टारगेट किए गए कई देशों में प्रॉडक्ट दिखाना

प्रॉडक्ट कई देशों और भाषाओं में दिखाए जा सकते हैं.

  • ऑफ़र अपलोड करने के बाद, एक ही डेटा सोर्स में देशों के किसी भी कॉम्बिनेशन को टारगेट किया जा सकता है. Merchant Center में इस्तेमाल की जा सकने वाली भाषाओं और मुद्राओं के बारे में ज़्यादा जानें.
  • “आपका सेटअप” टैब में जाकर, उन दूसरे देशों को चुना जा सकता है जिनमें प्रॉडक्ट डेटा का इस्तेमाल करना है और/या शिपिंग [shipping] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके यह बताया जा सकता है कि किसी प्रॉडक्ट के लिए, किन देशों को टारगेट करना है.
    • ध्यान दें: अगर कई देशों के लिए शिपिंग सेवा सेट अप की जाती है, तो इससे एक से ज़्यादा देशों में एक ही सेवा का इस्तेमाल किया जा सकेगा. हालांकि, इससे उन देशों पर अपने-आप असर नहीं पड़ेगा जिन्हें टारगेट किया जाता है या जिनमें आपके प्रॉडक्ट दिखाए जाते हैं.

अगर एक से ज़्यादा देशों को टारगेट करने के लिए, एक ही प्रॉडक्ट के लेवल पर शिपिंग एट्रिब्यूट का इस्तेमाल किया जाता है, तो ये प्रॉडक्ट इन देशों में आसानी से दिखाए जा सकते हैं.

उदाहरण के लिए, मान लें कि आपने जर्मनी को टारगेट किए गए देश के तौर पर चुना है. साथ ही, प्रॉडक्ट डेटा को जर्मन भाषा में सबमिट किया है. प्रॉडक्ट डेटा में कई देशों को कॉन्फ़िगर करने पर, यह डेटा उन देशों में जर्मन बोलने वाले लोगों को भी टारगेट करेगा. ऐसा तब होगा, जब देश के हिसाब से नीति के दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा हो. इसके अलावा, उन देशों के लिए शिपिंग को सेट अप किया गया हो और इलाके के हिसाब से उन देशों को टारगेट किया गया हो.

ध्यान दें: अपने डेटा सोर्स में दूसरे देशों को कॉन्फ़िगर करने के अलावा, किसी देश के शॉपिंग विज्ञापनों के लिए प्रॉडक्ट ऑप्ट-आउट भी किए जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए, शॉपिंग विज्ञापनों के लिए शामिल नहीं किए गए देश [shopping_ads_excluded_country] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें.

अन्य भाषाओं में प्रॉडक्ट की जानकारी जोड़ना

अपने प्रॉडक्ट डेटा और लैंडिंग पेजों का कई भाषाओं में अनुवाद करें, ताकि आपके प्राॅडक्ट ज़्यादा से ज़्यादा खरीदारों तक पहुंच सकें.

किसी दूसरी भाषा में प्रॉडक्ट की जानकारी जोड़ने के लिए:

Step 1 अपने Merchant Center खाते में जाकर, सेटिंग और टूल आइकॉन टूल और सेटिंग मेन्यू का आइकॉन [Gear] पर क्लिक करें.

Step 2 डेटा सोर्स को चुनें.

Step 3 “प्रॉडक्ट के सोर्स” टैब में जाकर, प्रॉडक्ट सोर्स जोड़ें को चुनें.

Step 4 आपको जिन देशों में अपना प्रॉडक्ट डेटा दिखाना है उन्हें चुनने के लिए, पेंसिल आइकॉन Edit पर क्लिक करें. इसके बाद, सेव करें पर क्लिक करें.

Step 5 ड्रॉप-डाउन मेन्यू से, “भाषा” चुनें.

Step 5 जारी रखें पर क्लिक करें.

नए डेटा सोर्स में जोड़े गए प्रॉडक्ट, अगले डेटा सोर्स अपलोड होने के बाद दिखेंगे.

