लैंडिंग पेज पर भेज दिया जाता है. इस लैंडिंग पेज का यूआरएल सेट करने के लिए, लिंक [link] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें.

कब इस्तेमाल करना चाहिए

Required तब ज़रूरी है, जब आपको स्टोर में होने वाली बिक्री के लक्ष्यों के लिए बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस वाले कैंपेन में, स्थानीय प्रॉडक्ट का प्रमोशन करना हो.

अगर आप सिर्फ़ लिंक [link] एट्रिब्यूट सबमिट करते हैं, तो सभी डेस्कटॉप और मोबाइल डिवाइस उपयाेगकर्ताओं को उस लैंडिंग पेज पर भेज दिया जाएगा जाे उस एट्रिब्यूट के लिए तय किया गया है. अगर मोबाइल लिंक [mobile_link] एट्रिब्यूट की वैल्यू भी दी जाती है, तो मोबाइल डिवाइस इस्तेमाल करने वाले सभी लोगों को उस लैंडिंग पेज पर भेज दिया जाएगा जो मोबाइल लिंक एट्रिब्यूट के लिए तय किया गया है.

फ़ॉर्मैट

यह पक्का करने के लिए कि Google आपका सबमिट किया गया डेटा समझ सके, फ़ॉर्मैट से जुड़े इन दिशा-निर्देशों का पालन करें.

अंग्रेज़ी में वैल्यू कब और कैसे सबमिट करें, यह जानने के लिए अपना प्रॉडक्ट डेटा सबमिट करने के बारे में ज़्यादा जानें

प्रकार यूआरएल (जिसमें http या https शामिल हो), सिर्फ़ ASCII (एएससीआईआई) वर्ण और आरएफ़सी 3986 का पालन करने वाले
सीमाएं 1-500 वर्ण
दोहराया गया फ़ील्ड नहीं
फ़ाइल फ़ॉर्मैट उदाहरण
टेक्स्ट फ़ीड https://www.example.com/asp/sp.asp?cat=12&id=1030
एक्सएमएल फ़ीड <link>https://www.example.com/asp/sp.asp?cat=12&id=1030</link>

दिशा-निर्देश

यह पक्का करने के लिए कि आप अपने संग्रह के लिए अच्छी क्वालिटी का डेटा सबमिट कर रहे हैं, इन दिशा-निर्देशों का पालन करें.

ज़रूरी शर्तें

अपना संग्रह दिखाने के लिए, आपको इन ज़रूरी शर्तों को पूरा करना होगा. अगर आप इन शर्तों को पूरा नहीं करते, तो हम आपके संग्रह को अस्वीकार कर देंगे. साथ ही, आपके Merchant Center खाते के गड़बड़ी की जानकारी वाले पेज पर इसके बारे में बताएंगे.

