सेल्स फ़ीड की खास बातों के बारे में जानकारी

इस फ़ीड का इस्तेमाल, local feeds partnership program को लागू करने के लिए ही किया जाता है.

सेल्स फ़ीड, एक तय समयावधि में बेचे गए सभी प्रॉडक्ट की सूची उपलब्ध कराता है. हमारा सुझाव है कि आप इस फ़ीड को रोज़ाना अपडेट करें. पहली बार फ़ीड अपलोड करते समय, कम से कम 60 दिन का सेल्स डेटा अपलोड करें.

जब सेल्स फ़ीड अपलोड किया जाता है, तब प्रॉडक्ट की जानकारी भी अपडेट होती है. आपको फ़ीड में सिर्फ़ ऐसे प्रॉडक्ट शामिल करने होंगे जिन्हें पिछले फ़ीड अपडेट के बाद बेचा जा चुका है.

ध्यान दें: लोकल फ़ीड के पार्टनरशिप कार्यक्रम को चालू करने के लिए, आपको इन्वेंट्री फ़ीड या सेल्स फ़ीड, दोनों में से कोई एक अपलोड करना होगा. आप दोनों फ़ीड अपलोड करके, उन्हें एक साथ भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
ज़रूरी फ़ील्ड ब्यौरा टाइप उदाहरण
target_customer_id (टारगेट_ग्राहक_आईडी) खुदरा दुकानदार का मर्चेंट ID. पूरी संख्या 112339909
store_code

यह खुदरा दुकानदार की Business Profile का स्टोर कोड हो सकता है. इसके अलावा, यह बिक्री की जगह (पीओएस)/इन्वेंट्री का डेटा मुहैया कराने वाली कंपनी का इंटरनल आइडेंटिफ़ायर भी हो सकता है.

ध्यान दें: अगर किसी इंटरनल स्टोर कोड का इस्तेमाल किया जाता है, तो स्टोर फ़ीड में स्टोर के पते को मैप करें.

स्ट्रिंग ‘465278’
id (आईडी)

प्रॉडक्ट का यूनीक आइडेंटिफ़ायर. हमारा सुझाव है कि आप प्रॉडक्ट SKU का इस्तेमाल करें.

ध्यान दें:

  • अगर खुदरा दुकानदार एक ही प्रॉडक्ट को नए और इस्तेमाल किए गए के तौर पर बेचता है, तो उनके लिए अलग-अलग आईडी होने चाहिए.
स्ट्रिंग
<= 50 वर्ण
‘1029384’
gtin

प्रॉडक्ट का ग्लोबल ट्रेड आइटम नंबर.

हम GTIN के लिए कई तरह के मानक स्वीकार करते हैं. इसमें UPC शामिल है. यूनीक प्रॉडक्ट आइडेंटिफ़ायर के बारे में ज़्यादा जानें.

स्ट्रिंग ‘885787364684’
quantity (संख्या) इस लेन-देन में बेचे और लौटाए गए प्रॉडक्ट की संख्या.

पूरी संख्या

बेचे गए प्रॉडक्ट के लिए पॉज़िटिव और लौटाए गए प्रॉडक्ट के लिए नेगेटिव वैल्यू

1
price (कीमत) स्थानीय मुद्रा में प्रॉडक्ट की कीमत. स्ट्रिंग ‘2,800 रुपये’
timestamp (टाइमस्टैंप)

इंटरनेशनल ऑर्गनाइज़ेशन फ़ॉर स्टैंडर्डाइज़ेशन (आईएसओ) 8601 स्टैंडर्ड के मुताबिक, खास समय क्षेत्र में सेल्स का टाइमस्टैंप.

फ़ॉर्मैट: yyyy-mm-ddThh:mm:ss+टाइम ज़ोन

स्ट्रिंग ‘2016-05-09T14:08:45+00:00’

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2717232687009608269
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false
false