स्टोर जोड़ने पर आपका Merchant Center खाता, Business Profile खातों से लिंक हो जाता है. इससे, ऑनलाइन और ऑफ़लाइन स्टोर एक साथ मैनेज किए जा सकते हैं. साथ ही, Search और Maps पर अपने प्रॉडक्ट दिखाए जा सकते हैं.
इस पेज पर मौजूद जानकारी
- स्टोर कैसे जोड़ें और हटाएं
- Business Profile और Merchant Center खातों को कैसे लिंक करें
- स्टोर की जानकारी में बदलाव कैसे करें
- लिंक किए गए खातों के बीच डेटा शेयर करने के बारे में जानकारी
- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
स्टोर जोड़ने और हटाने का तरीका
Merchant Center में किसी स्टोर को जोड़ने के लिए, यह ज़रूरी है कि आप सुपर एडमिन हों. अगर आप सुपर एडमिन नहीं हैं, तो Business Manager के “लोग और ऐक्सेस” टैब में जाकर यह देखा जा सकता है कि सुपर एडमिन कौन है. सुपर एडमिन, आपके लिए Merchant Center और Business Profile खातों को लिंक कर सकता है या ज़रूरत पड़ने पर आपको सुपर एडमिन के तौर पर जोड़ सकता है.
कोई स्टोर जोड़ना (अपने खाते जोड़ना)
अपने Merchant Center खाते में सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग और टूल आइकॉन पर क्लिक करें और फिर ऐप्लिकेशन और सेवाएं पर जाएं.
“Google की सेवाएं” में जाकर, सेवा जोड़ें पर क्लिक करें.
Google Business Profile पर क्लिक करें और वे स्टोर ढूंढें जिन्हें आपको अपने Merchant Center खाते से जोड़ना है और फिर आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
किसी स्टोर को हटाना
सबसे ऊपर दाईं ओर अपने Merchant Center खाते में, सेटिंग और टूल आइकॉन पर क्लिक करें और फिर ऐप्लिकेशन और सेवाएं पर क्लिक करें.
“Google की सेवाएं” में जाकर, वह स्टोर ढूंढें जिसे आपको हटाना है. इसके बाद, बाईं ओर दिए गए चेकबॉक्स को चुनें.
सबसे ऊपर, हटाएं पर क्लिक करें और पुष्टि करें कि आपको चुना गया स्टोर हटाना है.
Business Profile और Merchant Center खातों को कैसे लिंक करें
खातों को लिंक करने पर, Merchant Center खाते से Business Profile में मौजूद अपनी जानकारी मैनेज की जा सकती है.
ऐसे खातों को लिंक करने का तरीका जिनका मालिकाना हक आपके पास है या जिन्हें मैनेज किया जा रहा है
अगर आपके पास Business Profile में मौजूद प्रोफ़ाइल का मालिकाना हक है और आप Merchant Center खाते के एडमिन या उपयोगकर्ता हैं, तो यहां दिया गया तरीका अपनाकर दोनों खातों को लिंक किया जा सकता है.
अपने Merchant Center खाते में जाकर, टूल और सेटिंग आइकॉन पर क्लिक करें.
ड्रॉपडाउन मेन्यू से, ऐप्लिकेशन और सेवाएं चुनें.
Google की सेवाएं में जाकर सेवा जोड़ें पर क्लिक करें.
Google Business Profile चुनें. इसके बाद, आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
वह Business Profile चुनें जिसे आपको लिंक करना है. इसके बाद, आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
Business Profile की पुष्टि करें. इसके बाद, लिंक करें पर क्लिक करें. इसके बाद, आपका काम हो जाएगा.
किसी ऐसी Business Profile को लिंक करने का तरीका जिसे मैनेज करने का अधिकार आपके पास नहीं है
पहला चरण: खाते को लिंक करने का अनुरोध भेजना
अपने Merchant Center खाते में जाकर, टूल और सेटिंग आइकॉन पर क्लिक करें.
ड्रॉपडाउन मेन्यू से, ऐप्लिकेशन और सेवाएं चुनें.
Google की सेवाएं में जाकर, सेवा जोड़ें पर क्लिक करें.
Google Business Profile चुनें. इसके बाद, आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
इसके बाद खुलने वाले बॉक्स में, ऐसी प्रोफ़ाइल जिसे मैनेज करने का अधिकार आपके पास नहीं है पर क्लिक करें.
Business Profile में मौजूद प्रोफ़ाइल के मालिक या मैनेजर का ईमेल पता डालें. इसके बाद, आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
अनुरोध भेजें पर क्लिक करें.
