सूचना

इस सहायता केंद्र में, Merchant Center Next से जुड़े लेख दिखते हैं. अपग्रेड करने के बारे में ज़्यादा जानें और अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब पाएं.

इन्वेंट्री फ़ीड की खास बातों के बारे में जानकारी

इस फ़ीड का इस्तेमाल, local feeds partnership program को लागू करने के लिए ही किया जाता है.

इन्वेंट्री फ़ीड में उन सभी प्रॉडक्ट की सूची होती है जिन्हें किसी खुदरा दुकानदार के हर स्टोर पर बेचा जाता है. इस फ़ीड में, प्रॉडक्ट को आईडी id, स्टोर को स्टोर का कोड store_code, और खुदरा दुकानदार को टारगेट ग्राहक आईडी target_customer_id एट्रिब्यूट से पहचाना जाता है. हमारा सुझाव है कि आप इन्वेंट्री फ़ीड को हर दिन कम से कम एक बार ज़रूर अपडेट करें.

हर बार इन्वेंट्री फ़ीड अपलोड करने पर, प्रॉडक्ट की जानकारी भी अपडेट होती है. आपको फ़ीड में सिर्फ़ ऐसे प्रॉडक्ट शामिल करने होंगे जिनकी खरीदारी के लिए उपलब्धता की जानकारी या कीमत में, पिछले अपडेट के बाद बदलाव हुआ है.

ध्यान दें: लोकल फ़ीड के पार्टनरशिप कार्यक्रम को चालू करने के लिए, आपको इन्वेंट्री फ़ीड या सेल्स फ़ीड, दोनों में से कोई एक अपलोड करना होगा. आप दोनों फ़ीड अपलोड करके, उन्हें एक साथ भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
ज़रूरी फ़ील्ड ब्यौरा टाइप उदाहरण
target_customer_id (टारगेट_ग्राहक_आईडी) इस खुदरा दुकानदार का मर्चेंट ID. पूरी संख्या 112339909
store_code (स्टोर_का_कोड)

यूनीक स्टोर आइडेंटिफ़ायर. यह वैल्यू, केस-सेंसिटिव (बड़े और छोटे अक्षरों में अंतर) होती है.

इनमें से किसी एक का इस्तेमाल करें: खुदरा दुकानदार की Business Profile में दिया गया स्टोर कोड या बिक्री की जगह (पीओएस)/इन्वेंट्री का डेटा मुहैया कराने वाली कंपनी का इंटरनल आइडेंटिफ़ायर.

ध्यान दें: अगर आपने किसी इंटरनल स्टोर कोड का इस्तेमाल किया है, तो स्टोर फ़ीड में स्टोर के पते को मैप करें.

स्ट्रिंग ‘465278’
id (आईडी)

प्रॉडक्ट का यूनीक आइडेंटिफ़ायर. हमारा सुझाव है कि आप प्रॉडक्ट SKU का इस्तेमाल करें.

ध्यान दें: अगर खुदरा दुकानदार एक ही प्रॉडक्ट को नए और इस्तेमाल किए गए के तौर पर बेचता है, तो उनके लिए अलग-अलग आईडी होने चाहिए.

स्ट्रिंग
<= 50 वर्ण
‘1029384’
gtin

प्रॉडक्ट का ग्लोबल ट्रेड आइटम नंबर.
हम GTIN के लिए कई तरह के मानक स्वीकार करते हैं. जैसे, UPC. यूनीक प्रॉडक्ट आइडेंटिफ़ायर के बारे में ज़्यादा जानें

स्ट्रिंग ‘885787364684’
खरीदारी के लिए उपलब्धता [availability]

इससे आपकी इन्वेंट्री की स्थिति के बारे में पता चलता है (आपका प्रॉडक्ट उपलब्ध है या नहीं और अगर है, तो कैसे).

ध्यान दें: अगर आपने प्रॉडक्ट की उपलब्धता की जानकारी नहीं दी है, तो हम प्रॉडक्ट की संख्या का इस्तेमाल करेंगे.

इन्यूमरेशन:

  • in_stock: जिस सामान की तीन या इससे ज़्यादा इकाइयां उपलब्ध हैं.
  • limited_availability: जिस सामान की दो या इससे कम इकाइयां उपलब्ध हैं.
  • on_display_to_order (ओडीओ): ऐसा सामान जो स्टोर में दिखाया गया है, लेकिन तुरंत खरीदने के लिए उपलब्ध नहीं है: जैसे, बड़े फ़र्नीचर या किसी डिसप्ले मॉडल के अलग-अलग साइज़ और रंग.
  • out_of_stock: जिस सामान की शून्य इकाइयां दिखाई गई हैं. ऐसे सामान के लिए, हम स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन नहीं दिखाएंगे.
स्टॉक में है [In_stock]
कीमत [price] स्थानीय मुद्रा में प्रॉडक्ट की कीमत. स्ट्रिंग ‘2,800 रुपये’
timestamp (टाइमस्टैंप)

ISO 8601 मानक के मुताबिक, इन्वेंट्री में किसी टाइम ज़ोन के हिसाब से, डेटा डालने का टाइमस्टैंप.

फ़ॉर्मैट: yyyy-mm-ddThh:mm:ss+टाइम ज़ोन

स्ट्रिंग ‘09-05-2016T14:08:45+00:00’
यह फ़ील्ड ज़रूरी नहीं है ब्यौरा टाइप उदाहरण
संख्या [quantity] इन्वेंट्री में मौजूद प्रॉडक्ट की संख्या. पूर्णांक
>= 0
5
पिकअप का समय [pickup_sla] देखें कि ऑर्डर कब दिया गया था. इस जानकारी के आधार पर वह तारीख बताएं जब ऑर्डर पिकअप के लिए तैयार होगा. टेक्स्ट (स्ट्रिंग). आपको इन आठ वैल्यू में से किसी एक को चुनना होगा: 'उसी दिन', 'अगले दिन', 'दो दिन', 'तीन दिन', 'चार दिन', 'पांच दिन', 'छह दिन' या 'एक हफ़्ते से ज़्यादा' उसी दिन
पिकअप का तरीका [pickup_method]

इस सामान को पिकअप करने का विकल्प.

ध्यान दें: 1 सितंबर, 2024 से, पिकअप की सुविधा चालू करने के लिए पिकअप के तरीके की जानकारी सबमिट करना ज़रूरी नहीं है.

टेक्स्ट (स्ट्रिंग). आपको इन चार वैल्यू में से किसी एक को चुनना होगा:
'खरीदें', 'बुक करें', 'स्टोर में शिप करें' या 'मौजूद नहीं'
खरीदें
ध्यान दें: अगर आपने प्रॉडक्ट की संख्या और खरीदारी के लिए उपलब्धता की जानकारी सबमिट की है, तो सबसे कंज़र्वेटिव वैल्यू का इस्तेमाल किया जाएगा. उदाहरण: अगर प्रॉडक्ट की संख्या “0” है और खरीदारी के लिए उपलब्धता “स्टॉक में है” पर सेट है, तो हम खरीदारी के लिए उपलब्धता को “स्टॉक में नहीं है" में बदल देंगे.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6309213691908885578
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false