सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

'सेल में कीमत' वाले एनोटेशन

Merchant Center के क्लासिक वर्शन और Merchant Center Next के लिए कस्टम आइकॉन.

सेल के बारे में बताकर अपने प्रॉडक्ट का प्रमोशन करें. साथ ही, अपने विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग की ओर लोगों का ध्यान खींचें. आपके प्रॉडक्ट के साथ 'सेल में कीमत' वाले एनोटेशन दिखने पर, आपकी सेल सबसे अलग दिखती है. साथ ही, आपके संभावित ग्राहकों को पता चलता है कि वे कितनी बचत कर सकते हैं.

यह एनोटेशन कैसे काम करता है

सामान की मूल कीमत सबमिट करने के लिए, ज़रूरी कीमत [price] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें. जब सेल के लिए किसी सामान की कीमत कम की जाती है, तो सेल में कीमत [sale_price] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके, सेल वाली कीमत सबमिट की जा सकती है. हालांकि, इस एट्रिब्यूट की वैल्यू सबमिट करना ज़रूरी नहीं है. सेल के दौरान भी कीमत [price] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके, सामान की मूल कीमत सबमिट करना जारी रखें.

यह एनोटेशन कैसे दिखता है

अगर सेल वाली कीमत और मूल कीमत कुछ तय शर्तों को पूरा करती हैं, तो कीमतें और 'सेल में कीमत' वाले एनोटेशन दोनों दिखेंगे. सेल वाली कीमत को मौजूदा कीमत के रूप में दिखाया जाएगा और साथ में मूल कीमत भी दिखेगी. यह मूल कीमत स्ट्राइकथ्रू (टेक्स्ट के बीच में आड़ी लाइन) के साथ दिखेगी. आपके प्रॉडक्ट में सेल को हाइलाइट करने वाला बैज भी दिखेगा. एनोटेशन के लिए इस्तेमाल होने वाले अलग-अलग रंग उन जगहों के मुताबिक होते हैं जहां आपके प्रॉडक्ट दिखते हैं.

'सेल में कीमत' के उदाहरण के साथ किसी विज्ञापन का उदाहरण

ऊपर की इमेज अंग्रेज़ी में हो सकती है या इसमें दिखाई गई कीमतें अमेरीकी डॉलर में हो सकती हैं. आपके प्रॉडक्ट पर सेल वाली कीमत लागू होने पर, वह कीमत स्थानीय मुद्रा और भाषा में दिखेगी.

ज़रूरी शर्तें

अगर आपको अपने प्रॉडक्ट के लिए सेल वाली कीमत के एनोटेशन दिखाने हैं, तो आपको ये शर्तें पूरी करनी होंगी:

  • प्रॉडक्ट की मूल कीमत सही होनी चाहिए.
  • 'सेल में कीमत' 'बेस कीमत' से कम होनी चाहिए.
  • सेल के दौरान, प्रॉडक्ट की कीमत पर मिलने वाली छूट 5% से ज़्यादा और 90% से कम होनी चाहिए.
  • स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों के लिए यह ज़रूरी है कि प्राइमरी फ़ीड में बताई गई प्रॉडक्ट की मूल कीमत, इन्वेंट्री फ़ीड में बताई गई स्टोर वाली कीमत से मेल खाती हो.

इस बात की गारंटी नहीं है कि ज़रूरी शर्तें पूरी करने के बाद, सेल वाली कीमत के एनोटेशन हमेशा दिखें. ऐसा इसलिए है, क्योंकि हम यह पक्का करना चाहते हैं कि आपके ऑफ़र पर, सबसे अच्छी परफ़ॉर्मेंस वाले एनोटेशन दिखें.

ध्यान दें: 'सेल में कीमत' एनोटेशन, मोबाइल और डेस्कटॉप पर उपलब्ध हैं. Google, समय-समय पर आपकी वेबसाइट पर 'सेल में कीमत' की पुष्टि करता है. इससे यह पक्का किया जाता है कि Google पर, काम के और अच्छी क्वालिटी वाले 'सेल में कीमत' वाले एनोटेशन दिखें. 'सेल में कीमत' वाले एनोटेशन और प्रमोशन की मदद से कारोबारी, प्रॉडक्ट पर चल रही सेल को अलग-अलग तरीके से हाइलाइट कर सकते हैं. सेल में कीमत [sale_price] एट्रिब्यूट को प्रॉडक्ट फ़ीड की मदद से सबमिट किया जाता है. वहीं, प्रमोशन एक पूरक सुविधा है, जिसकी मदद से कारोबारी अपने प्रॉडक्ट पर खास ऑफ़र हाइलाइट कर सकते हैं. प्रॉडक्ट का प्रमोशन करने के तरीकों के बारे में ज़्यादा जानें.

यह कैसे पता करें कि कौनसे प्रॉडक्ट के साथ 'सेल में कीमत' वाले एनोटेशन दिखाए जा सकते हैं

Merchant Center के “सभी प्रॉडक्ट” पेज पर जाकर देखा जा सकता है कि कौनसे प्रॉडक्ट, 'सेल में कीमत' के एनोटेशन के लिए ज़रूरी शर्तें पूरी करते हैं.

  1. अपने Merchant Center खाते में, नेविगेशन पैनल पर जाएं और प्रॉडक्ट पर क्लिक करें.
  2. सभी प्रॉडक्ट चुनें.
  3. टेबल में दिए गए फ़िल्टर आइकॉन Merchant Center के लिए 'फ़िल्टर लिस्ट' आइकॉन की तस्वीर का इस्तेमाल करें और फिर सेल वाला बैज > हां को चुनें.
  4. हां को चुनें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9270250862641082678
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false