"ऐप्लिकेशन और सेवाएं" पेज पर जाकर, अनुरोध की स्थिति देखी जा सकती है.
दूसरा चरण: खाते को लिंक करने का अनुरोध स्वीकार करना
आपका अनुरोध मिलने के बाद, Business Profile में मौजूद प्रोफ़ाइल के मालिक या मैनेजर को उसे स्वीकार करना होता है. इसके लिए, मालिक या मैनेजर को Business Profile मैनेज करने के डैशबोर्ड में साइन इन करना होगा.
अपनी Business Profile को कैसे अनलिंक करें
विज्ञापन खाता अनलिंक करने से, कारोबार का विज्ञापन दिखने से रोका जाता है. विज्ञापन खाता अनलिंक करने से पहले, खाता अपडेट करने वाले व्यक्ति से सलाह लें.
अपने Merchant Center खाते में, बाईं ओर मौजूद नेविगेशन मेन्यू में जाकर, कारोबार की जानकारी पेज को चुनें.
स्टोर टैब पर क्लिक करें. इसके बाद, वह Google Business Profile चुनें जिसे आपको अनलिंक करना है.
वह Google Business Profile चुनें जिसे आपको अनलिंक करना है. इसके बाद, हटाएं पर क्लिक करें.
ऐक्सेस हटाएं पर क्लिक करें.
स्टोर की जानकारी में बदलाव कैसे करें
Merchant Center खाते और Business Profile खाते को लिंक करने के बाद, Merchant Center में जाकर, अपने स्थानीय स्टोर की जानकारी में बदलाव किया जा सकता है.
कारोबार की जानकारी में बदलाव करना
Merchant Center के बाईं ओर मौजूद नेविगेशन मेन्यू में, कारोबार की जानकारी पर क्लिक करें.
स्टोर टैब को चुनें.
वह स्टोर ढूंढें जिसकी जानकारी में आपको बदलाव करना है. इसके बाद, कारोबार की जानकारी में बदलाव करें आइकॉन पर क्लिक करें.
अपने कारोबार की किसी भी जानकारी में बदलाव करें. जैसे, फ़ोन नंबर, कारोबार का समय वगैरह.
फ़ोटो जोड़ना
Merchant Center के बाईं ओर मौजूद नेविगेशन मेन्यू में, कारोबार की जानकारी पर क्लिक करें.
स्टोर टैब को चुनें.
वह स्टोर ढूंढें जिसमें आपको फ़ोटो जोड़नी है. इसके बाद, फ़ोटो जोड़ें आइकॉन पर क्लिक करें.
जोड़ने के लिए फ़ोटो या वीडियो अपलोड करें
जब कहा जाए, तब चुनें पर क्लिक करें.
अपडेट जोड़ना
Merchant Center के बाईं ओर मौजूद नेविगेशन मेन्यू में, कारोबार की जानकारी पर क्लिक करें.
स्टोर टैब को चुनें.
वह स्टोर ढूंढें जिसमें आपको कोई अपडेट जोड़ना है. इसके बाद, अपडेट जोड़ें आइकॉन पर क्लिक करें.
स्टोर में अपडेट जोड़ने के लिए, प्रॉडक्ट का ब्यौरा और उससे जुड़ी फ़ोटो शामिल करें.
जब कहा जाए, तब पब्लिश करें पर क्लिक करें.
लिंक किए गए खातों के बीच डेटा शेयर करने के बारे में जानकारी
Business Profile को Merchant Center से जोड़ने पर, आपका कुछ डेटा दोनों के बीच शेयर किया जाएगा.
Merchant Center से शेयर किया जाने वाला डेटा
- आपके Merchant Center खाते से जुड़ी जानकारी, जैसे कि नाम और खाता आईडी
- आपके प्रॉडक्ट का डेटा, जिसमें Google Search और Maps पर दिखने वाले टाइटल, ब्यौरे, इमेज, और अन्य चीज़ें शामिल हैं
Business Profile से शेयर किया जाने वाला डेटा
- आपके स्टोर की Business Profile से जुड़ी जानकारी, जैसे कि आपके स्टोर का नाम, पता, और परफ़ॉर्मेंस के बारे में डेटा
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
क्या Merchant Center में एक से ज़्यादा स्टोर जोड़े जा सकते हैं?
क्या किसी स्टोर को एक से ज़्यादा Merchant Center खातों से जोड़ा जा सकता है?
स्टोर की जानकारी में कौन बदलाव कर सकता है?
Business Profile में मौज़ूद किसी स्टोर की प्रोफ़ाइल का मालिक या मैनेजर ही स्टोर की जानकारी में बदलाव कर सकता है.