ज़रूरी शर्तें

  • अपलोड किए गए सभी प्रॉडक्ट, Google की शॉपिंग नीतियों के हिसाब से होने चाहिए. अगर एक ही प्रॉडक्ट डेटा सोर्स से कई देशों को टारगेट किया जाता है, तो हर देश के लिए, उस देश की नीतियां अलग से लागू की जाती हैं.
  • अगर शॉपिंग विज्ञापनों की मदद से विज्ञापन दिखाए जा रहे हैं, तो आपके प्रॉडक्ट सिर्फ़ उन देशों में दिखेंगे जिन्हें आपने “टारगेट किए गए देश” के तौर पर चुना है. इसके अलावा, इन देशों में अपना प्रॉडक्ट दिखाने के लिए, Google Ads में की गई जगह के हिसाब से टारगेटिंग की सेटिंग, Merchant Center में चुने गए “टारगेट किए गए देशों” से मेल खानी चाहिए.

उदाहरण के लिए, पक्का करें कि जिन देशों के लिए शिपिंग सेवा ज़रूरी है वहां अपने प्रॉडक्ट को दिखाने के लिए, आपने सही तरीके से शिपिंग सेवा को कॉन्फ़िगर किया हो. ऐसा करने पर ही उन देशों में आपके प्रॉडक्ट दिखाए जा सकेंगे. इसके अलावा, प्रॉडक्ट के लेवल पर शिपिंग एट्रिब्यूट देकर भी यह किया जा सकता है. ध्यान रखें कि शिपिंग सेवाओं में एक से ज़्यादा देशों को शामिल किया जा सकता है. कई देशों में सामान की शिपिंग करने के बारे में ज़्यादा जानें.

अगर इन चरणों को पूरा नहीं किया जाता है, तो हो सकता है कि आपके प्रॉडक्ट दूसरे देशों में न दिखाए जाएं.

ज़रूरत के मुताबिक प्रॉडक्ट डेटा देना

इन स्थितियों में, आपको अपने प्रॉडक्ट डेटा में ज़रूरत के मुताबिक बदलाव करना पड़ सकता है:

एक जैसी भाषा और मुद्रा

आपने प्रॉडक्ट डेटा को मूल रूप से टारगेट किए गए जिस देश के लिए बनाया है वहां और नए देशों में, एक ही भाषा इस्तेमाल होती है. साथ ही, मुद्रा की ज़रूरी शर्तें भी एक जैसी होती हैं (जैसे, जर्मनी और ऑस्ट्रिया). ऐसा होने पर, आपको अपने डेटा में कोई बदलाव करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी. आपने जो भी दूसरे देश जोड़े हैं उनके लिए, प्रॉडक्ट की सूची में आपको अपने प्रॉडक्ट दिखने चाहिए.

एक जैसी भाषा और अलग मुद्रा

आपने प्रॉडक्ट डेटा को मूल रूप से जिस देश के लिए बनाया है वहां और नए देशों में, एक ही भाषा इस्तेमाल होती है. हालांकि, इनके लिए अलग-अलग मुद्राओं का इस्तेमाल किया जाता है (जैसे, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका). मुद्रा से जुड़े सभी कन्वर्ज़न अपने-आप हो जाते हैं. यही वजह है कि ग्राहकों को प्रॉडक्ट की कीमत स्थानीय मुद्रा में ही दिखती है.

अलग-अलग भाषा और मुद्रा

आपने प्रॉडक्ट डेटा को मूल रूप से जिस देश के लिए बनाया है वहां और नए देशों में, अलग भाषा और मुद्रा इस्तेमाल की जाती है. अगर आपने ऐसे नए देश को जोड़ा है जिसमें अलग भाषा का इस्तेमाल किया जाता है, तो उसके लिए आपको अलग से डेटा सोर्स बनाना चाहिए. साथ ही, प्रॉडक्ट डेटा का अनुवाद उस देश की भाषा में करना चाहिए. मुद्रा के सभी बदलाव अपने-आप हो जाते हैं. इसलिए खरीदारों को प्रॉडक्ट की कीमत स्थानीय मुद्रा में दिखती है.

इसी विषय से जुड़ा लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4757603010704373420
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false