सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

शामिल होने का गाइड

यह चुनना कि ग्राहक कहां पैसे चुका सकते हैं

 

Merchant Center के क्लासिक वर्शन पर लेख के हेडर के लिए पसंद का आइकॉन.

Merchant Center खाता बनाते समय, आपसे वह प्लैटफ़ॉर्म चुनने के लिए कहा जाएगा जहां खरीदार पैसे चुका सकते हैं. इसके लिए, आपको ये विकल्प दिए जाएंगे: आपकी वेबसाइट, आपका स्थानीय स्टोर या Google. एक से ज़्यादा विकल्प चुने जा सकते हैं. चुने हुए विकल्पों में किसी भी समय बदलाव भी किया जा सकता है.

Choose where your customers check out hero [Icon] वेबसाइट पर पैसे चुकाने की सुविधा

प्रॉडक्ट के ऑफ़र, मुफ़्त में दिखाई जाने वाली प्रॉडक्ट लिस्टिंग पर दिखाना चालू करें. इस तरह, लोग आपके प्रॉडक्ट फ़ीड से लिए गए डेटा की मदद से, अलग-अलग 'Google प्रॉपर्टीज़' पर मौजूद प्रॉडक्ट देख पाएंगे. इन प्रॉपर्टीज़ में, Search और Image Search भी शामिल हैं. फ़ीड में बदलाव किए जाने पर, पूरे नेटवर्क में बदलाव अपने-आप लागू हो जाते हैं.

मुफ़्त में दिखाई जाने वाली प्रॉडक्ट लिस्टिंग के बारे में ज़्यादा जानें

सुविधा की उपलब्धता

मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग की सुविधा दुनिया भर में उपलब्ध है.

सुविधा के फ़ायदे

  • बेहतरीन और दिलचस्पी पैदा करने वाली लिस्टिंग शेयर करें. Google Search और Google की दूसरी सेवाओं पर, आपके प्रॉडक्ट की पूरी जानकारी दिख सकती है.
  • ग्राहकों से जुड़ें, चाहे वे कहीं भी हों. ग्राहकों तक तब पहुंचें, जब वे आपके प्रॉडक्ट खोज रहे हों.
  • अपना प्रॉडक्ट ज़्यादा लोगों काे दिखाएं. लोगों को आपकी वेबसाइट तक ले जाएं, ताकि वे आपको ऑर्डर दें.

मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग का इस्तेमाल करने के लिए, उन नीतियों को पढ़ें जिनका आपको पालन करना होगा.

Choose where your customers check out hero [icon] आपके स्थानीय स्टोर में पैसे चुकाने की सुविधा

अपने प्रॉडक्ट मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय प्रॉडक्ट लिस्टिंग में शामिल करने से, आपके स्टोर में बिकने वाले प्रॉडक्ट 'Google प्रॉपर्टीज़' की मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग में दिख सकते हैं. इनमें Google Search, Google Images, Shopping टैब, Google Maps, और Google Lens शामिल हैं. अलग-अलग देशों में, अलग-अलग तरह की लिस्टिंग दिखाई जा सकती हैं.

लिस्टिंग से उन स्थानीय उपयोगकर्ताओं को टारगेट किया जाता है जो आपके स्टोर में बेचे जाने वाले प्रॉडक्ट खोजते हैं. आपके प्रॉडक्ट फ़ीड में किए गए बदलाव, अपने-आप इन लिस्टिंग में दिखते हैं. इससे, आपके स्थानीय ग्राहकों को सिर्फ़ वही सामान दिखेंगे जो उनके सबसे नज़दीकी स्टोर पर स्टॉक में हैं.

सुविधा की उपलब्धता

ऐसे खुदरा दुकानदार जिनकी दुकान यहां दिए गए देशों में है, वे अपने प्रॉडक्ट, मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय लिस्टिंग में दिखा सकते हैं.

सुविधा के फ़ायदे

  • कई प्लैटफ़ॉर्म पर, प्रॉडक्ट की बेहतर जानकारी दिखाएं. हो सकता है कि मुफ़्त में दिखाई जाने वाली आपकी स्थानीय लिस्टिंग को, Google Search और Google के दूसरे प्लैटफ़ॉर्म पर दिखाने की अनुमति दी गई हो. इससे, स्थानीय विज्ञापन देने की अपनी रणनीति की पहुंच के दायरे को काफ़ी बढ़ाया जा सकता है.
  • स्थानीय ऑडियंस के बीच अपने स्टोर की इन्वेंट्री का प्रमोशन करें. स्थानीय ग्राहकों को यह बताएं कि आपके स्टोर में वह सामान उपलब्ध है जिसे वे Google पर खोज रहे हैं.
  • ग्राहकों से जुड़ें, चाहे वे कहीं भी हों. अपने ग्राहकों तक तब पहुंचें, जब वे आपका प्रॉडक्ट खोज रहे हों और वह प्रॉडक्ट आपके पास स्टॉक में हो. ग्राहक, Google पर आपकी प्रॉडक्ट लिस्टिंग देखते हैं और आपके लोकल स्टोर पर जाकर खरीदारी करते हैं. स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों के बारे में ज़्यादा जानें

अपने स्थानीय प्रॉडक्ट को मुफ़्त में दिखाने के लिए, उन नीतियों को पढ़ें जिनका आपको पालन करना होगा.

सलाह: अमेरिका, कनाडा, यूनाइटेड किंगडम, और आयरलैंड में ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले खुदरा दुकानदार, प्रॉडक्ट रीडर या स्थानीय इन्वेंट्री ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे उनके स्टोर में मौजूद प्रॉडक्ट, Google पर बिना किसी शुल्क के अपने-आप जुड़ जाएंगे. शुरू करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13905548708563757202
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false