सूचना

इस सहायता केंद्र में, Merchant Center Next से जुड़े लेख दिखते हैं. अपग्रेड करने के बारे में ज़्यादा जानें और अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब पाएं.

ऑर्डर की कम से कम कीमत जोड़ना

अगर आपके लिए यह ज़रूरी है कि शिपिंग की सेवा (अलग से शुल्क देकर या मुफ़्त में) पाने के लिए, कोई खरीदार कम से कम एक तय कीमत (उदाहरण के लिए, 3000 रुपये) का ऑर्डर करे, तो अपनी शिपिंग की सेटिंग सेट अप करते समय वह कीमत डालें. अगर आपके कुछ प्रॉडक्ट की कीमत, ऑर्डर की इस कम से कम कीमत से कम है, तो ग्राहक प्रॉडक्ट को अपने आप नहीं खरीद सकता. इन परिस्थितियों में, यह खास तौर पर अहम है कि आप ऑर्डर की कम से कम कीमत सेट करें.

अगर आप ऑर्डर की किसी खास कीमत पर शुरू होने वाली मुफ़्त शिपिंग की पेशकश करते हैं और उससे कम किसी भी रकम के लिए शिपिंग शुल्क लेते हैं, तो अपनी शिपिंग सेटिंग में ऑर्डर की कम से कम कीमत न जोड़ें. ऑर्डर की कम से कम कीमत सिर्फ़ तब सेट करें, जब आप उस कीमत से कम के ऑर्डर को बिल्कुल न भेजते हों.

यह लेख, आपकी शिपिंग सेटिंग में ऑर्डर की कम से कम कीमत जोड़ने का तरीका बताता है.

यह कैसे काम करता है

अपनी शिपिंग सेवा के हिसाब से, आप यह अनिवार्य कर सकते हैं कि खरीदार आपकी साइट से, कम से कम एक तय कीमत की खरीदारी करे. इसके बाद ही आप उन्हें प्रॉडक्ट भेज सकेंगे. अगर ऑर्डर की कम से कम कीमत, Merchant Center में सबमिट किए गए किसी भी प्रॉडक्ट की कीमत से ज़्यादा है, तो आपको शिपिंग की सेटिंग का इस्तेमाल करके, ऑर्डर की उस कम से कम कीमत को सबमिट करना होगा.

अगर आपको किसी खास प्रॉडक्ट की कम से कम संख्या तय करनी है, ताकि उसे शिप किया जा सके, तो आपको वह वैल्यू बतानी होगी जो इस तय संख्या के लिए, ऑर्डर की कम से कम वैल्यू के तौर पर काम करेगी. ऑर्डर की कम से कम वैल्यू के लिए सबमिट की गई वैल्यू, ऑर्डर की कम से कम संख्या में शामिल सभी प्रॉडक्ट की कुल कीमत होनी चाहिए. एक साथ बेचे जाने वाले प्रॉडक्ट और ऑर्डर की कम से कम वैल्यू के लिए कीमत सबमिट करने के बारे में ज़्यादा जानें

खरीदारों को यह कीमत आपके विज्ञापन पर दिखेगी. इससे उन्हें आपकी वेबसाइट पर जाने से पहले, शिपिंग से जुड़ी पाबंदियों के बारे में पता चल पाएगा. अगर यह जानकारी साफ़ तौर पर दी जाती है, तो आप उन लोगों के क्लिक के लिए पैसे चुकाने से बच सकेंगे जो कोई और प्रॉडक्ट खरीदने का इरादा नहीं रखते.

कुछ देशों में, शिपिंग के लिए खरीदार से लिए जाने वाले शुल्क की जानकारी देने की ज़रूरत नहीं होती. ऐसे देशों के लिए भी, आपको ऑर्डर की कम से कम कीमत सबमिट करनी होगी.

ध्यान दें: ऑर्डर की कम से कम वैल्यू को, खाते के लेवल पर शिपिंग की सेटिंग में सेट किया जाना चाहिए. अगर शिपिंग के लिए खरीदार से लिए गए शुल्क की जानकारी, शिपिंग एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके दी जाती है, तो इससे खाते के लेवल पर शिपिंग की सेटिंग बदल जाएगी. साथ ही, आपकी सेट की गई ऑर्डर की कम से कम वैल्यू को भी रद्द कर दिया जाएगा. अगर आपको ऑर्डर की कम से कम वैल्यू की जानकारी देनी है, तो खाते के लेवल पर शिपिंग के लिए खरीदार से लिए गए शुल्क को ज़रूर सेट करें.

यह कीमत कब दिखती है

ज़रूरी नहीं है कि खरीदारों को आपके हर विज्ञापन या मुफ़्त में दिखाई जाने वाली प्रॉडक्ट लिस्टिंग पर, ऑर्डर की कम से कम कीमत दिखे. ग्राहकों को आपके ऑर्डर की कम से कम कीमत कब दिखेगी, यह समझने के लिए इन बातों का ध्यान रखें:

  • किसी प्रॉडक्ट के लिए उपलब्ध शिपिंग सेवाओं के सबसे सस्ते शिपिंग शुल्क से यह तय होगा कि ऑर्डर की कम से कम कीमत दिखाई जाती है या नहीं.
  • ग्राहकों को ऑर्डर की कम से कम कीमत तब ही दिखेगी, जब प्रॉडक्ट की कीमत ऑर्डर की कम से कम कीमत से कम हो.
  • जब प्रॉडक्ट की कीमत ऑर्डर की कम से कम कीमत के बराबर या उससे ज़्यादा हो, तो ग्राहकों को ऑर्डर की कम से कम कीमत नहीं दिखेगी.

निर्देश

कुछ शिपिंग सेवाओं के लिए, ऑर्डर की कम से कम कीमत सबमिट करना ज़रूरी होता है. ऐसी हर सेवा के लिए, सेट अप के दौरान बेहतर सेटिंग वाले फ़ील्ड में यह कीमत (जैसे, 3,000 रुपये) जोड़ें.

अगर कुछ ही प्रॉडक्ट पर असर पड़ा है, तो सिर्फ़ शिपिंग के लेबल वाले प्रॉडक्ट के लिए, ऑर्डर की कम से कम कीमत लागू की जा सकती है:

  1. सबसे पहले, जिन प्रॉडक्ट पर असर पड़ा है उनके लिए, शिपिंग का लेबल [shipping_label] एट्रिब्यूट इस्तेमाल करें.
  2. इसके बाद, शिपिंग की सेटिंग को सेट अप करते समय, उस शिपिंग लेबल के हिसाब से प्रॉडक्ट फ़िल्टर करें.

ऑर्डर की कम से कम कीमत अलग-अलग खरीदारों के लिए अलग-अलग हो सकती है. ऐसा किसी प्रोग्राम में उनकी सदस्यता, उनके पिछले ऑर्डर के समय वगैरह के हिसाब से हो सकता है. ऐसे में, ऑर्डर की वह कम से कम कीमत सबमिट करें जिससे खरीदार अपने ऑर्डर को शिप करवा सकें.

कीमत एट्रिब्यूट को ऑर्डर की कम से कम वैल्यू के साथ सबमिट करने के बारे में ज़्यादा जानें

तीसरे पक्ष के प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करने पर, ऐसा हो सकता है कि इनमें से कुछ निर्देश आप पर लागू न हों. समस्या हल करने और समीक्षा का अनुरोध करने के निर्देशों के बारे में जानने के लिए, तीसरे पक्ष के प्लैटफ़ॉर्म से संपर्क करें. Google के अलावा किसी अन्य प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करने पर सहायता पाने का तरीका जानें.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15980541495257126819
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false