आपको प्रॉडक्ट डेटा से जुड़ी चेतावनियां, ईमेल सूचनाओं के तौर पर मिलती हैं. आपके प्रॉडक्ट डेटा में कोई असामान्य गतिविधि होने पर, ये चेतावनियां भेजी जाती हैं. जैसे, कुछ प्रॉडक्ट के किसी सेट के चालू सामान की संख्या में तेज़ी से गिरावट आना.
इस लेख में बताया गया है कि प्रॉडक्ट डेटा की चेतावनियां कैसे काम करती हैं और वे कैसे ट्रिगर होती हैं.
फ़ायदे
प्रॉडक्ट डेटा से जुड़ी किसी भी समस्या को Merchant Center में देखा जा सकता है. हालांकि, किसी गड़बड़ी के होने का समय, उसकी जांच के समय से काफ़ी अलग हो सकता है. जैसे ही अनुमति वाले आपके प्रॉडक्ट में कोई समस्या आती है, Google आपको ईमेल से सूचना देता है. वह प्रॉडक्ट डेटा से जुड़ी चेतावनियों की मदद से यह सूचना भेजता है.
यह टैब कैसे काम करता है
डिफ़ॉल्ट रूप से, अगर टारगेट किए गए देश और Google के प्लैटफ़ॉर्म (उदाहरण के लिए, अमेरिका + शॉपिंग विज्ञापन) के किसी भी कॉम्बिनेशन के लिए, चालू प्रॉडक्ट की संख्या में तेज़ी से गिरावट आती है, तो एक चेतावनी ट्रिगर होगी. आपको भेजे गए ईमेल में, समस्या की जानकारी दी जाएगी और Merchant Center के उस सेक्शन का लिंक भी दिया जाएगा जिसमें यह समस्या आई है. इससे, आपको अपने प्रॉडक्ट डेटा की तुरंत जांच करने में मदद मिलेगी.
प्रॉडक्ट डेटा से जुड़ी दूसरी तरह की चेतावनियां, ऑप्ट-इन करने पर ही उपलब्ध हाेती हैं. जैसे, प्रॉडक्ट की सुरक्षा से जुड़ी चेतावनियां. अगर आपको इन चेतावनियों के बारे में भी सूचना चाहिए, तो पहले इस तरह की सूचना पाने की सुविधा चालू करें.
ईमेल की सेटिंग में बदलाव करके, इन चेतावनियों को पाने के लिए ऑप्ट-इन या ऑप्ट-आउट किया जा सकता है. Merchant Center से जुड़ी ईमेल की सेटिंग बदलने का तरीका जानें.
प्रॉडक्ट डेटा की चेतावनियों की उपलब्धता
प्रॉडक्ट डेटा की चेतावनियां इन डेस्टिनेशन के लिए उपलब्ध हैं, भले ही प्रॉडक्ट डेटा सोर्स टाइप कुछ भी हो:
- शॉपिंग विज्ञापन
- स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन
- डिसप्ले विज्ञापन