सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन को ऑप्टिमाइज़ करने के बारे में, अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Merchant Center के क्लासिक वर्शन और Merchant Center Next के लिए कस्टम आइकॉन.

इस पेज पर, स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों को ऑप्टिमाइज़ करने के बारे में सामान्य सवालों के जवाब मिलते हैं.

विज्ञापन की परफ़ॉर्मेंस

क्या यह देखा जा सकता है कि उन कैंपेन के लिए, मेरे स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों और शॉपिंग विज्ञापनों की परफ़ॉर्मेंस कैसी है जिनके लिए स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन चालू किए गए हैं?

हां. क्लिक टाइप के हिसाब से, अपने कैंपेन को सेगमेंट किया जा सकता है. सेगमेंट करके, स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों और शॉपिंग विज्ञापनों का परफ़ॉर्मेंस डेटा बांटा जा सकता है. क्लिक टाइप के हिसाब से, सेगमेंट करने के बारे में ज़्यादा जानें. 

मैं डिवाइस के हिसाब से, अपने स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों और शॉपिंग विज्ञापनों की परफ़ॉर्मेंस कैसे देखूं?

इसके लिए, नीचे दिया गया तरीका अपनाएं:
  1. Google Ads में, डाइमेंशन टैब  पर क्लिक करें
  2. डाउनलोड आइकॉन पर क्लिक करें 
  3. अपने हिसाब से रिपोर्ट पाने के लिए, क्लिक टाइप और डिवाइस के आधार पर सेगमेंट करें 

मैं डिवाइस और स्टोर विज़िट के हिसाब से, अपने स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों और शॉपिंग विज्ञापनों की परफ़ॉर्मेंस कैसे देखूं?

पक्का करें कि आप स्टोर विज़िट डेटा देखने की ज़रूरी शर्तों को पूरा करते हैं. इसके बाद, नीचे दिया गया तरीका अपनाएं: 
  1. अपनी Google Ads की रिपोर्ट में, स्टोर विज़िट डेटा को कॉलम के तौर पर जोड़ें 
  2. डाइमेंशन टैब में जाकर, डाउनलोड आइकॉन पर क्लिक करें 
  3. अपने हिसाब से रिपोर्ट पाने के लिए, क्लिक टाइप और डिवाइस के आधार पर डेटा सेगमेंट करें 
ध्यान दें: क्लिक टाइप के हिसाब से मिलने वाले डेटा में स्टोर विज़िट की जानकारी मिलती है. अपनी Google Ads टेबल में सेगमेंट इस्तेमाल करने का तरीका जानें.

शॉपिंग कैंपेन 

क्या मुझे खास तौर पर, स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों के लिए शॉपिंग कैंपेन बनाने की ज़रूरत है?

मैं कैसे पक्का करूं कि मेरी सभी स्थानीय इन्वेंट्री, शॉपिंग कैंपेन में दिख सके?

अपने शॉपिंग कैंपेन में, "सभी प्रॉडक्ट" ग्रुप बनाएं. साथ ही, इस ग्रुप के लिए, हर क्लिक की लागत (सीपीसी) कम रखें, जैसे कि 15 रुपये. प्रॉडक्ट के इस ग्रुप से यह पक्का होता है कि आपके पास पूरी स्थानीय इन्वेंट्री और स्थानीय इंटेंट क्वेरी कवरेज है. प्रॉडक्ट के ग्रुप के साथ, शॉपिंग कैंपेन मैनेज करने का तरीका जानें.

मैं अपने स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों और शॉपिंग विज्ञापनों के लिए, अलग-अलग बजट कैसे तय करूं?

अगर आपको स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों के लिए अलग से बजट तय करना हो, तो हम आपको यह तरीका अपनाने का सुझाव देते हैं:

  1. एक अलग शॉपिंग कैंपेन बनाएं
  2. स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन चालू करें
  3. चैनल के लिए, इन्वेंट्री फ़िल्टर की सेटिंग को स्थानीय पर सेट करें

इस नए कैंपेन में सिर्फ़ स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन दिखेंगे. इससे आप अपने स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन के लिए तय किए गए बजट का इस्तेमाल कर पाएंगे.

मैं अपने स्टोर के आस-पास की जगहों में, ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन कैसे दिखाऊं?

