सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

टारगेट किए गए इस देश में सीएसएस को प्रॉडक्ट के विज्ञापन दिखाने की अनुमति नहीं है

Merchant Center के क्लासिक वर्शन और Merchant Center Next के लिए कस्टम आइकॉन.

जिस कंपैरिज़न शॉपिंग सर्विस (सीएसएस) से ये प्रॉडक्ट जुड़े हैं वह फ़िलहाल, टारगेट किए गए इस देश में विज्ञापन दिखाने की ज़रूरी शर्तें पूरी नहीं करती. खास तौर से, सीएसएस की वेबसाइट पर इस देश के कम से कम 50 अलग-अलग व्यापारियों या कंपनियों के डोमेन पर मौजूद प्रॉडक्ट नहीं दिखाए जाते. आपके प्रॉडक्ट के विज्ञापन, टारगेट किए गए इस देश में तब तक नहीं दिख पाएंगे, जब तक सीएसएस ज़रूरी शर्तों को पूरा नहीं करती.

अगर आप व्यापारी/कंपनी/कारोबारी हैं, तो: इस समस्या को ठीक करने के लिए, उस सीएसएस से संपर्क करें जिसके साथ काम किया जा रहा है.

अगर आप सीएसएस हैं, तो: पक्का करें कि जिन देशों में आपके प्रॉडक्ट टारगेट किए जा रहे हैं उन सभी देशों के लिए, आपकी वेबसाइट पर ज़रूरत के मुताबिक काफ़ी व्यापारियों/कंपनियों/कारोबारियों के प्रॉडक्ट मौजूद हों.

तीसरे पक्ष के प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करने पर, ऐसा हो सकता है कि इनमें से कुछ निर्देश आप पर लागू न हों. समस्या हल करने और समीक्षा का अनुरोध करने के निर्देशों के बारे में जानने के लिए, तीसरे पक्ष के प्लैटफ़ॉर्म से संपर्क करें. Google के अलावा किसी अन्य प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करने पर सहायता पाने का तरीका जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2142697102118215494
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false