सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

प्रॉडक्ट की कीमतों की तुलना से जुड़ी रिपाेर्ट के बारे में जानकारी

Merchant Center के क्लासिक वर्शन पर लेख के हेडर के लिए पसंद का आइकॉन.

कीमतों की तुलना वाली रिपोर्ट से पता चलता है कि आपके जैसे प्रॉडक्ट बेचने वाले खुदरा दुकानदारों ने अपने प्रॉडक्ट की क्या कीमत तय की है. इस रिपोर्ट में आपको हर प्रॉडक्ट की औसत कीमत दिखेगी. इससे आपको यह पता चलेगा कि दूसरे दुकानदार किस कीमत पर अपने प्रॉडक्ट बेच रहे हैं, जिससे उनकी वेबसाइट पर ज़्यादा क्लिक मिल रहे हैं. साथ ही, समय-समय पर हर प्रॉडक्ट की मानक कीमतों की मेट्रिक एक साथ देखी जा सकती हैं.

इस रिपोर्ट में डेटा देखने और इसे अलग-अलग कैटगरी में बांटने के लिए दो तरीके उपलब्ध हैं:

  • कैटगरी, ब्रैंड या प्रॉडक्ट टाइप के हिसाब से डेटा देखते समय, शॉपिंग विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग में दूसरे दुकानदारों के मुकाबले, अपने प्रॉडक्ट की परफ़ॉर्मेंस को समय-समय पर ट्रैक किया जा सकता है.
  • प्रॉडक्ट के हिसाब से डेटा देखने पर, आपको उन अलग-अलग प्रॉडक्ट की जानकारी दिखेगी जिनके लिए मानक कीमताें की कोई मेट्रिक उपलब्ध है.

इस लेख में बताया गया है कि Merchant Center में प्रॉडक्ट की कीमतों की तुलना वाली रिपोर्ट कैसे काम करती है.

फ़ायदे

विज्ञापनों पर बोली लगाने और अपने प्रॉडक्ट की कीमत तय करने से जुड़े सुझाव पाने के लिए, कीमत की पूरी जानकारी का इस्तेमाल करें.

  • बाज़ार में प्रॉडक्ट की कीमताें के हिसाब से बोली लगाएं. ऐसे प्रॉडक्ट की बोली बढ़ाने के लिए कीमत मानदंड की रिपोर्ट का इस्तेमाल करें जिनकी कीमत बाज़ार में कम-ज़्यादा होती रहती है.
  • बाज़ार में प्रॉडक्ट की कीमताें के हिसाब से अपने प्रॉडक्ट की कीमत तय करें. कीमत तय करने और प्रॉडक्ट के प्रचार के लिए रणनीति बनाते समय, कीमत मानदंड की रिपोर्ट का इस्तेमाल करें. इसमें प्रॉडक्ट की पहचान करना, प्रॉडक्ट टाइप, खास ऑफ़र या प्रचार के लिए रणनीति सेट करना शामिल हो सकता है. इसके अलावा, इसमें ऐसे ब्रैंड या कैटगरी भी शामिल हो सकती हैं जिनकी कीमत बहुत ज़्यादा है.
  • Google BigQuery की मदद से, बड़े स्तर पर इनसाइट देखें (इसके लिए, Google Cloud खाता होना ज़रूरी है). Google Cloud के BigQuery की मदद से, कीमतों की तुलना करने वाला डेटा देखें. इसे चालू करने के बाद, आप अपने डेटा का इस्तेमाल करके, अपने मुताबिक वर्कफ़्लो तैयार कर सकते हैं. साथ ही, मार्जिन मैनेजमेंट वगैरह के बारे में जानकारी देने के लिए, कारोबार की अहम जानकारी पा सकते हैं. Merchant Center के लिए Google की BigQuery डेटा ट्रांसफ़र सेवा के बारे में ज़्यादा जानें

शुरू करने से पहले

इस लेख में "मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग" का मतलब Shopping टैब में मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग से है.

इस रिपोर्ट का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है

प्रॉडक्ट की कीमतों की तुलना वाली रिपोर्ट में, प्रॉडक्ट, प्रॉडक्ट टाइप, कैटरगी या ब्रैंड के हिसाब से डेटा इकट्ठा किया जा सकता है. रिपोर्ट में प्रॉडक्ट के हिसाब से डेटा इकट्ठा करने पर या प्रॉडक्ट देखें पर क्लिक करने से, हर प्रॉडक्ट के डेटा की जानकारी देने वाली टेबल खुल जाती है.

आप अपने हिसाब से समयावधि तय करके, रिपोर्ट के नतीजे फ़िल्टर कर सकते हैं.