  • हर कलेक्शन के लिए, सिर्फ़ एक लिंक [link] एट्रिब्यूट सबमिट करें.
  • पक्का करें कि यह यूआरएल ऐसे लैंडिंग पेज से लिंक है जो साफ़ तौर पर कलेक्शन और उससे जुड़े चुनिंदा प्रॉडक्ट को दिखाता है. उदाहरण के लिए, यूआरएल काे किसी सामान्य पेज, होम पेज या किसी प्रॉडक्ट के लैंडिंग पेज से लिंक न करें. लैंडिंग पेज वह जगह होती है जहां उपयोगकर्ताओं को तब भेजा जाता है, जब वे इमेज के किसी भी हिस्से पर (प्रॉडक्ट वाले हिस्से को छोड़कर) क्लिक करते हैं.
  • पक्का करें कि आपका लैंडिंग पेज मोबाइल-फ़्रेंडली है. पक्का करें कि आपने जो लैंडिंग पेज सबमिट किया है वह डेस्कटॉप और मोबाइल डिवाइस पर काम करता है. भले ही, आप मोबाइल लिंक [mobile_link] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करते हों, तो भी आपके लैंडिंग पेज को इस ज़रूरी शर्त को पूरा करना होगा.
  • जब तक कि कानूनी तौर पर ज़रूरी न हो, तब तक अचानक दिखने वाले पेज को लिंक न करें.
  • यूआरएल की शुरुआत http या https से होनी चाहिए. यूआरएल आरएफ़सी 3986 के मुताबिक होना चाहिए. उदाहरण के लिए: https://www.example.com/writing/fiji-pens.
  • अपने उस डोमेन नाम का इस्तेमाल करें जिसकी पुष्टि हो चुकी है. पक्का करें कि आप उस डोमेन नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं जिसकी पुष्टि आपने खाता सेट अप करते समय या 'वेबसाइट की पुष्टि' टैब के ज़रिए की है. अपने डोमेन नाम की पुष्टि करने और उसका दावा करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें
  • पक्का करें कि Google आपके यूआरएल को क्रॉल कर सकता है. उदाहरण के लिए, पक्का करें कि आपकी robots.txt फ़ाइल ठीक तरह से कॉन्फ़िगर की गई है. robots.txt फ़ाइलों के बारे में ज़्यादा जानें
  • किसी भी निशान या खाली जगह के बदले, यूआरएल के लिए कोड में बदली गई इकाइयां डालें. जैसे, अगर आपके यूआरएल में एंपरसैंड ( & ) है, तो इसे %26 से बदलें.
  • आपके कलेक्शन के बारे में जानकारी देखने के लिए, उपयोगकर्ताओं को रजिस्टर, साइन इन करने या कोई दूसरी कार्रवाई करने की ज़रूरत नहीं है. पक्का करें कि उपयोगकर्ताओं को आपके कलेक्शन पर क्लिक करने के तुरंत बाद, आपका फ़ाइनल लैंडिंग पेज दिखे.

सबसे सही तरीके

अपने उत्पाद की परफ़ॉर्मेंस बेहतर करने के लिए, आप इन सबसे सही तरीकों की मदद से उत्पाद डेटा को ऑप्टिमाइज़ कर सकते हैं. इन तरीकों से, आप ज़रूरी शर्तों को पूरा करने के अलावा और भी कई काम कर सकते हैं.

  • ऐसे यूआरएल का इस्तेमाल करें जिसमें बदलाव नहीं किया जा सकता. दिया गया यूआरएल तब तक नहीं बदलना चाहिए, जब तक आपका लैंडिंग पेज कहीं और नहीं ले जाया जाता. उदाहरण के लिए, टाइमस्टैंप या कई हिस्साें वाले ऐसे यूआरएल का इस्तेमाल न करें जो आपके प्रॉडक्ट डेटा सबमिट करते ही बदल जाते हैं. जब भी आप यूआरएल बदलेंगे, तब लैंडिंग पेज को क्रॉल करने और उसकी जांच करने की ज़रूरत होगी. यह प्रक्रिया आपके सर्वर पर बेवजह बोझ डाल सकती है.
  • अगर आपके पास मोबाइल डिवाइस के लिए एक अलग लैंडिंग पेज है, तो लिंक [link] एट्रिब्यूट के साथ, मोबाइल लिंक [mobile_link] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें. मोबाइल लिंक के बारे में ज़्यादा जानें

अन्य दिशा-निर्देश

यह तय करने के लिए कि ज़रूरी शर्तें आपके देश या प्रॉडक्ट पर लागू होती हैं या नहीं, हर सेक्शन की बारीकी से समीक्षा करें. अगर आप अपने देश या प्रॉडक्ट पर लागू होने वाली ज़रूरी शर्तों को पूरा नहीं करते हैं, तो हम आपके प्रॉडक्ट को अस्वीकार कर देंगे. आपको इसकी सूचना आपके Merchant Center खाते के गड़बड़ी की जानकारी वाले पेज पर दी जाएगी.

उदाहरण

लिंक [link] एट्रिब्यूट को, मोबाइल लिंक [mobile_link] एट्रिब्यूट के बिना सबमिट करें

चमड़े वाले सोफ़े के कलेक्शन के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
लिंक [link] https://www.example.com/asp/sp.asp?cat=12&id=1030
मोबाइल लिंक [mobile_link] (खाली छोड़ें)

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6945861729551985291
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false