सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

व्यापारी का होस्ट किया गया लोकल स्टोरफ़्रंट

Merchant Center के क्लासिक वर्शन पर लेख के हेडर के लिए पसंद का आइकॉन.

व्यापारी के होस्ट किए गए लोकल स्टोरफ़्रंट पर, सिर्फ़ एक व्यापारी या कंपनी के लोकल स्टोरफ़्रंट की जानकारी दिखती है. जब ग्राहक आपके स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय प्रॉडक्ट लिस्टिंग पर क्लिक करते हैं, तो वे आपकी वेबसाइट पर पहुंच जाते हैं. ग्राहकों को Google के होस्ट किए गए लोकल स्टोरफ़्रंट के बजाय सीधे अपनी वेबसाइट पर ले जाकर, उनकी खरीदारी के पूरे अनुभव को मैनेज और ट्रैक किया जा सकता है.

इस लेख की मदद से, व्यापारी के होस्ट किए गए लोकल स्टोरफ़्रंट के काम करने का तरीका समझा जा सकता है. साथ ही, स्थानीय प्रॉडक्ट के फ़ीड और वेबसाइट के लिए ज़रूरी शर्तों की जानकारी मिलती है.

यह सुविधा लागू करने से जुड़े विकल्प

व्यापारी के होस्ट किए गए लोकल स्टोरफ़्रंट की सुविधा लागू करने के ये दो विकल्प हैं: पूरी सुविधा वाला वर्शन लागू करना और बुनियादी सुविधा वाला वर्शन लागू करना

सुविधा किस तरह की है उपयोगकर्ता अनुभव दिखाया गया शॉपिंग एनोटेशन “देखें कि स्टोर में क्या-क्या है” पर शॉपिंग व्यवहार
पूरी सुविधा वाला वर्शन किसी स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन या मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय लिस्टिंग पर क्लिक करने से, उपयोगकर्ता प्रॉडक्ट के लैंडिंग पेज पर पहुंच जाते हैं. इस पेज पर, उन्हें किसी खास स्टोर में सामान की उपलब्धता के बारे में जानकारी दिखती है. उपयोगकर्ताओं को दूरी का एनोटेशन दिखेगा, जैसे कि “3.5 मील”. इस एनोटेशन से, उस स्टोर की दूरी पता चलती है जहां से वह सामान खरीदा जा सकता है. “देखें कि स्टोर में क्या-क्या है” में किसी स्थानीय प्रॉडक्ट पर क्लिक करने से ग्राहक, Google के होस्ट किए गए लोकल स्टोरफ़्रंट पर पहुंच जाते हैं.
बुनियादी सुविधा वाला वर्शन स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन या मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय लिस्टिंग पर क्लिक करके, ग्राहक प्रॉडक्ट के लैंडिंग पेज पर पहुंच जाएंगे. इस पेज पर ग्राहक किसी खास स्टोर में सामान की उपलब्धता देख सकते हैं. उपयोगकर्ताओं को “स्टोर में जाकर” एनोटेशन दिखेगा. इस एनोटेशन से पता चलता है कि सामान, आस-पास के किसी स्टोर में खरीदने के लिए उपलब्ध है. “देखें कि स्टोर में क्या-क्या है” में किसी स्थानीय प्रॉडक्ट पर क्लिक करने से ग्राहक, Google के होस्ट किए गए लोकल स्टोरफ़्रंट पर पहुंच जाते हैं.
ध्यान दें: Merchant Center में अपने स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों के लिए, लैंडिंग पेज का अनुभव चुना जा सकता है. मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय लिस्टिंग से जुड़ी ज़रूरी शर्तों की समीक्षा कराने के लिए, 'हमसे संपर्क करें' फ़ॉर्म का इस्तेमाल करें.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14509360998022734023
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false