कृपया ध्यान दें, उन प्रॉडक्ट को इस रिपोर्ट में शामिल नहीं किया जाता जिन्हें बहुत कम खुदरा दुकानदार बेचते हैं. इसके अलावा, जिन प्रॉडक्ट को शॉपिंग विज्ञापन या मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग में ज़्यादा क्लिक नहीं मिलते उन्हें भी इस रिपोर्ट में नहीं दिखाया जाता. यह रिपोर्ट सिर्फ़ शॉपिंग विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग के लिए है. इसलिए, इसमें स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों या 'Google पर खरीदें' जैसी दूसरी सुविधाओं का डेटा शामिल नहीं किया जाता.

प्रॉडक्ट के हिसाब से डेटा देखने पर, रिपोर्ट में उन मौजूदा प्रॉडक्ट का डेटा दिखता है जिन्हें आपने Merchant Center खाते में सबमिट किया है और जिनके लिए मानक कीमताें की मेट्रिक उपलब्ध हैं. कैटगरी, ब्रैंड, और प्रॉडक्ट टाइप के हिसाब से डेटा देखते समय, आपके प्रॉडक्ट के पूरे इतिहास को ध्यान में रखा जाएगा.

कैटगरी, ब्रैंड या प्रॉडक्ट टाइप के हिसाब से डेटा देखते समय, आपको ये दो मेट्रिक दिखेंगी:

मेट्रिक यह क्या दिखाती है
मानक कीमत से ज़्यादा, उसके बराबर या उससे कम उन मामलों का प्रतिशत जिनमें आपके प्रॉडक्ट को अन्य प्रॉडक्ट के मुकाबले रैंक किया गया था. इनमें आपके प्रॉडक्ट की कीमत, मानक कीमत से, 1% ज़्यादा रही, +/- 1% के दायरे में रही या 1% से कम रही.
कोई मानक नहीं उन मामलों का प्रतिशत जिनमें आपके प्रॉडक्ट को अन्य प्रॉडक्ट के मुकाबले रैंक किया गया था और जिनमें इस प्रॉडक्ट की मानक कीमत का हिसाब लगाने के लिए ज़रूरी डेटा उपलब्ध नहीं था.

प्रॉडक्ट के हिसाब से डेटा देखते समय आपको ये मेट्रिक दिखेंगी:

मेट्रिक यह क्या दिखाती है
आपके प्रॉडक्ट की कीमत आपके किसी सामान के लिए कीमत [price] एट्रिब्यूट से तय की गई मौजूदा कीमत. इसे सेल में कीमत [sale_price] एट्रिब्यूट से भी तय किया जाता है. हालांकि, इसके लिए ज़रूरी है कि सामान उपलब्ध हो और खोज के नतीजों में दिखाया जा सके.
मौजूदा मानक कीमत यह उन सभी खुदरा दुकानदारों के किसी प्रॉडक्ट के लिए क्लिक के मुताबिक मिलने वाली औसत कीमत है जो शॉपिंग विज्ञापन और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग पर भी उसी प्रॉडक्ट को दिखाते हैं. प्रॉडक्ट को उनके जीटीआईएन के आधार पर मैच किया जाता है.

मानक कीमत, रिपोर्ट बनने से एक से सात दिन पहले निकाले गए डेटा का इस्तेमाल करके तय की जाती है. जिन प्रॉडक्ट को शॉपिंग विज्ञापनों या मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग में ज़्यादा क्लिक मिलते हैं उनके लिए नई मानक कीमत तय की जाती है. यह कीमत, रिपोर्ट बनने से एक दिन पहले का डेटा इस्तेमाल करके तय की जाती है.

मानक कीमत, क्लिक के आधार पर तय होती है. इस वजह से, ज़्यादा लोकप्रिय ऑफ़र को मानक कीमत में ज़्यादा अहमियत दी जाएगी.
प्रॉडक्ट की मौजूदा मानक कीमतों में अंतर किसी प्रॉडक्ट के लिए, क्लिक के हिसाब से मौजूदा औसत मानक कीमत और आपकी मौजूदा कीमत के प्रतिशत में अंतर.
पुरानी मानक कीमत और प्रॉडक्ट की कीमत के बीच का अंतर चुनी गई तारीख की सीमा के दौरान जो कीमत आपने तय की है और मानक कीमत के बीच, औसत प्रतिशत का अंतर.

रिपोर्ट कैसे खोजें

अपने प्रॉडक्ट की कीमतों की तुलना वाली रिपोर्ट देखने के लिए यह तरीका अपनाएं:

  1. Merchant Center खाते में साइन इन करें.
  2. "बढ़ोतरी" टैब पर जाएं.
  3. उत्पादों की कीमत की तुलना से जुड़ी रिपाेर्ट पर क्लिक करें.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13347594979710144365
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false