Google Ads में ऐसे दो तरीके हैं जिन्हें अपनाकर स्टोर के आस-पास की जगहों में, विज्ञापन दिखाने की सुविधा को ऑप्टिमाइज़ किया जा सकता है:
  • लोकेशन एक्सटेंशन चालू करना: अपने कैंपेन में, खास जगहों के लिए ये एक्सटेंशन चालू करें. सभी Business Profiles के आस-पास की जगहों के लिए, बोली घटाने या बढ़ाने वाली सेटिंग की पॉज़िटिव वैल्यू इस्तेमाल की जा सकती है.
  • जगह के हिसाब से टारगेटिंग सेट अप करना: कोई जगह चुनें (उदाहरण के लिए, खास तौर पर बनाए गए बाज़ार (डीएमए), शहर, राज्य वगैरह). इसके बाद, टारगेट करने के लिए एक जगह चुनें.

मैं अपने प्रॉडक्ट, उन लोगों को ज़्यादा से ज़्यादा कैसे दिखाऊं जो मोबाइल से खरीदारी करते हैं?

अपने शॉपिंग कैंपेन के लिए, मोबाइल बोली घटाने या बढ़ाने की पॉज़िटिव वैल्यू (+900% तक) सेट करें.

क्या स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन, बोली मैनेज करने वाले तीसरे पक्ष के सिस्टम के साथ काम करते हैं?

स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन, बोली मैनेज करने वाली तीसरे पक्ष की कंपनी के कुछ सिस्टम के साथ काम करते हैं. ज़्यादा जानकारी के लिए, बोली मैनेज करने वाली अपनी कंपनी से बात करें. 

अगर बोली लगाने वाली तीसरे पक्ष की कंपनी, स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन के लिए बोली लगाने की सुविधा नहीं देती है, तो यहां दिया गया तरीका अपनाएं:

  1. एक अलग शॉपिंग कैंपेन बनाएं
  2. स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन चालू करें
  3. चैनल के लिए, इन्वेंट्री फ़िल्टर की सेटिंग को स्थानीय पर सेट करें

इस नए कैंपेन में सिर्फ़ स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन दिखेंगे. इस कैंपेन में मैन्युअल तरीके से बोली लगाने की सुविधा का इस्तेमाल किया जा सकता है.

मैं स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन कैंपेन में, बोली लगाने की सुविधा को कैसे ऑप्टिमाइज़ करूं?

इन सबसे सही तरीकों को अपनाएं:
  • उस पूरे देश को टारगेट करें जहां आप विज्ञापन दिखाना चाहते हैं. साथ ही, अपने हर स्टोर के आस-पास, 15-20 मील के दायरे में बोलियों की संख्या बढ़ाएं. लोकेशन एक्सटेंशन के बारे में ज़्यादा जानें.
  • बोली लगाने की सुविधा को हफ़्ते के सातों दिन, हर समय चालू रखें
  • स्टोर खुले रहने के समय और उन दिनों के दौरान जब स्टोर में ट्रैफ़िक ज़्यादा हो, तब बोलियों की संख्या बढ़ाएं. विज्ञापन शेड्यूलिंग के बारे में ज़्यादा जानें.
  • अपने शॉपिंग कैंपेन के लिए, मोबाइल बोली घटाने या बढ़ाने की पॉज़िटिव वैल्यू (+900% तक) सेट करें. डिवाइस के हिसाब से बोली में बदलाव के बारे में ज़्यादा जानें.

मेरे स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन, मेरे शॉपिंग विज्ञापनों पर किए गए क्लिक का इस्तेमाल न करें, यह पक्का करने का सबसे अच्छा तरीका क्या है?

स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों को, आपके स्टोर लोकेशन पर ट्रैफ़िक लाने के लिए बनाया गया है. हालांकि, शॉपिंग विज्ञापनों को, आपके ऑनलाइन स्टोर पर ट्रैफ़िक और कन्वर्ज़न लाने के लिए बनाया गया है. हमारा सुझाव है कि आप मौजूदा ऑनलाइन शॉपिंग कैंपेन में, स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन की सुविधा चालू करें. इस कार्रवाई की मदद से, Google किसी खरीदार को सबसे अच्छा विज्ञापन फ़ॉर्मैट दिखा सकता है. यह फ़ॉर्मैट, खरीदार की जगह, डिवाइस, और प्रॉडक्ट की उपलब्धता के आधार पर तय होता है. 

अपने कैंपेन के लिए स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन की सुविधा चालू करने पर, ऑनलाइन कन्वर्ज़न की वैल्यू को गिरने से कैसे रोका जा सकता है?

अपने Google संपर्क का इस्तेमाल करके, कैंपेन के लिए रणनीति बनाएं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10740499966967271639
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false